ITR 1 Kya Hai

| | 3 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

ITR 1 Kya Hai

ITR 1 इनकम टैक्स रिटर्न Form है जिसका उपयोग Individual Taxpayers के लिए किया जाता है. जैसे की Salary, Pension, Residential Status, Interest, Income इत्यादि. इसे सहज फॉर्म कहा जाता है. इसमें करदाता की आय केवल सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी या ब्याज के जरिए होती है. यह फॉर्म उन लोगों द्वारा दाखिल किया जाता है, जिसकी कुल इनकम 50 लाख रुपये होती है.

ITR 1 Kaise Bhare

1. ITR 1 भरने के लिए सबसे पहले Income Tax Department की Official Website पर जाए. यहाँ पर उपलब्ध Registration Option पर Click करें. अब Registration प्रोसेस कम्पलीट करके अपना अकाउंट Create करें. इसके बाद User Id और Password की मदद से पोर्टल में Login करना करें.

Login करने के बाद, Profile Section >>> E-File >>>Income Tax Return>>> ITR-1 फॉर्म का चयन करें. यहाँ पर आवश्यक Details भरें. जैसे कि Income, Tax Revenue, Investments, Pre-Regulated Funds, Assets, अन्य विवरण इत्यादि.

सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को Submit कर दें. अब ITR-1 फॉर्म का प्रिंट और ई-वेरिफ़ाई करने के लिए इसे अपने बैंक खाते से साथ लिंक करना होगा. फिर इसे E-Filing पोर्टल के माध्यम से या अपने नजदीकी आयकर कार्यालय में Signature के साथ जमा कर सकते हैं.

ITR 1 Kiske Liye Hai

कोई भी व्यक्ति जिसका Tax योग्य Income 50 लाख से ज्यादा नहीं है वह ITR 1 दाखिल कर सकता है. लेकिन उसका Capital Gain और business से किसी तरह से लाभ नहीं होना चाहिए.

ITR 1 Ke Liye Dastavej

1. पैन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. फॉर्म 16 (पेशेवर व्यक्ति)

4. बैंक अकाउंट डिटेल

5. आय का प्रमाण

6. investment Details और अन्‍य income Proof

नोट: ITR 1 फाइल करने के लिए pan और Aadhaar का लिंक होना जरूरी है. यदि पैन और आधार लिंक नहीं है तो आप ITR 1 फाइल नहीं कर सकते है.

ITR 1 Kon Bhar Sakta Hai

ITR 1 फॉर्म उन व्यक्तियों को दाखिल करना होता है जिनकी आय 50 लाख रुपये से कम है एवं जिनकी आय केवल सैलरी, पेंशन, एक मकान की संपत्ति, अन्य स्रोतों (ब्याज, पारिवारिक पेंशन, डिविडेंड आदि) और कृषि से है.

ITR Kab Bharna Padta Hai

ITR को हर साल पोस्टल विभाग के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत e-फाइलिंग पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल करना होता है. इसका आयकर वर्ष पिछले वित्तीय वर्ष के लिए होता है.

अगर आपको ITR 1 Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *