Travel Insurance Kya Hota Hai
Travel Insurance Kya Hota Hai
ट्रेवल इंश्योरेंस एक बीमा पालिसी है जो आपको देश- विदेश घूमने के दौरान होने वाले नुकसान के लिए बदले मुआवजे की सुविधा देती है. जैसे कि दुर्घटना, सामान चोरी होना, मौत, ट्रैवल में देरी होने की स्थिति में नुकसान इत्यादि. इसमें बीमा कंपनी विदेश यात्रा के लिए आपको अलग-अलग Insurance प्लान ऑफर करती हैं.
यह इंश्योरेंस Traveling के दौरान आपको और आपके परिवार को यात्रा के समय होने वाली दुर्घटनाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा देता है. इसमें आपके द्वारा चुनी गई Policy के आधार पर यात्रा के दौरान निश्चित तौर पर सारी सुविधाएं दी जाती है.
आप Travel Insurance के तहत Student Travel, Domestic Travel, Family Travel, Senior Citizen Travel, Group Travel इत्यादि Insurance ले सकते हैं.
Travel Insurance Ke Fayde
1. ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान होने वाले सभी तरह के जोखिम को Cover करता है.
2. यह यात्रा के समय आपके सामान एवं दस्तावेज चोरी होने, सफर के दौरान दुर्घटना, यात्रा में देरी, Ticket Cancellation इत्यादि स्थितियों में आर्थिक सुरक्षा देता है.
3. इसमें Travel Insurance का प्रीमियम आपके चुने गए Plan के आधार पर निश्चित किया जाता है. जैसे कि आपकी ट्रिप का समय, Single एवं Multi Trip Plan, स्टूडेंट्स इत्यादि.
4. Travel Insurance में आप अपनी यात्रा या छुट्टियों के हिसाब से Insurance प्लान में Extra Cover जोड़ सकते है.
5. यात्रा के दौरान यदि आपके घर पर चोरी होती है, तो चोरी हुए सामान की भरपाई का खर्चा आपकी पॉलिसी में कवर किया जाता है.
6. विदेश यात्रा के समय अगर आपके डॉक्यूमेंट चोरी, Plane Hijack, Health Issue इत्यादि होता है तो आप इंश्योरेंस क्लेम करके लाभ उठा सकते है.
Travel Insurance Ke Liye Documents
1. Policy Document
2. Identity और Address Proof
3. Trip Ticket
4. Ticket Cancellation (जरूरी हो तो)
5. Airport संबंधी संपर्क
6. Travel Document: Passport, Visa
7. Hospital Bill Document और Bank Statement
Travel Insurance Ke Liye Apply Kaise Kare
सबसे पहले एक Travel Plan चुनें, इसमें आप यात्रा का प्रकार, समय, स्थान और आपकी आवश्यकताओं के आधार पर अन्य योजनाएं शामिल कर सकते है. Travel Plan बनाने के बाद किसी भी इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहाँ पर Insurance Section>>> Travel Insurance के Option पर Click करें.
अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें, जैसे कि Personal Information, Travel Details, Passport, Visa इत्यादि. इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. फिर प्रीमियम का भुगतान करें. प्रीमियम भुगतान करने के बाद Policy और Travel Insurance से संबंधित दस्तावेज़ प्राप्त करें.
नोट: इसके अलावा आप Insurance Agent या इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच जाकर भी Travel Insurance के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Travel Insurance Ke Liye Age Limit
Travel Insurance के लिए आपकी उम्र 60 साल से 80 साल होनी चाहिए. यात्रा बीमा की पॉलिसी के लिए Age Limit, बीमा कंपनियों के अनुसार अलग अलग हो सकती है.
अगर आपको Travel Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)