Pashupalan Loan कैसे लें, पशुपालन लोन के लिए Apply कैसे करें,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Pashupalan Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Pashupalan Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Pashupalan Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Pashupalan Loan Kaise Le

पशुपालन लोन लेने के लिए सबसे पहले Bank या फाइनेंस कंपनी का चयन करें. जो पशुपालन Loan के लिए Suitable हो. अब लोन संस्था जाकर Loan Application का Form लें. फिर Form में मांगी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि  Personal Details, Business Details, Loan Amount, Repayment Period इत्यादि.

उसके बाद Required Documents की फोटोकॉपी को Form के साथ Attach करके Bank में जमा कर दें. Bank आपके Application और दस्तावेजों की जाँच करता है. Verification Process पूरी होने के बाद बैंक Loan राशि आपके Account में Transfer कर देता है.

नोट: आप Bank या फाइनेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर Visit करके पशुपालन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Pashupalan Loan Kaise Milta Hai

पशुपालन लोन के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का पशुपालन करना चाहते हैं, जैसे दुधारू पशुपालन, पौल्ट्री फार्मिंग, भेड़ पालन, बकरी पालन, सूअर पालन इत्यादि. फिर लोन के लिए Bank या फाइनेंस कंपनी का चयन करें. लोन संस्था का चुनाव करने के बाद ब्रांच Visit करें.

यहाँ से Loan Application का Form लें. अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें. फिर Required Documents को Form के साथ Attach करके लोन संस्था में जमा कर दें.

Bank आपके Documents का Verification करता है. दस्तावेज Verify होने के बाद Loan राशि आपके Account में Transfer कर दी जाती है.

नोट: लोन संस्था का चुनाव करने से पहले उसके Rules, Interest Rates, Repayment Terms, Processing Fees, EMI Options, Subsidy Schemes आदि की जानकारी लेना जरूरी है.

Pashupalan Ke Liye Loan Kahan Se Milega

पशुपालन लोन भारत के किसी भी Private और सरकारी बैंकों में मिल सकता है. आप किसान क्रेडिट कार्ड (PKCC), नाबार्ड (national Bank for Agriculture and Rural Development), Nationalization बैंक, Cooperative बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि लोन ले सकते है.

Pashupalan Loan Ka Labh Kon Le Sakta Hai

1. Pashupalan Loan का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 65 साल होनी चाहिए.

2. आपका Permanent Residence Address Rural Area में होना चाहिए.

3. Loan के लिए Income Proof होना जरूरी है, जैसे कि Salary Slip/ Bank Statement/ ITR (Income Tax Return) इत्यादि.

4. Credit Score 650+ से अधिक होना चाहिए.

5. आपको अपने Animals की Health और Vaccination की Report देनी होगी.

6. आपके पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होना चाहिए.

7. आपके पास 5 से अधिक पशु होने चाहिए, जैसे गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि.

Pashupalan Vibhag Ka Toll Free Number

पशुपालन विभाग का Toll Free Number राज्य एवं केंद्र के अनुसार अलग-अलग होता है. आप निम्नलिखित Number पर संपर्क कर सकते हैं, जैसे कि

1. उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग: 18001805141

2. केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग: 011-233841902

3. उत्तराखंड पशुपालन विभाग: 0135-25328093

4. बिहार पशुपालन विभाग: 1800 3456 4444

पशु लोन कौन सी बैंक देती है

पशु लोन किसी भी प्राइवेट और गवरमेंट बैंक द्वारा दिया जाता है. जैसे कि State Bank of India, Axis Bank, HDFC Bank, Bank of Baroda, ICICI Bank इत्यादि.

Pashupalan Loan Me Interest Rate

पशुपालन लोन में Interest Rate 7% से 12% प्रतिवर्ष होता है.

Pashupalan Loan Kitne Saal Ka Milta Hai

पशुपालन लोन 3 से 7 साल का मिलता है.

अगर आपको Pashupalan Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *