Ysense से पैसे कैसे कमाए, वाई सेंस इस्तेमाल कैसे करे, पैसे कैसे निकालें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Ysense Se Paise Kaise Kamaye और Ysence Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके अलावा हम आपको Ysense से पैसे कैसे कमाए की और भी तरकीब बताएँगे. जैसे की: Ysense से सर्वे करके पैसे कमाए, Ysense से Advertisement के पैसे कमाए, Game खेलकर पैसे कमाए, Referral Link से पैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Ysense से पैसे कैसे कमाए पढ़ने से………
Ysense Kya Hai
Y Sense एक ऑनलाइन पैसे कमाने का Platform है जो उपयोगकर्ताओं को अलग अलग विज्ञापन, Survey, ऑफर आदि के माध्यम से पैसे कमाने का मौका प्रदान करती है. Y Sense पहले Clix Sense के नाम से जानी जाती थी.
यह एक PTC (Pay-To-Click) वेबसाइट हुआ करती थी. इसका Target उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर क्लिक करके पैसे कमाने के लिए Incentive देना था. इसके बाद इस प्रोग्राम को Expand करके Survey, Offer, Mini Tasks, Referral इनकम जैसे Additional ऑप्शन को इसमें जोड़ा दिया था.
उपयोगकर्ता Ysense के माध्यम से दिए गए कार्यों को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. यह एक सामान्य तरीके से ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया है. इस वेबसाइट पर Membership फ्री होती है और आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी सैलरी को Pay Pal, Skrill या अन्य विकल्पों के माध्यम से निकाल सकते हैं.
Ysense Se Paise Kaise Kamaye
Ysense से पैसे कमाना बहुत आसान है. इसके लिए हमने निचे कई सारे अन्य तरीके विस्तार में बताये हैं
1. Survey से पैसे कमाए
Ysense आपको अपने Survey को भरने के लिए भुगतान करता है. Survey लेने के लिए आपको General और Social Knowledge और अन्य विषयों पर उत्तर देने की आवश्यकता होगी. Survey के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर साइन इन करना होगा.
2. Advertisement से पैसे कमाए
आप Ysense में विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको विज्ञापनों को देखने और उन्हें खत्म करने के लिए Timer का ध्यान रखना होता है.
3. गेम खेलकर पैसे कमाए
Ysense आपको अलग अलग ऑनलाइन गेम खेलने का भी मौका देता है. आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इन खेलों को खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
4. रेफरल लिंक से दोस्तों को इंवाइट करके
आप Ysense का रेफरल लिंक अपने दोस्तों और परिवार से शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं. Referral Program से Profit कमाए और अपने दोस्तों को Ysense पर रेफर करके बोनस प्राप्त करें.
5. दिए गए ऑफर Complete करके
साइट पर ऑफर भी होते हैं जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं. आप विभिन्न Offers जैसे अपने Sharing Ideas, अपने व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना, ईमेल या साइट पर खरीदारी करना और अन्य टास्क पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफर वाले वेबसाइट पर जाकर उनकी शर्तों को पूरा करना होगा
Ysense Kaise Istemaal Kare
Y Sense के Website पर जाएं और अपना नाम, ईमेल, पासवर्ड और अन्य जानकारी प्रदान करके अकाउंट बनाएं. अपने Profile को सेट करें, आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर, आयु आदि को सही ढंग से भरना होगा.
अपने Dashboard पर जाएं और उपलब्ध Surveys में से किसी एक को चुनें. Survey को पूरा करने के लिए आपको अपने आइडियाज और अन्य जानकारी को शेयर करने की आवश्यकता होगी.
आप विभिन्न ऑफर भी पूरा कर सकते हैं जैसे Sharing Ideas, व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना, ईमेल या साइट पर खरीदारी करना और अन्य Task को पूरा कर सकते हैं. Y Sense का Referral Program से अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े लोगों को साइट पर Invite करे पैसे कमा सकते हैं.
Ysense Se Paise Kaise Nikale
1. सबसे पहले, आपको अपने Y Sense अकाउंट में लॉग इन करना होगा. अपने Dashboard पर जाएं और वहाँ Cash out विकल्प का चयन करें.
2. आपको दिए गए Payment Options में किसी एक को चुनना होगा. Y Sense विकल्पों के लिए मिनिमम Cash Withdrawal अमाउंट की Limit होती है.
3. अपने भुगतान विकल्प के अनुसार Withdrawal Amount भरें और Cash out बटन पर क्लिक करें. आपको अपने Withdrawal Application की स्थिति अपने अकाउंट में देख सकते हैं.
4. आपका कुछ दिनों में Processed होगा और आपके द्वारा चयनित विकल्प के अनुसार आपके बैंक खाते, Pay Pal खाते या अन्य विकल्पों में आपके खाते में पैसे आएंगे.
Ysense Se Kitna Kama Sakte Hai
Y Sense से आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Online Survey, Offer, Testing और Referrals अदि.
Y Sense की मदद से आप 16% की Extra कमाई कर सकते हैं और आप रोजाना कुछ डॉलर से लेकर कुछ सैकड़ डॉलर तक कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Ysense Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)