Online Game Se Paise Kaise Kamaye

| | 6 Minutes Read

Online Game Se Paise Kaise Kamaye

1. Get Mega से पैसे कमाए

यह रियल पैसा कमाने वाला Gaming Platform है जिसे Megashots Internet Pvt Ltd कंपनी द्वारा Launch किया गया है. गेमिंग प्लेटफार्म RNG(random Number Generators) तथा AIGF (all India Gaming Federation) द्वारा Certified है. इसमें Carrom, Ludo के साथ 12+ से ज्यादा गेम खेलने की सुविधा मिलती है. जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.

यह नए यूजर्स को कूपन कोड Listb100 की सुविधा देता है. यहाँ पहले Deposit में आपको 200% तक का कैशबैक मिलता है. Getmega में 24 घंटे Leaderboard चलते है.आप किसी भी Gaming Event को जीतकर हर महीने लाख रूपये के Winning Prize जीत सकते है.

2. Dream11 से पैसे कमाए

आपको Cricket, Football जैसे खेलों के बारे में अच्छा नॉलेज है, तो आप इसकी मदद से ₹1,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Dream11 App को Download कर इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है. जिसके बाद आप अपने पसंद का गेम सेलेक्ट होगा.

अगर आप Cricket Game चुनते हैं तो यहाँ आपको ₹10 से 1 करोड़ की League जॉइन करने की सुविधा मिलती है. आप अपने Budget अनुसार किसी भी League को जॉइन कर सकते हैं. उदाहरण: यदि आप Cricket गेम में ₹50 का League जॉइन करते है. तो आपको अपनी Knowledge के हिसाब से एक अच्छी Team बनाना होगा.

इसमें 1 Wicket Keeper, 1 Captain, 1 Vice Captain और 8 Team सेलेक्ट करना होता है. अगर आपकी टीम Match में बेहतर परफॉर्म करती है तो आपको Point दिए जाते है. यदि आपके Points आपके Competitor से ज्यादा होते हैं. तो आप मैच जीत जाते हैं.

3. WinZo Game से पैसे कमाए

WinZo गेमिंग App में आप 150 से भी ज्यादा गेम खेल सकते हैं. जैसे किSpin to Win, Refer करके, Daily Puzzle, Winzo Store इत्यादि. यदि आप यहाँ पर रोजाना 2 से 3 घंटे गेम खेलते हैं तो आप आसानी से ₹200 से 300 रुपये कमा सकते हैं.

यदि आप Refer ऑप्शन का चयन करते हैं. तो आपको इसके Refer Code या Link को अपने दोस्तों को Share करना होता हैं. जब कोई आपके रेफरल लिंक या कोड की मदद से App को Download करके अपना अकाउंट बनाता है. तब आपको 100 रूपये मिलते हैं.

4. Fanclash App से पैसे कमाए

Fanclash में गेम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. आप किसी Tournaments में हिस्सा ले सकते है. यदि आप किसी भी टूर्नामेंट को जीतते है तो आपको पैसे मिलते हैं. इसमें आप क्रिकेट या फुटबॉल में अपनी अलग Digital टीम बना सकते है. अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम बेहतर Performance करती है तो इसके आपको पैसे मिलते हैं.

5. Zupee Ludo से पैसे कमाए

Zupee ऐप में आप Ludo, Carrom, Snake Ladder इत्यादि Game जीतकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप कम से कम ₹1 लगाकर किसी भी गेम में भाग ले सकते हैं. यदि आप यहाँ कोई भी Game जीतते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. इस Gaming App में Ludo के बहुत सारे Tournament होते हैं.

टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को 50,000 रुपये से ज्यादा के Cash Prize जीतने का मौका मिलता है. आप इस ऐप को Refer करके भी कमाई कर सकते हैं. जब कोई आपके Referral Link या Code की मदद से App को Download कर अपना अकाउंट बनाता है. तो आपको पैसे दिए जाते है.

6. Unibit Game से पैसे कमाए

Unibit Game ऐप में Game खेलने के बदले आपको पैसे मिलते हैं. इसकी मदद से आप Fantasy Team, Tournament में भाग ले सकते हैं. इसमें लूडो गेम खेलने को मिलता हैं. आप लूडो खेलकर रोज के ₹50 से₹60 आसानी से कमा सकते हैं.

आप इसमें Gaming App की तरह ही क्रिकेट, फुटबॉल की Fantasy Team बना सकते है. अगर आपकी बनाई हुई Fantasy Team दूसरी टीम के मुकाबले ज्यादा Point इकठ्ठा करती है तो आप Contest जीत जाते है. गेम जीतने पर आपको रिवार्ड्स दिए जाते है.

7. Bigcash से पैसे कमाए

इसमें आपको Bubble Shooter, Cricket Fruit Chop इत्यादि कई आसान गेम देखने को मिलते हैं. जिन्हें खेलकर आप कमाई कर सकते हैं. इसमें Free गेम से लेकर पैसे लगाकर गेम खेलने की सुविधा मिल जाती है. आप Joining Fees देकर गेम को खेलते हैं तो इसकी मदद से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

साथ ही Refer करके पैसे कमाने की सुविधा दी जाती है. जब कोई आपके Refer लिंक से Big Cash को Download कर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 30 रुपये मिलते हैं.

Online Game Se Paise Kamane Ka Tarika

Online Game से पैसे कमाने के लिए आप Game App पर मिलने वाले गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. आप App को Refer करके, गेम में मिलने वाले अलग अलग Task को पूरा करके, लाइव Streaming करके इत्यादि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.

ऑनलाइन गेम कौन-कौन से हैं

  1. Dream11
  2. Gamezop App
  3. Winzo App
  4. Ludo Supreme Gold
  5. Qureka App
  6. Ballebaazi Apk
  7. Roz Dhan
  8. Pocket Money
  9. Bigo Live
  10. Loco App
  11. Brain Baazi
  12. Gamezop
  13. Frizza
  14. Game Gully

Online Game Se Kitna Kama Sakte Hain

Online Game से आप घर बैठे महीने के ₹1,000 से ₹20,000 कमा सकते है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Online Game Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *