Winzo से पैसे कैसे कमाए, विंजो एप्प इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Online Games खेलकर पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Winzo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Winzo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Winzo App क्या है, Winzo App Download कैसे करें, क्या Winzo App Safe है इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें…..

तो चलिए शुरू करते हैं Article Winzo Se Paise Kaise Kamaye और Winzo App Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से….

Winzo App Kya Hai

WinZo App एक Game Platform है. जिसपर लोग गेम खेल कर पैसा भी कमा सकते है. WinZo पर आप कई प्रकार के Game को खेल सकते है. आपको Winzo में Cricket, Ludo जैसे 100+ से ज्यादा Game मिल जायेंगे जिन्हें खेल कर आप इससे पैसे जीत सकते है. आप इसपर Games को खेलकर WinZo App से Paytm Cash भी कमा सकते हैं.

WinZo App के Contest में भाग लेकर आप Best Fantasy Game भी खेल सकते हैं. अगर आप Lucky होते है तो आप एक दिन में लाखों रूपये भी कमा सकते हैं. WinZo App से जो पैसे आप कमाते है उन्हें बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं. इसके अलावा आप पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Paytm और UPI का Option भी यूज़ कर सकते है.

Winzo Se Paise Kaise Kamaye

Winzo App से पैसे कमाने के Top 6 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Winzo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Game खेलकर पैसा कमाए

पहले WinZo पर Sign up करे जहाँ आप Space Warrior,  Memory Mania, Fruit Samurai, Cricket, Carom, Free Fire, Knife Up, Crazy Quiz, Bubble Shooter आदि गेम खेल के पैसे कमा सकते है.

2. Free Fire Tournament खेलकर

WinZo में आप Free Fire के टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर कर सकते है. जहाँ  Tournament के लिए Register करते समय उसका Room ID बताया जाता है. जिसके बाद आप अपने Free Fire Game को खोलकर उसमे वो Room ID डालकर उस Tournament को फ्मेंरी फायर में ज्वाइन कर सकते है.

उस टूर्नामेंट में आप जितना ज्यादा Kill करेंगे उतना ही आपको Kill के पैसे मिलेंगे.

3. Spin to Win से कमाए

WinZo App में आपको Spin to Win का Wheel मिलता है. जिसे आप घूमते है तो आपको बदले में पैसे मिलते है. Spin to Win को खेलने में आपको 2 रूपए से 1000 रुपए तक का Win प्राइस मिल सकता है. इसकी सबसे अच्छी बात आप इसे रोज Spin कर सकते है.

4. WinZo App Refer से कमाई करे

WinZo App को Refer करने के लिए Refer की Link बनाना है जिसे आप किसी व्यक्ति को शेयर करते है और वो Link से Win Zo App को Download करता है तो आपको 100 रुपए की कमाई होती है.

इस तरह आप महीने में 15 लोगों को WinZo App Download करते है तो आप 1500 रुपए कमा लेंगे. इसमें आपको पैसे लेने के लिए कम से कम 25 लोगों से App को Download करवाना होगा.

5. WinZo के World War को खेले और कमाए

World War को खेलने के लिए Wallet में आपको 2 रुपए कम से कम रखने होंगे. फिर आप इसमें Team बनाकर  दोस्तों को गेम जोइन करवा सकते है. टीम बन्ने के बाद एक Toss करवाया जाता है. जिसके बाद Card को चुनना होता है.

इसी कार्ड से आपकी टीम सेलेक्ट होती है. इस गेम का एक फायदा है की अगर आप Game बढ़िया नहीं खेल पाए तो भी आपकी टीम के द्वारा गेम जितने पर आपको भी कुछ पैसे मिलते है.

6. Daily Puzzle में कमाए

इसके एक Puzzle गेम को खेलने के लिए आपको Puzzle को Solve करना होता है. Puzzle को Solve करके जीतने वाले को 250 से लेकर 700 रुपये Winner Price मिलती है. साथ ही इसको ज्वाइन करने की फीस भी लगती है.

Winzo App Download Kaise Kare

Winzo App को Download करने के लिए आप winzogames.com/hi-in वेबसाइट पर जाये. यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे डायरेक्ट डाउनलोड और SMS लिंक से डाउनलोड. SMS लिंक से डाउनलोड करने एक लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना है. इसके बाद App Link Sms बटन पर क्लिक करना है.

इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आयेगा जिस पर क्लिक कर के आप App को डाउनलोड कर सकते है. Direct डाउनलोड करने के लिए आप सबसे निचे जाएँ और ऐप डाउनलोड करे आप्शन पर क्लिक करे और आपके मोबाइल में App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप इसे Install कर सकते हैं.

Winzo App Istemaal Kaise Kare

1. WinZo की वेबसाइट से App को डाउनलोड करने के बाद Install करें.

2. अब एप्प को खोले और उस पर अपना Account बनाये.

3. अपनी Details डाले और Register बटन दबाये.

4. अब अपने Wallet में 50 रूपए Add करें.

5. किसी Tournament या गेम को ज्वाइन करें और खेलना शुरू करें.

6. अगर आप इस Tournament में वह Game जीतते हैं तो आपको इसके पैसे मिलते हैं, अन्यथा आप आपके पैसे हार भी सकते हैं. 

Note: ध्यान रखें यह एक Online Gaming Platform है. इसे Gambaling इत्यादि की तरह पैसे कमाने के लिए ना इस्तेमाल करें क्यूंकि गैम्बलिंग करना कई जगहों पर कानूनी जुर्म है. 

Winzo App Se Paise Kaise Nikale

Winzo App में आप जितना पैसे कमा लेते है वो Winzo Wallet में आ जाते हैं. Winzo से पैसे निकालने के आप्शन आपको Wallet में मिल जाते है. इसके लिए आपको Withdraw पर जाना है और Paytm, UPI, या बैंक अकाउंट आदि में से किसी एक आप्शन को चुनना है.

इसके बाद आपको अपना Paytm Number, UPI ID डालनी है और Withdraw बटन पर क्लिक करना है. ठीक ऐसे ही आपको Bank Account Name, Bank Account Number, IFSC Code आदि की Details आदि डालकर Withdraw बटन दबाना है.

इन तरीकों की मदद से आप बिना किसी परेशानी के विंजो से पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है.

Kya Winzo App Safe Hai

Winzo App भी All India Gaming Federation (AIGF) का एक मेम्बर है. जो की सुरक्षित सोशल गमेंग प्लेटफार्म की जाँच करते है. इस कारण से इसे सेफ कहा जा सकता है. चुकी इसमें गेम खलने के पैसे लगते है तो सोच समझ कर ही पैसे लगाये तथा इस App का इस्तेमाल करें.

अगर आपको हमारी पोस्ट Winzo Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *