Google Pay से Loan कैसे लें, गूगल पे से लोन के लिए दस्तावेज,2024
क्या आप भी Google Pay से Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Google Pay Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Google Pay से Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Pay Se Loan Ke Liye Documents, Google Pay Se Loan Ke Liye Eligibility, Google Pay Se Loan Ki Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Google Pay Se Loan Kaise Le
1. Google Pay app को खोलें. Money >> Loans पर Tap करें.
2. अगर आपके पास कोई Pre-Approved Loan हैं तो वो यहाँ दिखाई देंगे. आप यहाँ से किसी एक ऑफर को चुन कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
3. अगर आपके पास कोई Pre-Approved Loan Offers नहीं है तो Get A Loan पर Tap करें.
4. आपसे कुछ Personal Information मांगी जाएगी , जैसे आपका नाम, Email Address,ओर Mobile Number.
5. आपसे कुछ Financial Information भी मानी जाएगी जैसे आपकी Income ओर Employment Status.
6. जब आप अपना Application Submit करेंगे, तो Google Pay उसे Review करेगा .
7. अगर आपकी Loan Application Approve हो जाति है, तो पैसे आपके Bank Account में 1-2 दिनों के अन्दर Transfer हो जानेंगे.
Google Pay Se Loan Ke Liye Documents
पहचान प्रमाण पत्र: यह एक Driving License, Passport, या कोई भी सरकारी Id हो सकती है.
निवास प्रमाण पत्र: यह एक Utility Bill, Bank Statement, या कोई भी दस्तावेज़ हो सकता है जो आपके वर्तमान पते को दिखता है.
आय प्रमाण पत्र: यह हाल ही में मिला Pay Stub, Income Tax Return, या कोई और दस्तावेज़ हो सकता है जो आपकी आमदनी को दिखता है.
नौकरी का सबूत: यह हाल ही में मिले Job Offer Letter, Employment Contract, या कोई और दस्तावेज़ हो सकता है जो दिखता है की आप कोई नौकरी में हैं.
Credit Score या Debt-To-Income Ratio.
आपकी लोन Application Process में, Google Pay आपको Specific Requirements और Instructions Provide करेगा जिससे आप सही दस्तावेज़ Submit कर सकते हैं.
Google Pay Se Loan Ke Liye Eligibility
- आयु: आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- नागरिकता: आप भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- Bank statement: आपके पास 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है.
- Mobile Number: आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- Bank Account: आपके पास एक सक्रिय बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- KYC डॉक्यूमेंट: आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- Document Format: PDF, JPG या PNG में होने चाहिए और उनका Size 2MB से कम होना चाहिए.
Google Pay Se Loan Ki Limit
Google Pay पर आप ऑनलाइन लोन के माध्यम से ₹3,000 से लेकर ₹500,000 तक का Loan ले सकते हैं
Google Pay Se Kitna Loan Le Sakte Hai
Google Pay लोन के तहत आप 1 लाख रुपये तक का Loan ले सकते हैं यह राशि आपकी पात्रता के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं.
अगर आपको Google Pay Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)