Zero Dep Insurance Kya Hota Hai
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Zero Dep Insurance Kya Hota Hai
Zero Dep Insurance एक Add-On Cover है जिसमें यदि आपकी कार को किसी हादसे में नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी आपको full Claim की सुविधा देती है. इसे सहायक बीमा के तौर पर लिया जाता है, जो गाड़ी के पुराने होने पर भी Insurance Coverage में कटौती होने नहीं देता है.
अगर हादसे में गाड़ी को नुकसान होता है तो बीमा राशि का जितना भी पैसा होता है वह आपको दिया जाता है. इसके लिए पहले से आपके पास सामान्य कार इंश्योरेंस होना चाहिए. तभी आप Zero Dep Insurance ले सकते हैं. इसमें नुकसान पहुंचने पर आपको सिर्फ Compulsory Deductible Amount (CDA) का ही पैसा देना पड़ता है, जोकि 1000 से 2000 रुपये के बीच होता है.
Zero Dep Insurance Apply Kaise Kare
Zero Dep Insurance Apply करने के लिए किसी भी Insurance policy की वेबसाइट पर जाएं, जो Zero Depreciation Car Insurance प्रदान करती हैं. जैसे कि Policybazaar.com, ICICI Lombard. यहाँ पर Insurance Section >>> Apply Now पर Click करें.
इसके बाद अपना Car Number, Model, Fuel Type, Variant, RTO और Registration साल दर्ज करें. यहाँ पर मौजूदा Car Insurance Plans में से कोई भी प्लान चुनें, जो Zero Depreciation Add-on समेत हो.
अब Addons and Accessories Dropdown में से Zero Depreciation को Select करें. इतना करते ही आपका Car Insurance Premium Increase हो जाएगा. इसके बाद Premium Amount Pay करें. Zero Depreciation Car Insurance की तरफ से Policy के Documents Email द्वारा भेज दिए जाते है.
Zero Dep Insurance Ka Claim Process
सबसे पहले Accident के समय अपनी बीमा कंपनी को inform करें. इसके बाद पुलिस में FIR File करके Third-party की Details Collect करें (Third-party Involved है तो). फिर, Insurance Company की वेबसाइट में जाकर Claim Intimation का Form भरें. इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि personal details, policy details, required documents की details इत्यादि.
इसके बाद फॉर्म submit करके Claim Number Receive करें. उसके बाद बीमा कंपनी से Cashless Facility का Approval प्राप्त करें. फिर कंपनी के Network Garage में Car Repair कराकर Repair Bills Submit करें. इसके बाद आपके बिल के आधार पर आपको क्लेम का भुगतान कर दिया जाता है.
Zero Dep Insurance Ke Liye Dastavej
1. Car Registration Certificate (RC)
2. Driving License
3 Policy Document
4. Claim Form
5. FIR (अगर Accident में Third Party Injury या Damage हुआ हो तो)
6. Repair Bills और Payment Receipts
Zero Dep Insurance Kon Apply Kar Sakta Hai
1. आपकी गाड़ी की Age 3 साल से कम होनी चाहिए. क्योंकि 3 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों के लिए, Zero Dep Insurance उपलब्ध नहीं है.
2. Zero Dep Insurance को सामान्य कार इंश्योरेंस के साथ Add-On के तौर पर लेना अनिवार्य है.
3. आपको Zero Dep Insurance के तहत सिर्फ 2 claims करने का right होता है. 2 से अधिक claims पर, Zero Dep Insurance लागू नहीं होता है.
Zero Dep Insurance Ke Charges
Zero Dep Insurance के Charges सामान्य कार इंश्योरेंस से 15% तक महंगा होता है.
Zero Dep Insurance Ke Fayde
1. Zero Dep Insurance में आपको अपनी कार को हुए नुकसान का पूरा Claim Amount मिलता है.
2. इसमें आपको कार के पार्ट्स की Replacement Cost में से कुछ भी extra charge नहीं देना पड़ता है.
3. आपको Rubber, Fiber, Glass, Metal जैसे कार के पार्ट्स का 100% Coverage मिलता है.
4. किसी भी Accidental Damage की परेशानी से बचने में Zero Dep Insurance सहायता करता है.
Zero Dep Insurance Me Gadi Ki Age
Zero Dep Insurance में गाड़ी की Age 3 साल से कम होनी चाहिए.
अगर आपको Zero Dep Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)