Voice Artist कैसे बने, वॉइस आर्टिस्ट के लिए Qualification, Fees, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Voice Artist Kaise Bane और Voice Artist Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Voice Artist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Voice Artist का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Voice Artist कैसे बने पढ़ने से…….

Voice Artist Kya Hota Hai

Voice Over का काम करने वाला व्यक्ति Voice आर्टिस्ट होता है. इसका काम फिल्मो, कार्टून शो, विज्ञापन इत्यदि में अपनी आवाज देने का होता है. Voice आर्टिस्ट की आवाज ही उनकी पहचान होती है. यह टीवी, रेडियो कमर्शियल्स, इ-लर्निंग प्रोजेक्ट्स इत्यादि जगहों पर काम करते हैं.

Voice Artist अपनी Voice के द्वारा ही पैसा और नाम कमाते हैं. इस Profession के अंतर्गत Narration, Commercial, Audio Book, Video Games/ Interaction, E-Learning, Announcing, Promo, Animation, Corporate इत्यदि कई Category शामिल है.

Voice Artist Kaise Bane

Voice आर्टिस्ट बनने के लिए किसी Specific Qualification की जरुरत नहीं होती है. यदि आपको लगता है, की आपके पास भी एक Impressive/ Unique Voice है या आप किसी की भी Dubbing आसानी से कर सकते हैं, तो आप भी एक Voice आर्टिस्ट बन सकते है.

इसके लिए आप किसी Voice Over संस्था में Voice Over Artist के लिए Apply कर सकते हैं. इस संस्थान में आपको ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद आप एक Voice आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं.

Voice Actor Ke Liye Qualifications

Voice ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप इस क्षेत्र ने अपना अच्छा करियर बनाना चाहते है, तो आपको कम से कम बारहवीं या ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

इसके अलावा अच्छी आवाज, बोलने का तरीके जैसे गुण होने चाहिए, क्योकि इस क्षेत्र में सारा खेल आवाज का है. अगर आपकी आवाज ही सही नहीं है, तो फिर इस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए आसान नहीं होगा.

उसके बाद आप अपनी क्षमता के आधार पर Voice Over Artist या डबिंग आर्टिस्ट से संबंधित शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कोर्स कर सकते है.

एक अच्छे Voice Over Artist के अंदर मॉडुलेशन, शब्दों का उच्चारण और दो से तीन भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.  Language पर पकड़ होने के साथ-साथ उसका Pronunciation (उच्चारण) भी अच्छा होना चाहिए.

Voice Artist Ka Course

  • Voice Master Voiceover Course
  • Voice Over Acting: Instruction in Commercials Animation and More
  • Voice-Over Training: Record and Edit Voice Overs Like a Pro
  • Voice Acting Master Class for Audiobooks, Games & Animations
  • Comprehensive Voice-Over Training Diploma-Online
  • Foundations of Voice-Over: Online
  • The Complete Voice Acting & Voice Overs
  • Acting for Voice-Overs: Online
  • Business for Voice-Overs: Online
  • Voice-Over Fundamentals: Online
  • Beginner’s Guide to Working as A Voice Artist
  • Voice-Over for Video and Animation.
  • Online Voiceover Training
  • Online Voice Training
Voice Artist Ki Course Fees

Voice आर्टिस्ट के लिए 3 Month की कोर्स फीस 30,700 रूपये से 40,000 रूपये तक हो सकती है.

Voice Artist Ki Salary

एक Voice Over आर्टिस्ट की सैलरी Fresher Candidate के तौर पर Fix नही होती है. Candidate किसी Reputed Company से जुड़कर प्रतिमाह सैलरी प्राप्त कर सकता हैं.

Voice Over Artist की सैलरी Experience और Skills पर 17,363 रूपये से 25,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. Voice Over Artist अच्छी सैलरी के साथ-साथ नाम भी कमाता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Voice Artist कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *