Sikka App से पैसे कैसे कमाए, सिक्का एप्प इस्तेमाल कैसे करें,2024
अगर आप भी Part Time में कुछ Surveys जैसे Task करके पैसे कमाने की जानकारी ढूंढ रहे रहें तो आप सही जगह हैं. अहं हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बातएंगे Sikka अप्प्स पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Sikka App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Sikka App क्या है, Sikka App Download कैसे करे, Sikka App से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Sikka App Se Paise Kaise Kamaye और Sikka App Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से….
Sikka App Kya Hai
सिक्का App एक Online पैसे कमाने वाला ऐप है. इस एप्लीकेशन में तरह-तरह के ऑनलाइन Survey और Task दिए जाते हैं जिनको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं. इस App को टास्क और Online Survey के लिए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन पर आपको विभिन्न प्रकार के Survey रोजाना देखने को मिल जाते हैं. इसके माध्यम से आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं.
सीक्का ऐप एक Indian Application है और इस एप्लीकेशन को पैसे कमाने के लिए इंडिया की एक कंपनी ने बनाया है. इसमें आपको Sikka App Download और Sign Up, Refer and Earn, Spin & Win, गेम खेलकर आदि तरीको से पैसे कमाने का विकल्प मिलता है.
इस ऐप का उपयोग करना सुरक्षित और आसान है. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है.
Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
Sikka App से पैसे कमाने के Top 5 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Sikka App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. App में दिए जाने वाले Task को कंप्लीट करके पैसे कमाए
इस आप में आपको समय-समय पर Online Tasks दिए जाते हैं. जैसे कि एप्लीकेशन डाउनलोड करें. यदि आप एप्लीकेशन डाउनलोड करने के टास्क को पूरा करते हैं तो आपको इसके बदले में 50 Point दिए जाते हैं.
Application Download करने के अलावा इसमें आपको Website पर Visit करने पर पॉइंट दिए जाते है. यदि आप किसी वेबसाइट पर 2 Minute के लिए भी Visit करते हैं तो आपको इसके लिए 100 Point मिलते हैं. इस तरीके से आप दिए गए Task को पूरा करके ज्यादा से ज्यादा पॉइंट कमा सकते हैं और उन्हें रुपए में Convert भी कर सकते हैं.
ध्यान रहें: अगर आपको इसमें किसी App को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, तो वह एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध नहीं होना चाहिए.
2. Spin & Win से पैसे कमाए
Sikka App में Spin and Win करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है. अगर आपको स्पिन गेम खेलना आता है तो आप यहां पर Game खेलकर पैसे कमा सकते है.
स्पिन एंड विन Game खेलना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको App ओपन करके Spin & Win के ऑप्शन पर Click करना होता है. इसके बाद Start Game पर क्लिक करना होता है. जैसे ही आप स्टार्ट गेम पर Click करते है तो आपके मोबाइल App की स्क्रीन पर पर गेम शुरू हो जाता है.
इसके बाद जितने पॉइंट में Spin गेम रुकता है तो उसके हिसाब से आपको पॉइंट दिए जाते हैं. इसकी मदद से आप 10 Points से लेकर 1000 Points Earn कर सकते हैं.
3. Refer and Earn के द्वारा पैसे कमाए
Sikka App में आपको Earning के लिए Refer and Earn का Option दिया जाता है. Sikka App को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रेफर करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Sikka App में Login करके नीचे Refer ऑप्शन पर कि्लक करना होता है जिसके बाद आपको यहाँ आपका Referral Code देखने को मिल जाता है.
आप यह Code, Refer a Friend Now के ऑप्शन पर Click करके आपके सभी Social Media Platform पर Share कर सकते हैं. Sikka App में आपको पहले तीन Refer पर 10% कमीशन मिलता है.
