Flexi Loan क्या है, फ्लेक्सी लोन Apply कैसे करें, दस्तावेज

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Flexi Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Flexi Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Flexi Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Flexi Loan Kya Hota Hai, Flexi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare, Flexi Loan Ke Liye Documents, Flexi Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Flexi Loan Kya Hai

Flexi Loan एक पर्सनल लोन है जिसमें आपको Pre-Approved क्रेडिट लिमिट की सुविधा दी जाती है. इसकी मदद से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार फंड निकाल सकते हैं. इस Loan में आपको केवल उस राशि पर ब्याज देना होता है, जिसे आपने इस्तेमाल किया है.

Flexi Loan का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को कम ब्याज दर, कम EMI और Pre-Pay करने की सुविधा प्रदान करना है.

Flexi Loan Kya Hota Hai

Flexi Loan, Loan एक Pre-Approved Loan है जिसमें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से Funds Withdraw कर सकते हैं. Flexi Loan के कुछ Features हैं:

1. इसमें Interest सिर्फ उस Amount पर Pay करना होता है जिसे आपने Withdraw किया है. आपको पूरे Loan Limit पर ब्याज नही देना होता है.

2. आपको Withdrawal और Prepayment के लिए इसमें Extra Charges या Fees नहीं देना पड़ता है.

3. इसमें आप Online Transactions एवं Customer Portal का प्रयोग करके Funds Transfer, Prepayment कर सकते हैं.

4. Flexi Loan में आपको Interest-Only EMI का Option दिया जाता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है. आपको इसमें Tenure के Initial Part में सिर्फ Interest Pay और Principal Pay करना होता है.

Flexi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

Flexi Loan, Apply करने के लिए किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी की Website पर जाएँ. यहाँ पर लोन सेक्शन में जाकर Flexi Loan Option को Choose करें. अब अपनी Personal Details, Income Details, Loan Amount, Tenure आदि जानकारी को भरकर सबमिट करें.

इसके बाद मांगे गए Documents को Upload करके Verification Process Complete करें. जैसे ही आपका डाक्यूमेंट Verification कम्पलीट होता है उसके बाद लोन Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.

Flexi Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: PAN Card/ Voter Id Card/ Aadhaar Card/ Passport/ Driving License (कोई एक)

2. Address Proof: Aadhaar Card/ Utility Bill (3 महीने पुराना )/ Lease या Property Purchase Agreement/ Driving License/ Bank Account Statement/ Passport (कोई एक)

3. Income Proof:

  • Salaried: Salary Slips/ Bank Account Statement/ Form 16 (कोई एक)
  • Self-Employed: Income Tax Returns/ Balance Sheet/ Profit and Loss Account/ Audited Financial Statements (कोई एक)

4. Business Proof: Self-Employed– GST Registration Certificate/ Shops and Establishment Certificate/ Business Registration Certificate/ Business Ownership Documents (कोई एक)

Flexi Loan Kon Le Sakta Hai

1. Flexi Loan लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 80 साल के बीच होनी चाहिए.

2. आपकी Monthly Income 15,000 से ₹20,000 तक होनी चाहिए.

3. आपका Employment Status (Salaried या Self-Employed) होना चाहिए.

4. Credit History सही एवं पहले से आपका कोई Loan Default नहीं होना चाहिए.

Flexi Loan Kaise Chukate Hai

1. Flexi Loan चुकाने के लिए, आपको आसान EMI का भुगतान करना होगा. इसमें, आपको केवल उतनी राशि का भुगतान करना है जितना अपने खर्च या उपयोग किया है.

2. कुछ मामलों में, बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको लोन के शुरुआती समय में, केवल ब्याज EMI के तौर पर भुगतान करने का विकल्प प्रदान करते हैं. इससे, आपकी EMI में कमी होती है और आपको प्रतिमाह कम से कम पैसे देने पड़ते हैं.

3. Flexi Loan को समय पर चुकाना, Flexi Loan Account Manage करने का सबसे जरूरी Factor है. अगर आप समय पर EMI का भुगतान नहीं करते हैं. तो आपको Additional Penal, Charges Pay करना पड़ सकता है. इससे, आपका Credit Score खराब भी होता है.

Flexi Loan Me Interest Rate

Flexi Loan में Interest Rate 11% से 18% P.A. के बीच होता है.

अगर आपको Flexi Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *