Marksheet पर Loan कैसे लें, मार्कशीट लोन Apply कैसे करें, योग्यता,2025

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी Marksheet Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि Marksheet par Loan kaise le और इससे जुड़ी पूरी जानकारी है।

साथ ही हम आपको Marksheet Loan से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब भी देंगे, जैसे: Loan Kaise Milega, Marksheet Par Loan Kitne Saal Ka Milta Hai, Marksheet Par Loan Kon Le Sakta Hai इन सभी बातों को हम विस्तार से और आसान तरीके से समझाएंगे, ताकि आपको सबकुछ अच्छे से समझ में आए।

Marksheet Par Loan Kaise Le

  1. Marksheet पर Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी Loan संस्था को चुनना होगा, जैसे कोई Finance Company या Bank।
  2. संस्था चुनने के बाद आपको उनकी Branch में जाकर Loan के लिए Application Form लेना होगा।
  3. Form लेने के बाद उसमें मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें और जरूरी Documents की फोटोकॉपी उस Form के साथ लगाएं।
  4. अब Form और Documents को Bank में जमा करें। इसके बाद Bank आपके Documents की Verification करेगा। अगर आप Loan के लिए योग्य पाए गए, तो Loan Amount आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Marksheet Par Loan Kaise Milega

1. अपनी Eligibility Check करें.
2. Bank/ फाइनेंस कंपनी Choose करें.
3. Loan Application का Form भरें.
4. आवश्यक Documents Attach करें
5. Form Submit कर, Loan Approval प्राप्त करें
6. Loan राशि प्राप्त करें

1. अपनी Eligibility Check करें
सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आप Marksheet Loan लेने के लिए eligible हैं या नहीं।
Eligibility कुछ बातों पर निर्भर करती है: आपने अच्छे नंबरों से exam पास किया हो, आपके पास bank account होना चाहिए, जिस course में admission लिया है वो confirm होना चाहिए, आपका residential address सही होना चाहिए (Address Proof)

2. Bank या Finance Company चुनें
अब आपको किसी ऐसी Bank या Finance Company को चुनना है जो Marksheet पर लोन देती हो।
चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें, कितना Loan Amount मिलेगा, ब्याज दर यानी Interest Rate कितनी होगी, कितने समय में लोन चुकाना होगा यानी Repayment Period आदि बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

3. Loan Application Form भरें
फिर आपको चुनी गई बैंक या फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में जाकर Loan Application Form लेना है।
Form में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से और सही-सही भरनी है।

4. जरूरी Documents Attach करें
Form के साथ कुछ जरूरी Documents की फोटोकॉपी लगानी होती है, जैसे:- आपकी Marksheet, Admission Letter, Identity Proof (जैसे Aadhaar Card), Age Proof, Address Proof.

5. Form Submit कर, Loan Approval प्राप्त करें

Form को Bank में जमा कर दें. इसके बाद Bank आपके Loan Application को Verify करता है. यदि आप लोन के लिए Eligible होते हैं, तो आपका Loan Approve कर दिया जाता है।

6. Loan राशि प्राप्त करें
Loan approve होने के बाद बैंक लोन की राशि या तो सीधे आपकी College/University को भेजता है या फिर आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देता है।

Marksheet Par Loan Kitne Saal Ka Milta Hai

Marksheet पर मिलने वाला लोन, आपके Course Period के बाद 6 महीने से लेकर 12 महीने तक के समय के लिए होता है।
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कोर्स कितने समय का है और जिस Bank या Finance Company से आपने लोन लिया है, उनकी क्या Policy है।

उदाहरण के लिए:-

  1. Course Period + 6 Months या 1 Year — यानी जब तक आपको कोई Suitable Job नहीं मिल जाती, तब तक लोन चुकाने के लिए समय दिया जाता है।
  2. Course Period + Moratorium Period — कुछ बैंक या फाइनेंस कंपनियाँ आपके कोर्स के खत्म होने के बाद 6 से 12 महीने का Moratorium Period देती हैं, यानी इस दौरान आपको लोन चुकाना शुरू नहीं करना होता।
Marksheet Par Loan Kon Le Sakta Hai

अगर आप Marksheet के आधार पर Loan लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना जरूरी है:

  1. आपकी Age 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  2. आपने जिस College या University में Admission लिया है, वो UGC, Government या AICTE से मान्यता प्राप्त (recognized) होनी चाहिए और आपका Admission Confirm होना चाहिए।
  3. आपके पास Indian Resident Status होना चाहिए, यानी आप भारत के नागरिक हों।
  4. अगर आप किसी Full-Time Course में Admission ले रहे हैं, तो आपके साथ एक Co-Borrower होना जरूरी है।
    Co-Borrower आपके Parents, Guardians या Spouse (पति या पत्नी) हो सकते हैं।
Marksheet Par Loan Ka Byajdar

Marksheet पर मिलने वाले Loan का ब्याज दर (Interest Rate) आमतौर पर 7% से 15% सालाना होता है।
ये ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है, जो कि इस बात पर निर्भर करता है:-

  • आपने किस Bank या Finance Company से लोन लिया है।
  • आपकी Loan Amount कितनी है।
  • आपका College या University कौन-सी है और कितनी reputed है।

Marksheet Se Loan Kaise Nikale

जब आपका Loan Approve हो जाता है और पैसे आपके Bank Account में आ जाते हैं, तो आप उसे दो तरीकों से निकाल सकते हैं:

  1. सीधे Bank जाकर
  2. या फिर Internet Banking की मदद से घर बैठे

Marksheet Par Loan Kon Deta Hai

Marksheet के आधार पर Loan आपको कई जगहों से मिल सकता है, जैसे:

  • Government Banks (सरकारी बैंक)
  • Private Banks (निजी बैंक)
  • NBFCs यानी Non-Banking Finance Companies
  • और अन्य Finance Companies

Marksheet Loan Kitna Milta Hai

अगर आप पढ़ाई के लिए Marksheet Loan लेना चाहते हैं, तो आपको करीब ₹4 लाख से ₹20 लाख तक का लोन मिल सकता है।
ये लोन राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कोर्स कौन-सा है, आपने किस कॉलेज में एडमिशन लिया है और आपने किस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है।

अगर आपको हमारी “Marksheet Par Loan Kaise Le” वाली पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ Share जरूर करें।

और अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *