Pre Approved Loan क्या है, प्री अप्रूवड लोन की योग्यता, EMI,2024
क्या आप भी Pre Approved Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Pre Approved Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Pre Approved Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Pre Approved Loan Ki Eligibility, Pre Approved Loan Ke Liye Documents, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Pre Approved Loan Kya Hai
Pre Approved Loan वह लोन है जिसे बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्रदान करता हैं जिनकी Credit History अच्छी होती है. इसमें किसी तरह Security की ज़रूरत नहीं होती है. आप Online Mode में App या Website के माध्यम से Pre Approved Loan के लिए Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको Branch Visit करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
इसमें Bank पहले से ही आपकी Eligibility को Check करके, इसके बारे में आपको जानकारी देता है.
Pre Approved Loan Ki Eligibility
1. Pre Approved लोन के लिए आपका Credit Score 700 + से ज्यादा होना चाहिए.
2. पहले कभी आपका कोई Loan Default नहीं होना चाहिए.
3. लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
4. आपकी Monthly Income कम से कम ₹25,000 होना चाहिए.
5. Employment Status (salaried या Self-Employed) होना जरूरी है.
Pre Approved Loan Ke Liye Documents
1. Identity Proof: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ Voter ID Card/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
2. Age Proof
3. Address Proof
4. Income Proof: Employed के लिए: फॉर्म 16/ Pay Slip/ ITR एवं Self Employed: ITR/ Balance Sheet/ Profit and Loss Account Statement.
Pre Approved Loan Without Documents Kaise Apply Kare
Pre Approved Loan के लिए सबसे पहले अपने बैंक या फाइनेंस कंपनी की Official Website पर जाए. यहाँ पर Loan Section>>> Pre Approved Loan पर Click करें. अब उपलब्ध फॉर्म में अपनी Personal Details जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, लोन की राशि, पैन कार्ड इत्यादि की जानकारी दें.
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को Submit कर दें. उसके बाद आपके Documents का Verification किया जाता है. लोन Approve होने के बाद लोन राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है.
Pre Approved Loan Ka Matlab
Pre Approved Loan का मतलब Bank ने आपको पहले से ही Loan के लिए Eligible माना है. साथ ही इस लोन के लिए आपको किसी भी Security की ज़रूरत नहीं है. इसमें Bank आपको Loan Amount, Interest Rate, Tenure, Emi आदि की जानकारी देता है.
Pre Approved Loan Ki EMI Limit
Pre Approved Loan में, Bank पहले से ही आपको Loan Limit, Interest Rate, Tenure, Emi आदि की जानकारी देता है. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार Accept या Reject कर सकते हैं.
Pre Approved Loan Ka Byajdar
Tata Capital: | 10.99% प्रतिवर्ष |
IIFL Finance: | 24% प्रतिवर्ष |
ICICI Bank: | 10.25% से 21% प्रतिवर्ष |
State Bank of India: | 9.60% से 13.85% प्रतिवर्ष |
HDFC Bank: | 10.25% से 21% प्रतिवर्ष |
Axis Bank: | 10.25% से 24% प्रतिवर्ष |
बैंक अपने ऐसे कस्टमर्स को Pre Approved लोन देता है जिनके Credit Score और Income सोर्स के बारे में वह जानता है.
अगर आपको Pre Approved Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)