Game खेल के पैसे कैसे कमाए, Top 10 गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके,2024

| | 11 Minutes Read

क्या आप भी Games खेलने के शौकीन हैं और इससे पैसे कमाने की तरकीबें ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Game खेलकर पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ऐसे Top 10 Games एवं Apps के बारे में बताएँगे जीनसे आप घर बैठे 8 से 9 घंटे Game खेलकर लाखों रूपए कमा सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएँगे की आप Games खेलने के साथ साथ आपके Live Stream से भी हज़ारों रुपये कैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Game Khel Ke Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से………

Game Khel Ke Paise Kaise Kamaye

Game खेल के पैसे कमाने के Top 6 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Game खेल के पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Game टूर्नामेंट में भाग लेकर

आप गेमिंग टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं. ऐसे कई Gaming App उपलब्ध है जहाँ समय समय पर ढेरों टूर्नामेंट आयोजित किए जाते है जिनमें आप हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप कोई भी Game जीतते हैं तो आपको कई सारे रिवार्ड्स या पैसे भी मिल सकते हैं.

इसके लिए आपको एक Free of Charge अकाउंट खोलना होता है और टूर्नामेंट की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है. ध्यान रहें Tournament की फीस Game Level के अनुसार अलग अलग हो सकती है. इसी के साथ टूर्नामेंट Game के जरिए आपको रियल मनी जीतने का मौका मिलता है.

2. रेफरल प्रोग्राम के जरिए

कई Gaming Platform Referral Program की सुविधा देते हैं जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है. इसमें आपको अपनी Game App के रेफरल Link या Code को अपने दोस्तों को Refer करना होता है.

जब कोई व्यक्ति आपके रेफेर Link या Code के माध्यम से उस Gaming App को Download करके अपना Account बनाता है. तो इसके बदले में आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिलते है. इस तरह आप App को ज्यादा से ज्यादा लोगों को Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

3. Real Money गेम्स खेलकर

कुछ Online गेमिंग प्लेटफॉर्म रियल मनी Game की Facility देते हैं. जहां आप रियल पैसे लगाकर Game में हिस्सा ले सकते हैं. यदि आप Game जीतते हैं तो आपको आपके जमा किए गए पैसों से ज्यादा पैसे मिलते हैं.

इसके लिए आपको Real Money जैसे गेम प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होता है और इसके बाद Game खेलने के लिए फीस देनी होती है. यह फीस खेल के हिसाब से अलग अलग हो सकती है. यहाँ आपके द्वारा जीते गए पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जाते हैं.

4. Gaming Streaming से पैसे कमाए

आप अपनी गेमिंग सेशन को लाइव स्ट्रीम करके ऑनलाइन Viewers को दिखा सकते हैं और वे आपको  इसके लिए टिप या Gift देते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. कई ऐसे Game App उपलब्ध है जो लाइव Steaming की सुविधा देते हैं. आप इस तरह के App की मदद से अपने Users के साथ Live Stream करके रिवार्ड्स और पैसे कमा सकते हैं.

5. दोस्तों के साथ Competition करके

ऑनलाइन ऐसे कई Gaming Platforms है जो कम्पटीशन के माध्यम से पैसे कमाने की सुविधा देते हैं. जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ Game कम्पटीशन में Participate कर सकते है. यदि आप किसी भी Game में जीतते है, तो आपको Rewards या पैसे मिलते हैं.

6. Gaming App के Task को पूरा करके

कुछ ऐसे भी Gaming App है जहाँ आप बिना गेम खेले भी पैसे कमा सकते हैं. इन Apps में आपको Video, Ads, Website Visit, Survey जैसे Tasks करने की सुविधा दी जाती है. आप इन Tasks को Complete करके पैसे कमा सकते है.

कुछ Task में आपको Website Visit करने के लिए कहा जाता है, जहाँ आपको 1 से 2 Minute तक उस Website में Time देना होता है. यदि आप ऐसा करते है तो आपको कुछ पैसे या रिवार्ड्स Coins दिए जाते हैं.

यहाँ पर आप App को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने Referral Link के जरिए किसी व्यक्ति को अगर App, Download करवाते है, तो इसके लिए आपको कुछ Amount दिया जाता है. आप अपने कमाए हुए पैसों को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं.

