Twitter Account कैसे बनाये, ट्विटर पर Tweet कैसे करें, Shop Business,2024

| | 4 Minutes Read

Twitter एक Online Social Networking Site है, जिसमें हम 280 अक्षर का एक tweet लिखते हैं. जिसमे उपभोक्ता अपने विचार को Twit करके लोगों तक पहुंचाता है. इसमें आप Twit करने के अलावा किसी और के Post को Like, Comment, और Share कर सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने बिजनेस के Related लोगों को एक साथ कुछ बताना चाहते हैं, तो आप Twitter से Twit करके लोगों तक अपना संदेश भेज सकते हैं.

आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Twitter Account Kaise Banaye और Twitter Par Tweet Kaise Kare. अगर आपको ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट करना है तो कैसे करें. Shop Account, Business Account, Franchise Account, Celebrity Account, Youtube Channel Account के लिए ट्वीटर अकाउंट कैसे बनाये. यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Twitter Account Kaise Banaye

1. ट्विटर अकाउंट कैसे बनाये सबसे पहले Twitter App को download करे.

2. Create Account बटन पर क्लिक करें अपनी twitter app को open करने के बाद.

3. Full Name और Mobile Number डाल कर Next बटन पर क्लिक करे.

4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उसे डाले और next बटन पर क्लिक करे.

5. अब 6 characters या उससे ज्यादा का password बना कर डाल दे और next बटन पर क्लिक करे.

6. Profile Picture के आप्शन में अपनी फोटो को अपलोड करें और next बटन पर क्लिक करे.

7. Describe Yourself में जा कर अपने बारे में, अपना कोट्स आदि लिख कर next बटन पर क्लिक करे.

8. अब next पर क्लिक करे के language चुने (Hindi, English) आदि में से और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे

9. आपका ट्विटर अकाउंट बन गया है अब आप इस पर 144 words में कुछ भी शेयर कर सकते है.

Twitter Par Tweet Kaise Kare

1. Tweet करने के लिए आपको पंख (+) बटन पर क्लिक करें.

2. इसमें आप इमेज आइकॉन की मदद से फोटो या विडियो डाल कर Tweet बटन पर क्लिक कर के अपलोड कर सकते है.

3. इसमें आप GIF भी upload कर सकते है. GIF सेलेक्ट करने के बाद Tweet बटन पर क्लिक करेके.

4. इसमें आप Poll भी क्रिएट कर सकते है. जहाँ आपको बस question व आप्शन डाल के Tweet बटन पर क्लिक कर के ट्वीट करना है.

5. इसमें 144 words में कुछ भी लिख कर आप Tweet बटन पर क्लिक कर के ट्वीट कर सकते है.

6. किसी व्यक्ति को tag कर के ट्वीट करने के लिए @username का उपयोग कर के Tweet बटन पर क्लिक कर के उस व्यक्ति को टैग भी कर सकते है.

7. इस तरह आप ऊपर दिए आप्शन की मदद से ट्विटर में ट्वीट कर सकते है.

Twitter Business Account Kaise Banaye

ट्विटर पर अकाउंट बनाने का एक ही तरीका है. जिसके बारे में हमने स्टेप के साथ ऊपर बताया है. आप इस तरीके का उपयोग कर के ट्विटर पर किसी भी प्रकार का अकाउंट बना सकते है. जिसमे आप Business Name, youtube Channel Name, Shop Name आदि यूजर नाम की जगह डाल सकते है. तथा ऊपर बताई गई प्रोसेस को फिल्लो कर के ट्विटर पर अपना अकाउंट बना सकते है.

ट्विटर पर अन्य प्रकार के अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा स्टेप्स की जरूरत नहीं पड़ती. आप ट्विटर पर अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है.

Twitter Account Delete Kaise Kare

1. अपने Twitter Account को Delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Twitter के Dashboard पर चले जाना है.

2. यहां पर आपको एक Left Side में More का Option दिखेगा. आप वहां पर Click कर दीजिए.

3. आपके सामने Setting का Option आ जायेगा. यहां पर आपको Your Account पर Click करना होगा.

4. आपको सबसे नीचे Disactivate Account का Option आएगा. आप यहां पर जाकर अपने Account को Disactivate कर सकते हैं.

5. इसके बाद 30 दिन तक आपको Twitter पर Account Log In नहीं करना है. 30 दिन के बाद आप का Twitter Account Delete हो जाएगा.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Twitter Account Kaise Banaye और Twitter Par Tweet Kaise Kare अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर मन में सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *