Google Ads से पैसे कैसे कमाए, Adsense इस्तेमाल करने का तरीका,2024
क्या आप भी ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं जिस से आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Ads से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Google Ads से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Google Ads क्या है, Google Ads कहाँ इस्तेमाल करते हैं, Google Ads से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Ads Se Paise Kaise Kamaye और Google Ads Istemaal Karne Ka Tarika पढ़ने से……
Google Ads Kya Hai
Google Ads एक Advertising Platform है जो Google द्वारा प्रदान किया गया है. यह Online माध्यम से विज्ञापन दिखाने की Services प्रदान करता है. ये विज्ञापन Idea और Pamphlet जैसे विभिन्न विज्ञापन Format में उपलब्ध होता है जो गूगल की अलग अलग Website और Application पर दिखाए जाते हैं.
Google Ads को पहले Google Adwords के नाम से जाना जाता था. साल 2018 में Google ने Google Adwords का नाम बदलकर Google Ads रख दिया और अब इसे Google Ads के नाम से जाना जाता है.
इस Ads पर Per Click Cost, Click per Thousand, Text, Banner, Videos Ads आदि विज्ञापन की सुविधाएं प्रदान की गयी है. आप अपनी Services और Products का विज्ञापन Google Ads पर अपने Budget के अनुसार बहुत आसानी से कर सकते है.
आप Ads को You Tube Videos, लोगो की Website, Blogs और Search Engine में दिखा सकते है. Google Ads का उपयोग Advertisers को उनके उत्पाद, सेवाओं या वेबसाइट की Publicity और Promote करने में मदद करने के लिए किया जाता है.
Google Ads Se Paise Kaise Kamaye
1. Impressions के माध्यम से
आप Google Ads के माध्यम से आप अपने विज्ञापन को ज्यादा संख्या में दिखाकर Advertisement Commission बढ़ा सकते हैं. विज्ञापन को ज्यादा दिखाने से ज्यादा लोग आपके विज्ञापन को देखेंगे. इससे आपके Extra Page Views और Visits हो सकते हैं, जिससे आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.
2. Click-Through Ads के माध्यम से
आप अपने विज्ञापन में एक Click-Through Ads जोड़ सकते हैं, यह Users को वेबसाइट पर Click करने के लिए प्रमोट करता है. जब कोई उपयोगकर्ता आपके Advertisement पर क्लिक करता है और आपकी वेबसाइट पर पहुँचता है, तो हर एक Click पर आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है.
3. Fixed Target Rates और Search Term से
Google Ads में आप अपने Advertisement को ऐसे Customers के लिए Target कर सकते हैं जिससे वह ज़्यादा से ज़यादा आपके Ad पर Click कर उस Product की जानकारी लेने जाए. ध्यान रहे आपके विज्ञापन पर लोग जितना ज़्यादा से ज़्यादा Click करते हैं आप Google Ads से उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Google Ads Istemaal Karne Ka Tarika
- Google Advertising वेबसाइट पर जाएं और अपना नया अकाउंट बनाएं.
- अपनी कंपनी या Business Description और Payment की जानकारी जोड़ें.
- विज्ञापन बनाने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें, जैसे कि विज्ञापन Title, Image या Video, Target Audience आदि.
- अपने विज्ञापन का Rate, Budget और Daily Expenses निर्धारित करें.
- विज्ञापन तैयार हो जाने के बाद, Target Groups और Research की शर्तों के आधार पर अपने विज्ञापन का Review करें.
- अपने विज्ञापन को Active करें और Website, Application, You Tube Channel आदि में दिखाएं.
- इस तरह से आप Google Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Google Ads Kahan Istemaal Kar Sakte Hain
Google Ads का उपयोग आप अपनी Website, Application, Youtube Channel, Google Play Store और गूगल की अन्य Services जैसे Gmail, Google Maps, Google News आदि में विज्ञापन दिखाने के लिए कर सकते हैं.
यह आपके Business या Product के आधार पर निर्भर करता है, कि आप कौन सा माध्यम चुनते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपनी वेबसाइट पर वह Advertisements दिखा कर सकते हैं जो आपके Product या Services से संबंधित या मिलती जुलती हैं.
यदि आप एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, तो आप अपने वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखा सकते हैं. इसके अलावा, आप google Play Store में अपने Application के लिए विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को आपकी ऐप डाउनलोड करने के बारे में सूचित करता है.
Google Adsense Se Kitna Paisa Milta Hai
Google Ad Sense एक Advertising System है, जिसके माध्यम से आप अपनी Website पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको आपकी Website पर ज़्यादा से ज़्यादा Users लाने होते हैं. यह आपके Advertisement पर Clicks पर आधारित होता है जिससे आपको पैसे मिलते हैं.
आप Google Ad Sense के माध्यम से मासिक रूप से $10 से $1,000 तक कमा सकते हैं. जो भारतीय Currency में लगभग ₹820 से 80,000 रूपये तक होता है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Google Ads Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)