Konsa Game Se Paise Kamaye

1. Dream11 Game App से पैसे कमाए

यह एक पॉपुलर Gaming App है, जिसकी मदद से आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको Cricket, Football जैसे Games के बारे में अच्छा Knowledge है तो आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें आप अपनी नॉलेज और जानकारी के हिसाब से किसी भी Game का चयन कर सकते है.

Game खेलने के लिए आपको यहाँ खेल के अनुसार Entry फीस देना होता है. यहां आप अपने Budget के अनुसार ₹10 से लेकर ₹1 करोड़ तक का League ज्वाइन कर सकते हैं. इस App में आपको कई अलग अलग तरह के Game मिल जाते है, जिन्हें आपको अपने फ़ोन में बार बार Download करने की जरूरत नही होती है.

आपको एक ही App में सभी गेम की सुविधा मिल जाती है. आपको Game खेलने के साथ इसमें Refer करने की सुविधा भी दी जाती है. इसमें आप अपने दोस्तों को App Refer करके per Refer ₹10 तक कमा सकते हैं.

2. Winzo Gold गेम से पैसे कमाए

Winzo Gold App भी Game खेलकर पैसे कमाने की सुविधा देता है. यह App बहुत ही ज्यादा Popular और भरोसेमंद माना जाता है. यहाँ आप कोई भी Game खेल सकते है. इस App में 20 से भी ज्यादा Game उपलब्ध है जिन्हें खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं.

Gaming के साथ आपको यहाँ Refer and Earn का फीचर भी दिया जाता है. जिसमें आपको per रेफेर के कम से कम ₹10 मिलते है. आपको इस App में  Gk, History, Bollywood इत्यदि से संबधी सभी तरह के Quiz Game भी देखने मिलते हैं. जिन्हें आप अपनी Knowledge के अनुसार खेल सकते है.

3. Bulb Smash Game से पैसे कमाए

यह App पॉपुलर होने के साथ साथ काफी पुराना भी है. इसे साल 2017 में Launch किया गया था. यह App Ads फ्री माना जाता है, क्योंकि आपको इसमें Ads देखने को नही मिलते हैं. जब आप पहली बार इस App को Download करके Signup करते हैं तो आपको 700 Coins मिलते हैं.

इसमें इस Gaming App को अपने दोस्तों या Family Members को Refer करके भी पैसे कमा सकते है. जब कोई आपके Refer किए गए Link के माध्यम से इसे डाउनलोड कर अपना Account बनाता है, तो आपको ₹10 मिलते हैं.

यहाँ आपको per Refer के लिए ₹10 दिए जाते हैं. आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को App रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं. आप यहां जितना ज्यादा गेम खेलते है, आपको उसके बदले में उतने ही ज्यादा Coins दिए जाते हैं.

4. Swagbucks Game से पैसे कमाए

यह एक ऐसा Game App है जहाँ आप Game खेलने के साथ साथ मिलने वाले Task को पूरा करके भी पैसे कमा सकते है. यहां आपको Video, Task और कुछ Survey कम्पलीट करने की सुविधा दी जाती है. आप दिए जाने वाले Task को Complete करके पैसे कमा सकते हैं.

इसके साथ ही इस App में Referral का विकल्प भी दिया जाता है. आप अपने दोस्तों को यह App Refer कर पैसे कमा सकते हैं. जब वह आपके रेफेर Link के जरिए इसे Download कर अपना अकाउंट Create करते हैं तो बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं.

5. Roz Dhan से पैसे कमाए

इस Game App में आप न्यूज़ पढ़कर और Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस एप्लीकेशन में आपको पहली बार Signup करने पर 50रु मिलते है. मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल करके आप गेम भी खेल सकते हैं. आपको यहां Puzzle, Walking Tasks, Survey जैसे गेम खलने को मिल जाते है.

यहां आपको Game खेलने के अलावा ज्यादा Earning करने के लिए Refer System की सुविधा भी दी जाती है. इसकी मदद से आप रोज कुछ पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आपको per Refer के ₹12 दिए जाते हैं.

