PhonePe से पैसे कैसे कमाए, फोनपे से पैसे कैसे नकाले, कितना भेज सकते हैं,2024
आज कल Online Transactions करके हर कोई Cashback का बेहद लुफ्त उठा रहा है. ऐसे में अगर आप इन Platforms का इस्तेमाल करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे PhonePe से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको PhonePe से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे: जैसे की: PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले, PhonePe से पैसे कैसे भेजे, PhonePe से पैसे भेजने के तरीके इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article PhonePe Se Paise Kaise Kamaye और PhonePe Se Paise Kaise Nikale पढ़ने से……
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye
PhonePe से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं PhonePe से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. App को Refer करके पैसे कमाए
PhonePe में आप Refer & Earn ऑफर के जरिए कम से कम 500 रुपए तक कमा सकते हैं. इसमें आप अपने रेफलर कोड को अपने दोस्त के पास भेजना होता है. इसके लिए आप Whatsapp, Telegram, E-Mail या किसी भी सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से भेज सकते हैं.
इसके बाद आपका दोस्त जब इस लिंक से PhonePe App डाउनलोड करके UPI के माध्यम से कोई भी Transaction करता है तो आपको 100 रुपए का Cashback दिया जाता है. आप अपने कम से कम पांच दोस्तों को रेफर करके 500 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
आप इसे ज्यादा रेफेर करके और भी पैसे कमा सकते हैं.
2. Cashback के द्वारा पैसे कमाए
PhonePe में आपको कई तरह के पेमेंट पर कैशबैक मिलता है. जैसे की:
- Mobile Recharge करने पर.
- बिजली का Bill Payment करने पर
- टिकट बुक करने पर
- DTH का Recharge करने पर
- Credit Card का Payment करने पर
- Money Transfer करने पर
- PhonePe App से Gold ख़रीदने पर
ध्यान रखें ऐसा हो सकता है की आपको हर बार पैसे Transfer करने पर Cashback Amount ना मिले. यह Amount बेहद कम होता है. इससे आप बस एक Lucky Draw की तरह ही पैसे जीत सकते हैं.
PhonePe Wallet Se Paise Kaise Nikale
- सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App ओपन करें
- इसके बाद सबसे नीचे दिए गए My Money पर Click करके PhonePe Wallet को सेलेक्ट करें.
- अब आपकी स्क्रीन में दाई ओर दिखे Question Mark आइकॉन पर Click करें.
- यहाँ आपको How Do I Close My PhonePe Wallet? के ऑप्शन को Select करना होगा.
- अब आपको Withdraw वॉलेट बैलेंस को Select करना है. फिर Confirm & Deactivate Wallet पर Click करें.
- Deactivate Wallet पर Click करदें. इसके बाद आपके PhonePe Wallet का पूरा Balance आपके Bank Account में आ जाता है.
ध्यान रहें: Phonepe Wallet Deactivate हो जाने के बाद आप इसका दुबारा इस्तेमाल नही कर सकते हैं.
PhonePe Se Paise Wapas Kaise Laye
आप PhonePe एप्लीकेशन की कस्टमर हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं या आप एप्लीकेशन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. Customer Care Number 0124 678 9345
इसके अलावा आपको Payment History ऑप्शन पर जाना होता है. यहां आपको Raise Dispute पर जाना होगा. Raise Dispute पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर आप बैंक भी जा सकते हैं.
ध्यान रहें: पैसा कटने के बाद वापस आने में ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह का समय लग सकता है .
Phone Pe Se Account Me Paise Kaise Bheje
Bank Account में पैसे भेजे
फ़ोनपे App को ओपन करें, इसके बाद to Bank/ UPI ID पर क्लिक करें. अब नीचे + Icon पर क्लिक करें. इसके बाद लिस्ट में दिए गए Bank को सेलेक्ट करते हैं. अब Account Number डालकर Next पर क्लिक करें. इसके बाद Confirm करने के लिए Account Number दोबारा डालें. इसके बाद Name डालकर Proceed to Pay पर क्लिक करें.
अब Amount Enter करके Pay पर क्लिक करें. इसके बाद 4/ 6 अंक का आपको UPI PIN डालें और OK Button पर Click करें. इसके बाद पेमेंट Successfull हो जाता है. आप View Details पर Click करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
QR Code से पैसे भेजे
PhonePe ओपन करें, Home Page पर आने के बाद Top Right में उपलब्ध Scan Icon पर को Select करें. अब जिस QR Code में पैसे Transfer करना चाहते हैं उसे स्कैनर के माध्यम से Scan करें. Scan वेरीफाई हो जाने के बाद बैंकिंग Name और Details आ जाती है.
अब Enter Amount में रुपये डाले इसके बाद Proceed to Pay को Select करना होगा. इसके बाद आपके पैसे कुछ ही सेकंड में Transfer हो जाते हैं.
फ़ोन से पैसे भेजे
आप किसी भी व्यक्ति को Phone Number से पैसे Transfer कर सकते हैं. इसके लिए उसका फ़ोनपे पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. पैसे Transfer करने के लिए PhonePe Open करें. इसके बाद Enter a Mobile Number/ Name को सेलेक्ट करें.
अब निचे Mobile Number पर Click कर नंबर डालें इसके बाद उस व्यक्ति के बैंक का Name आएगा उसपर Click करें. अब Enter Amount में पैसे डाले जितने पैसे आप भेजना चाहते है. इसके बाद Pay पर Click करें. अब ट्रांसक्शन के लिए UPI PIN डालें और Ok पर क्लिक करें.
Click करते ही पैसे ट्रान्सफर हो जाते हैं.
फोन पे से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए
PhonePe App से आप कोई भी मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको कोई भी मोबाइल नंबर जैसे: Airtel, VI, JIO BSNL आदि में PhonePe से रिचार्ज करना होता है.
इसके बाद आपको 1 रूपये से लेकर 10 रूपये तक कैशबैक पैसा मिलता है. इस तरह आप फ़ोन पे से रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं.
PhonePe Gift Card Se Paise Kaise Nikale
PhonePe Gift कार्ड का उपयोग करने या रिडीम करने के लिए आपको इसे एक PhonePe अकाउंट से Link करना होगा. इसके बाद आपको एक गिफ्ट कार्ड Number और एक Pin मिलता है. यह आपको अपने PhonePe अकाउंट में गिफ्ट कार्ड को जोड़ने में मदद करता है.
आप इसे अपने PhonePe अकाउंट से लिंक कर सकते हैं और किसी भी व्यापारी लेनदेन के लिए Gift Card बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं.
आप इसे किसी को भी Gift कर रूप में दे सकते हैं या अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं. आपके Share किए हुए Gift कार्ड को आपके दोस्त अपने PhonePe खाते से लिंक कर सकते हैं और गिफ्ट कार्ड बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं.
PhonePe Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hain
Phonepe से 1 लाख रूपये तक भेजे जा सकते हैं.
PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kiya Jata Hai
PhonePe से कैसे पैसे Transfer किया जाता है के लिए दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.
अगर आपको हमारी पोस्ट Phonepe Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)