घर बैठे Loan कैसे ले, जाने #9 तरीके App से पैसे कमाने के,2024
क्या आप भी घर बैठे Loan लेने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Ghar Baithe Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Ghar Baithe Loan Ke Liye Documents, Ghar Baithe Loan Ke Liye Age Limit, Ghar Baithe Loan Lene Ke Tarike इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Ghar Baithe Loan Kaise Le
1. घर बैठे लोन लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में किसी भी बैंक/ NBFC की Website या App पर Visit करें. यहां पर उपलब्ध Loan Section >>> Loan Type >>> Apply Now के ऑप्शन पर Click करें.
2. यहाँ पर पूछी गई सही जानकारी भरें. जैसे कि Basic Details, Mobile Number, PAN Card Number, Monthly Income, Loan Amount इत्यादि.
3. अब आवश्यक Document को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. इसके बाद Documents Verification का Wait करें. Document Verify होते ही लोन राशि आपके Bank खाते में Transfer कर दी जाती है.
Ghar Baithe Loan Lene Ke Tarike
1. | Online Loan Apps से लोन लें |
2. | Home Loan से लोन लें |
1. Online Loan Apps से लोन लें:
आप अपने फ़ोन में किसी भी Loan App को Download करना है. जैसे कि Paisa Bazaar, Money Tap, Kredit Bee इत्यादि. अब ऐप को Open करके इसमें Register करें. Mobile Number >>> OTP >>> Verify करें. फिर Loan Section >>> Loan Type >>> Apply Now पर Click करें.
यहाँ पर आपको अपनी Details Fill करनी है. Details भरने के बाद KYC Documentation Complete करके फॉर्म को Submit कर दें. उसके बाद Document Verify होते ही लोन राशि आपके App Wallet में Transfer कर दी जाती है.
2. Home Loan से लोन लें:
Home Loan के लिए आपको Online Apply करना होगा. जैसे कि SBI, HDFC, ICICI. अब बैंक की Official Website पर Visit करें. यहाँ पर Loan Section >>> Loan Type >>> Apply Now पर Click करें. मांगी गई Details Fill भरें. फिर KYC प्रोसेस Complete करके फॉर्म को Submit कर दें.
उसके बाद Document Verify होते ही लोन राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.
Ghar Baithe Loan Ke Liye Documents
1. Identity Proof: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
2. Age Proof: आधार कार्ड/ जन्म प्रमाणपत्र/ 10वीं की मार्कशीट/ बैंक पासबुक/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
3. Address Proof: Voter ID Card/ Ration Card/ Passport/ Utility Bill (Telephone, Electricity, Water)/ LIC Policy Receipt (कोई एक)
4. Income Proof: Employed/ Self-Employed/ Senior Citizen/ Homemaker/ Student/ Home Loan Balance Transfer में अलग-अलग Documents Required होंगे.
5. संपत्ति Documents: नए/ Resale/ Under Construction/ Self Construction आदि के Case में अलग-अलग Documents Required होते है.
Ghar Baithe Loan Dene Wale Apps
1. Zest Money: | इसकी मदद से आप 1000 से 5 लाख रुपये तक का Loan ले सकते है. यह 3 महीने तक कोई Interest नहीं लेता है. |
2. Money View: | इसमें आपको ₹10,000 से ₹5,00,000 रुपये तक के Loan की सुविधा मिल जाती है. जिसका Interest Rate 1.33% प्रति माह से शुरू होता है. |
3. Lazy Pay: | यह App आपको 3000 से 5 लाख रुपये तक की Loan सुविधा देता है. जिसका Interest Rate 18% से शुरू होता है. |
4. Home Credit: | यह ₹10,000 से ₹5 लाख रुपये तक की Loan सुविधा देता है. इसका Interest Rate 24% से 49.5% प्रतिवर्ष होता है. |
5. Money Tap: | यहाँ आप ₹3,000 से ₹5 लाख रुपये तक का Loan ले सकते है. इसका Interest Rate 24% से शुरू होता है. |
6. Rapid Rupee: | इसकी मदद से आप ₹1,000 से ₹60 हजार रुपये तक का Loan ले सकते है. जिसका Interest Rate 12% प्रति माह होता है. |
7. Bajaj Finserv App: | इस App में आपको ₹35 लाख रुपये तक का Loan मिलता है. जिसका Interest Rate 11% से शुरू होता है. |
8. M Pokket: | इसकी मदद से आप ₹500 से ₹30,000 रुपये तक का Loan ले सकते है. इसका Interest Rate आपकी प्रोफाइल के आधार निश्चित किया जाता है. |
9. Kredit Bee: | यहाँ आप ₹10,000 से ₹3 लाख रुपये तक का Loan ले सकते है. इसका Interest Rate 12.24% से 29.98% प्रतिवर्ष होता है. |
Ghar Baithe Loan Ke Liye Age Limit
घर बैठे लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल होनी चाहिए.
नोट: Ghar बैठे Loan के लिए Age Limit आपके Loan के प्रकार, आय, संपत्ति और बैंक/ NBFC की Policy पर निर्भर करती है.
Ghar Baithe Kitna Loan Le Sakte Hai
घर बैठे आप Loan Apps की मदद से ₹1,000 से ₹5 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं. इसके अलावा Home Loan की मदद से 5 लाख से 10 करोड़ तक Loan ले सकते है. घर बैठे आप Car Loan की मदद से 1 लाख से 1 करोड़ तक का Loan ले सकते है.
नोट: Ghar Baithe कितना Loan ले सकते हैं, यह आपके Loan के प्रकार, आपकी Income, Credit Score, Repayment Capacity आदि चीजों पर निर्भर करता है.
अगर आपको Ghar Baithe Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)