PAN Card से Loan कैसे लें, पैन कार्ड से लोन के लिए योग्यता,2024
क्या आप भी से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
PAN Card Kya Hai
PAN Card, एक Identification कार्ड है जिसका इस्तेमाल Financial Transaction के लिए किया जाता है. इसका फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है. इसमें 10 Digit का Alpha-Numeric Number होता है.
यह Card, Income Tax Act, 1961 के तहत भारत में Laminated Card के तौर पर बनाएँ जाते है जिसे Income Tax Department Central Board for Direct Taxes (CBDT) के द्वारा जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल Bank Account खोलने, Income Tax Return दाखिल करने इत्यादि में किया जाता है.
PAN Card Se Loan Kaise Le
1. पैन कार्ड से, लोन लेने के लिए सबसे पहले Google Play Store से कोई भी लोन App डाउनलोड करें.
2. फिर App को Open करें, इसके Home Page पर उपलब्ध My Account >>> Login/ Register पर click करें
3. login करने के लिए अपना Mobile Number Enter >>> OTP Verify करें.
4. अब Home Page पर लोन Apply Now के Option पर Click करें. यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी भरें. फिर Required Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें.
5. उसके बाद आपके Documents का Verification किया जाता है. Documents Verify होते ही लोन Amount ऐप के वोलेट में भेज दिया जाता है.
PAN Card Loan Ke Liye Documents
PAN कार्ड से लोन के लिए आपके पास Aadhar Card और Address Proof (Utility Bil/ Passport/ Voter ID/ Ration Card) होना चाहिए.
PAN Card Se Loan Kaise Transfer Kare
आपने जिस लोन एप्लीकेशन की मदद से Pan Card के जरिए लोन लिया है. उस ऐप में Bank Transfer विकल्प का उपयोग करके लोन Amount अपने बैंक खाते में भेज सकते है.
क्योंकि पैन कार्ड, उपयोगकर्ता की पहचान को Verified करने के लिए होता है. जिसका इस्तेमाल Bank Account खोलने, Income Tax Return इत्यादि में किया जाता है. लेकिन लोन Transfer के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाता है.
PAN Card Me Loan Kaise Chukaye
PAN Card में लोन को बैंक द्वारा निश्चित की गई समय सीमा पर Automatically काट लिया जाता है. इसके लिए आप EMI Amount को बैंक में टाइम से जमा करें. आप चाहे तो Advance EMI को खाते में पहले ही जमा कर सकते हैं.
PAN Card Loan Apps
1. CashFish App | 6. Nira |
2. Flipcash | 7. CASH |
3. Buddy Loan | 8. Home Credit |
4. True Balance Loan | 9. PayMe India |
5. Dhani | 10. India Lends |
पैन कार्ड के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
पैन कार्ड से ₹2,000 से ₹50,000 रुपये का लोन मिलता है.
अगर आपको PAN Card Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)