यहाँ आपको रेफर करने के बदले बहुत सारे Point दिए जाते है. यदि आप इस App को 20 लोगों में रेफर करते हैं तो आपको 100 पॉइंट्स दिए जाते हैं. आप इन Points को रुपए में Convert कर सकते है
4. गेम खेलकर Sikka App से पैसे कमाए
Sikka App के अंदर आपको कई सारे गेम खेलने की सुविधा मिलती है. आप इस App पर दिए गए किसी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का विकल्प भी दिया जाता है. जिसमें आप Power Twist, Enchanted Waters, Candy Fiesta, Play Quiz आदि जैसे गेम खेलकर ढेर सारे पैसे और रिवार्ड्स Coins जीत सकते है.
यहाँ आपको Snakes & Ladders Game, Ludo Game, Car Game इत्यादि खेलने के लिए मिल जाते हैं. यदि आप इसमें कोई Game जीत जाते हैं, तो आपको इसके बदले में 500 Point दिए जाते हैं. आप Earn किए गए पॉइंट को आप एप्लीकेशन Wallet में ऐड कर सकते हैं.
इसमें आप Unlimited गेम भी खेलकर Points इकठ्ठा कर सकते हैं. यह गेम खेलकर पैसा कमाना बहुत ही आसान तरीका है, क्योंकि यहाँ पर आपको सिंपल गेम भी मिल जाते है, जिन्हें आप आसानी से खेल सकते हैं.
5. App Download करके पैसे कमाए
जब आप Sikka App में Account बनाकर Login हो जाते है तो आपको यहाँ पर बहुत सी App दिखाई देती है जिसको आप Download करके पैसा कमा सकते है. इसके लिए बस आपको इन Apps पर Click करना है. फिर यह आपको Download करने को कहेगा तो आपको इसे डाउनलोड कर लेना है.
इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इस App को Use करना होता है जिसके लिए आपको Points दिए जाते हैं.
Sikka App Download Kaise Kare
- सबसे पहले अपने Android फ़ोन में Google Play Store खोलें.
- सर्च बार में Sikka App लिखकर Search करें.
- अब List में सिक्का App का चयन करें और Install बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद यह ऑटोमेटिकली आपके Phone में Download हो जाएगा.
इसके अलावा आप सीधे Sikka App की वेबसाइट पर जाकर भी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
Sikka App Istemaal Kaise Kare
Sikka App का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर इस एप्लीकेशन को ओपन करना है. Open करने के बाद आप इसके Home Page पर आ जाएंगे. होम पेज पर आने के बाद आपको बहुत सारे Option मिल जाएंगे, जैसे Spin & Win, Refer और New Task.
Offers के अनुसार आपको विभिन्न टास्क जैसे Install Apps करने, Survey पूरा करने, Video देखने और Advertisement देखने के लिए कहा जाता है. जब आप किसी एक Task को पूरा करते हैं, तो आपको उसके लिए Points दिए जाते हैं जिन्हें आप रूपये में Convert कर सकते हैं.
यहाँ आपको Snakes & Ladders Game, Ludo Game, Car Game इत्यादि Game खेलने के लिए मिल जाते हैं. यदि आप इसमें कोई Game जीत जाते हैं, तो आपको इसके बदले में 500 Point दिए जाते हैं. आप Earn किए गए पॉइंट को आप एप्लीकेशन Wallet में ऐड कर सकते हैं. इसमें आप Unlimited गेम भी खेल सकते है
Sikka App Se Kitna Kama Sakte Hain
Sikka App में 100 Coin – ₹10 के बराबर होते हैं. अगर आपके Sikka App में 1 हजार Coin जमा हो जाते है तो आपको उस Coin के कुल ₹100 मिलते हैं. Sikka App में आप अपने समय के अनुसार और आपके द्वारा पूरे किए गए Tasks के अनुसार पैसे कमा सकते हैं.
जितना अधिक आप अपने समय का उपयोग करते हैं और ज्यादा Task पूरा करते हैं, उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Sikka App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)