6. Fantasy Sports से पैसे कमाए

फैंटसी स्पोर्ट्स एक Popular ऑनलाइन गेम है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर Real स्पोर्ट्स Command के आधार पर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ आपको Football, Cricket, Basketball, Kabaddi जैसे कई स्पोर्ट्स में पैसे लगाने की सुविधा भी मिल जाती है.

Konsa Game Khel Kar Paise Kamaye

1. Fanclash Game से पैसे कमाए

Fanclash बहुत ही अच्छा Gaming ऐप हैं इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. इस Gaming App में आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते है पहला Fantasy टीम बनाकर, दूसरा Game Tournament में हिस्सा लेकर. आप Fantasy टीम वाले तरीके में Cricket, Football जैसे खेलों में अपनी Fantasy Team बना सकते हैं.

यह एक ऐसी Team है जिसमें आप क्रिकेट या फुटबॉल टीम में अपनी अलग अलग Digital Team बना सकते है. अगर आपकी बनाई गई टीम अच्छा Perform करती है तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते है.

इस तरीके से आप किसी भी Game के Tournament में भाग ले सकते हैं. अगर आप अपने द्वारा चुने गए Game में जीतते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते है.

2. Zupee Ludo Game से पैसे कमाए

इस ऐप में आपको Ludo, Carrom, Snake Ladder जैसे Game खेलने की सुविधा मिलती है. इसमें आप 1 रुपए की मदद से किसी भी Game में हिस्सा ले सकते हैं. जिस भी Game में आप जीतते है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं.

इसमें Ludo Game से जुड़ें कई सारे Tournament भी आयोजित किए जाते है. अगर आप इसमें हिस्सा लेते है और Game जीतते है तो आपको Cash Prize जितने का मौका मिलता है. यहाँ पर मिलने वाला Cash Price कम या ज्यादा भी हो सकता है. इसके अलावा आप इसमें Refer के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं.

3.Bigcash से पैसे कमाए

Big Cash App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं. इसमें आपको फ्री गेम और पैसे लगाकर गेम खेलने का मौका मिलता हैं. इस App में आपको Bubble Shooter, Cricket Fruit Chop जैसे कई सारे गेम खेलने की सुविधा दी जाती है. जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आप इसमें Free गेम खेलते है तो इसमें आपको कम पैसे मिलते हैं.

इसके अलावा यदि आप कुछ Joining Fees वाले गेम को खेलते है तो आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. ज्वाइन Game में आप जितनी ज्यादा Contest Fees देते है उससे कई ज्यादा की आप कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको Game खेलने के लिए पहले से ही कुछ पैसे दिए जाते है.

जब कभी Wallet से पैसे ख़त्म होते है तो आप अपने बैंक अकाउंट द्वारा Big Cash App के Wallet में पैसे को Transfer कर सकते हैं. Big Cash App में आपको Refer की सुविधा भी मिलती हैं. आप अपने दोस्तों को यह App रेफेर कर पैसे कमा सकते हैं. जब इस ऐप को कोई आपके Refer Link द्वारा Download कर अपना खाता बनाता है तो आपको बदले में ₹30 मिलते हैं.

Game Khel Ke Paise Kamane Wala App
  1. MPL (mobile Premier League)
  2. Win Zo
  3. Dream11
  4. Rummy Circle
  5. Paytm First Games
  6. Ludo Supreme
  7. Teen Patti Gold
  8. Qureka
  9. Brain Baazi
  10. Swagbucks
Konsa Game Khelne Se Paisa Milta Hai

कई ऐसे Mobile गेम जिसमें Game खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. कुछ पैसा कमाने वाले मोबाइल Game में Winzo, Big Cash, Skill Clash, MPL, Teen Patti Live, Dream11, My11Circle Fantasy, Rummycircle, Ballebaazi आदि शामिल हैं.

इन सभी Game App के जरिए आप रियल Money कमा सकते है. ध्यान रहें कई Game ऐसे भी है जिनमें शामिल होने या Game खेलने के लिए Entry फीस देना होता है. जो Game के प्रकार और Game Apps में अलग अलग हो सकती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Game Khel Kar Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *