PayTM से Loan कैसे लें, पेटीएम से लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी PayTM Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे PayTM Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको PayTM Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: PayTM Loan Ki Eligibility, PayTM Loan Apply Kaise Kare, PayTM Se Loan Payment Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

PayTM Se Loan Kaise Le

PayTM से लोन लेने के लिए सबसे पहले PayTM App को अपने मोबाइल में Download करें. इसके बाद ऐप को Open करें. अब Account Create करने के लिए Login >>> Create a New Account पर Click करें. इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर >>> Proceed >>> OTP Verify करें.

OTP डालने के बाद आवश्यक जानकारी भरकर प्रोफाइल Complete करें. जैसे कि आपका First Name, Last Name, Date of Birth इत्यादि. जानकारी भरकर Confirm Button पर Tap करें.

अकाउंट बनाने के बाद Home Page में उपलब्ध Financial Services के Section पर जाएं. इसके बाद Personal Loan Option >>> Apply Now Button पर Click करें.

यहाँ पर अपनी Personal Details, PAN Number, Mobile Number, Email Id, Income, Bank Account Details इत्यादि Enter करें. उसके बाद Required Documents को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें.

अब Loan Agreement को Read करके Accept करें. फिर OTP के माध्यम से अपनी Identity को Verify करें.

OTP Verify होते ही Loan Amount आपके PayTM Volte में भेज दिया जाता है.

PayTM Loan Ki Eligibility

1. PayTM लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल होनी चाहिए.

2. आपका Salaried या Self-Employed होना जरूरी है.

3. Credit Score 600 + से अधिक होना चाहिए.

4. आपका Debt-To-Income Ratio 50% से कम होना चाहिए.

5. लोन के लिए आपका Indian Citizen होना जरूरी है.

PayTM Loan Apply Kaise Kare

1. PayTM Loan Apply करने के लिए सबसे पहले PayTM App को Open करें.

2. अब User ID और Password की मदद से ऐप में Login करें.

3. फिर ऐप में उपलब्ध Financial Services Tab >>> Personal Loan Icon पर Click करें.

4. यहाँ पर फॉर्म ओपन होगा, इसमें अपनी Personal Details, Loan Details, Income इत्यादि Fill करें.

5. उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें.

6. इसके बाद Documents Verification का Wait करें.

7. Document Verify होते ही Loan अमाउंट आपके Wallet में Transfer कर दिया जाता है.

8. आप इसे कभी भी अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं.

PayTM Se Loan Payment Kaise Kare

PayTM से Loan payment करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस को Maintain करके रखें. क्योंकि लोन Repayment Auto Deduct होता है, जो बैंक द्वारा तय किए गए समय और दिन के अनुसार काट लिया जाता है.

PayTM Loan Deta Hai Kya

हां, PayTM Loan देता है. PayTM अपने NBFC Partners के साथ मिलकर Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है. आप PayTM App के माध्यम से ₹10,000 से ₹3 लाख तक का Loan ले सकते हैं.

PayTM Loan Ka Interest Kitna Hai

PayTM Loan का Interest Rate 1.66% per Month से शुरू होता है.

PayTM Se Loan Lene Ka Tarika

PayTM से लोन लेने का तरीका इस Article में बताया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ें.

PayTM Loan Me Interest Rate

PayTM Loan में Interest Rate 1.66% प्रति माह से शुरू होता है.

PayTM Loan Ka Customer Care Number

PayTM Loan का Customer Care Number 0120-38883888/ 0120-4456-456.

अगर आपको PayTM Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *