Property Dealer कैसे बने, प्रॉपर्टी डीलर के कार्य, योग्यता, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Property Dealer Kaise Bane और Property Dealer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Property Dealer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Property Dealer का Exam, Property Dealer के कार्य, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Property Dealer कैसे बने पढ़ने से…..

Property Dealer Kya Hota Hai

मकान, दुकान, जमीन इत्यादि की बिक्री करने अथवा किराए पर उठाने में एक Mediator का काम करने वाला व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर कहलाता है. प्रॉपर्टी डीलर एक Real State एजेंट होता है, जो Real State लेनदेन के लिए खरीदारों और विक्रताओं को आपस में जोड़े रखने का काम करता है.

यह एक तरह से प्रॉपर्टी ओनर और खरीदार के बीच Deal पक्की करने का काम करता है. इसका काम दोनों पार्टियों को आपस में मिलाकर डील करवाने का होता है. प्रत्येक डील Final करवाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को Deal का कुछ कमीशन मिलता है.

Property Dealer Kaise Bane

प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए सबसे पहले अपनी Intermediate तक की पढ़ाई पूरी करना होता है. इसके बाद आप अपने नजदीक Real State Business कंपनी या डीलर के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं. रियल स्टेट कम्पनी/ डीलर के साथ कम से कम आपको 6 महीना से लेकर 1 साल तक आपको कार्य करना होगा. इतने कार्य अनुभव के बाद आप एक प्रॉपर्टी डीलर बन सकते हैं.

इसके साथ ही आप 1 साल कार्य अनुभव के बाद आप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर सकते हैं. स्वयं का काम शुरू करने के लिए आपको अपने राज्य की Real Estate Regulatory Authority (RERA) में रजिस्टर होना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने State की RERA Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है.

प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन या फिर किसी Higher Qualification की जरूरत नही है, केवल कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद आप प्रॉपर्टी डीलर बन सकते हैं.

Property Dealer Ka Kam Kaise Kare

प्रॉपर्टी डीलर का काम करने के लिए सबसे पहले रियल एस्टेट बिज़नेस का जिनता हो सके अनुभव प्राप्त करें.

ध्यान रहें Real Estate Regulation and Development Act के तहत एक Property Dealer के रूप में काम शुरू करने के लिए Registration Certificate/ License होना अनिवार्य है. इसके बाद किसी अनुभवी प्रॉपर्टी डीलर के साथ आप अपना काम शुरू कर सकते हैं.

इसके बाद देखे की आपके ग्राहक यदि बढ़ रहें है, तो आप अपने अनुसार अच्छी जगह जैसे Market के आसपास शुरू कर सकते हैं.

जब आप Property को किराए पर डील करते है, तो आपको 2 महीने का किराया कमीशन के तौर पर मिलता है. इसके साथ ही आपके Property की जितनी महंगी Deal होती है उसका Double Commission आपके हिस्से बनता है.

Property Dealer Ke Liye Yogyata

  • आपका 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • आपको Real Estate Business के क्षेत्र में कम से कम 6 माह से 1 साल तक का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • व्यक्ति Real Estate Regulatory Authority (RERA) से Register होना चाहिए.
Property Dealer Ki Salary

प्रॉपर्टी डीलर की सैलरी उसके कार्य अनुभव के अनुसार 1 लाख से 10.8 लाख रूपये सालाना तक हो सकती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Property Dealer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *