Instagram से पैसे कैसे कमाए, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Top 5 तरीके

| | 8 Minutes Read

आज कल हर कोई Instagram का इस्तेमाल किसी भी दूसरे Social Media App के मुकाबले कई ज़्यादा कर रहा है. ऐसे में अगर आप इस Platform से पैसे कमाने की जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article में बताएँगे Instagram से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Instagram से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए, Instagram पर कब पैसे मिलते हैं, Instagram पर कितने Followers के पैसे मिलते हैं, Instagram से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Instagram Pe Paise Kaise Kamaye और Instagram Se Paise Kaise Nikale के बारे में पढ़ने से….

Instagram Pe Paise Kaise Kamaye

Instagram पर पैसे कमाने के 5 ख़ास तरीकों के बारे में निचे विस्तार में बताया है जोकि कुछ इस प्रकार हैं: ब्रांड Promotion से पैसे कमाए, Collaboration करके पैसे कमाए, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए, कोर्स बेचकर पैसे कमाए, इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए, इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए. तो चलिए शुरू करते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में पढ़ने से:

1. ब्रांड Promotion से पैसे कमाए

Brand Promotion, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेहतर तरीका है. यदि आपके Instagram अकाउंट में आपकी Fan Following और आपके Viewers की संख्या ज्यादा है तो आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं. आपके Videos की Popularity और अच्छे Views के चलते, कई Brands और विज्ञापन कंपनियाँ आपसे संपर्क करती हैं.

आपको अपनी Reels या Photo कंटेंट के जरिए कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है. इसके बदले में आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं. इस तरह से आप ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

2. Collaboration करके पैसे कमाए

Collaboration का मतलब, किसी दूसरे Creator के साथ मिलकर Reels या इंस्टाग्राम पर किसी कंटेंट को बनाना होता है. यदि आप आपके Videos पर Viewers का अच्छा Traffic बना रहता है या फिर आपकी Videos बहुत Famous है. तो आप छोटे Creators के साथ Collaboration करके पैसे कमा सकते हैं.

कई New Creator अपने Content और अकाउंट को पॉपुलर बनाना चाहते है, जिसके लिए वह Famous और पॉपुलर लोगों को सर्च करते हैं. आप ऐसे ही Creator के साथ Colab करके उनसे पैसे ले सकते हैं. आप Collaboration के लिए You Tuber, Facebook Creator और अन्य सोशल मीडिया के Creators से सम्पर्क कर सकते हैं.

3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

यदि आपके इंस्टाग्राम Account में आपके Publish किए गए कंटेंट पर Views का Traffic ज्यादा बना रहता है. तो आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं.

इसके बाद आपको उस कंपनी के Product की Link को कॉपी करके अपने कंटेंट के Description पर Add करना होता है. यदि कोई व्यक्ति उस Link के जरिए, कंपनी की किसी भी Service को एक्सेस करता है. तो आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं.

ध्यान रहें आप इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार का Url डायरेक्ट शेयर नहीं कर सकते हैं.आप इंस्टाग्राम पर किसी फोटो में Caption के रूप में एफिलिएट लिंक को Insert कर सकते हैं.

4. कोर्स बेचकर पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम में Courses बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. यदि आपके पास किसी भी विषय से जुड़ी बेहतर जानकारी है तो आप इससे Related कोर्स बना सकते हैं. अपने बनाए गए कोर्स को आप अपने अकाउंट पर Publish कर पैसे कमा सकते हैं.

इस कोर्स के बारे में आप अपनी ऑडियंस को Reels या Story के माध्यम से बता सकते हैं. आप यहाँ पर अपना Buy Link भी शेयर कर सकते है. इसके बाद यदि किसी को आपका कोर्स पसंद आता है तो वह आपसे Course को खरीद सकते हैं. इस तरह से आप कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

5. इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए

यदि आपको इंस्टाग्राम अच्छे से चलाना आता है और आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Instagram मैनेजर बनकर पैसे कमा सकते हैं. ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनके इंस्टाग्राम Profiles हैं. लेकिन उसे मैनेज करने वाला कोई नहीं है. ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम मेनेजर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

वह इस काम के बदले आपको अच्छे पैसे देते हैं.

6. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers और Viewers का अच्छा बेस है, तो आप अपना इन्स्टा अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें अपने बिजनेस को चलाने के लिए ज्यादा Followers और Views का ज्यादा Traffic चाहिए होता है.

तो आप ऐसे लोगों को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Instagram अकाउंट बेचने के लिए आप आपको अपने अकाउंट बेचने से सबंधित एक पोस्ट Publish करना होता है. इसके साथ ही आप अपने हर सोशल मीडिया एप पर इसे शेयर कर सकते हैं.

इसके बाद जिन लोगों को इसकी आवश्यकता होगी वह आपसे संपर्क कर सकते हैं. आप उनसे एक अच्छी  Deal में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेच सकते हैं. इस तरह आप अपना Account बेचकर कमाई कर सकते हैं.

Instagram Pe Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से पैसे कमाने के बाद अगर आप इंस्टाग्राम Reels से भी पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके तरीके कुछ इस प्रकार हैं: इंस्टाग्राम Reels Bonus Program से पैसे कमाए, Affiliate Marketing से पैसे कमाए, Paid Post के द्वारा रील्स से पैसे कमाए, Product Reviews के द्वारा पैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानेंगे.

तो चलिए जानते हैं इंस्ट्रग्राम Reels से पैसे कैसे कमाए के बारे में:

1. इंस्टाग्राम Reels Bonus Program से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम में insta Reels Play Bonus फीचर्स की सुविधा दी जाती है. यह Feature इंस्टाग्राम में शॉर्ट Videos बनाने वाले Creators को देखते हुए शुरू किया गया है. इसमें यदि किसी विडियो क्रिएटर की रील्स Videos काफी समय तक बहुत अच्छा Perform करती है.

तो Instragram उस रील्स Creator को ₹4,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक का Reels Play Bonus दे सकता हैं. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप भी इंस्टाग्राम रील्स से कमाई कर सकते हैं.

ध्यान रहें: आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पहले Creator या Business Account में Switch करना जरुरी है. इसके बाद ही आपको आपकी Videos की Performance के अनुसार Reel Play Bonus दिया जाता है.

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आप Reels विडियो के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं. ध्यान रहें आपकी रील्स Videos में Viewers का अच्छा Traffic होना बहुत जरुरी है. Affiliate मार्केटिंग के लिए आपको किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है.

इसके बाद आपको Company के प्रोडक्ट या Service के बारे में अपनी Reels के माध्यम से Users को जानकारी देना होता है और उस Product की Affiliate Link को अपने Description में Add करना होता है.

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा Share की गई लिंक के माध्यम से उस Product को खरीदता है. तो इससे आपको प्रति सेल पर Affiliate Company के तरफ से कुछ कमीशन दिया जाता है. इस तरह से आप अपनी कमाई कर सकते हैं.

3. Paid Post के द्वारा रील्स से पैसे कमाए

जब आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार या इससे ज्यादा संख्या में Followers हो जाते हैं. तब कई सारे Instagram Page के मालिक आपसे Paid Post के लिए संपर्क करते हैं. आप उनके Paid Post को Publish करने के बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं.

Paid पोस्ट में अन्य Instagram यूजर्स अपने Instagram Page का Promotion करने के लिए आपको एक Post बनाकर देते हैं. आपको अपने Instagram Profile पर Upload करना होता है. इसके बाद आप उनके Instagram Post को आपके Page पर Publish कर सकते हैं. इस तरह आप Paid पोस्ट के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं.

4. Product Reviews के द्वारा पैसे कमाए

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000  से लेकर 5000 Followers एवं Viewers का एक अच्छा Base है, तो आप किसी कंपनी के Product Reviews करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी Product से संबधित कंपनी से संपर्क करना होता है.

इसके साथ ही आपकी बढ़ती Fan Following के चलते कई कंपनियां आपसे खुद संपर्क कर सकती हैं. इसमें आपको अपनी रील्स Videos में केवल उनके Products का प्रचार और रिव्यु देना होता हैं. इस तरह से आप Product रिव्यु के जरिए कमाई कर सकते हैं.

Instagram Se Paise Kaise Nikale

Instagram से पैसे निकालने के लिए आपके पास Business Account होना चाहिए. इंस्टाग्राम पैसे निकालने के लिए दो तरह की Payment Method सुविधा देता है. पहला Pay Pal और दूसरा Bank Account. यदि आपका Bank Account पहले से आपके बिज़नेस अकाउंट से Link है तो आप अपने कमाए पैसे निकाल सकते हैं.

इसके लिए आप अपनी Profile वाले ऑप्शन पर जांए, यहाँ ऊपर दाएँ कोने में उपलब्ध तीन Line >> Settings >> Payment पर Click करें. यहाँ आपकी कमाई गई राशि दिखाई देगी. इसके बाद Withdraw पर Click करें.

Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के लिए पैसे नही देता हैं, लेकिन आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की मदद से कमाई कर सकते हैं. यदि आपके पेज पर 1000+ Followers हैं और आपके Content पर अच्छा Traffic बना रहता है. तो आप Monetization का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं.

इंस्टाग्राम में आपको अपनी Story, पोस्ट में कई तरह के लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से आप Affiliate Marketing, Ads और Sponsorship द्वारा पैसे कमा सकते है.

Instagram Pe Paise Kab Milte Hai

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Million या उससे ज्यादा Followers हो जाते हैं और आपकी जो भी Post या Reels हैं, उस पर बहुत अच्छे लाइक और Views देखने मिलते है. तो आपको इंस्टाग्राम पोस्ट और Followers के हिसाब से पैसा मिलने लगता है. यह पैसे Monetization का इस्तेमाल करके कमाए जाते हैं.

आप जितना Amount निकालना चाहते हैं वह Amount Add कर पैसे निकाल सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *