App Developer कैसे बने, Android, IOS, Java ऐप बनाना कैसे सीखे,2024
आज के समय में Mobile फोन का सबसे ज्यादा प्रचलन है. पूरी दुनिया में कम से कम 90% लोग एंड्रॉयड मोबाइल फोन चलाते हैं और बाकि IOS, Java Phone इसी कारण से Mobile Apps भी पूरी दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते है.
App की लोकप्रियता इतनी हैं पूरी दुनिया में कम से कम 90% लोगों App चलाते हैं. जिसके चलते Android App बनाकर कई लोग करोड़पति तक बन गए. अगर आप देखेंगे तो Mx Player, Instagram, Whatsapp, PUBG Game ने आज पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है.
तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि App Developer Kaise Bane और App Banana Kaise Sikhe. साथ ही जानेंगे की ऐप डेवलपर कोन होता है. ताकि हम यह तय कर सकें कि हमें ऐप डेवलपर बनना है या नहीं ?.
App Developer Kya Hota Hai
वह व्यक्ति जो Android Studio या फिर अन्य एप्स मेकिंग टूल को उपयोग कर के Android, Ios, Windows प्लेटफॉर्म के लिए एप्लीकेशन बनाने का या मोबाइल गेम बनाने का काम करता है ऐप डेवलपर App Developer कहलाता है. ऐप डेवलपर का काम सभी प्रकार की device के लिए ऐप बनाना होता है.
App Developer Kaise Bane
ऐप डेवलपर कैसे बने: ऐप डेवलपर बनने के लिए आपको आपको Android Studio और Xml Language, Javascript Language आदि सीखनी होगा. क्योंकि यह वह लैंग्वेज और टूल्स है. जिनकी मदद से आप एक Android App, Ios App, Windows App, Java Apps, एप्लीकेशन बनाते हैं. अगर एक बार इन सभी लैंग्वेजेस और टूल्स को चलाना सीख जाते हैं.
तब आप बड़ी ही आसानी से एक ऐसा डेवलपर्स जो कि हर प्रकार के प्लेटफार्म पर एप्स को बना सकता है. उसे हम Mobile App Developer भी कहते है.
लेकिन जो व्यक्ति सिर्फ एंड्रॉयड के प्लेटफार्म के लिए ही ऐप बनाता है. उसे हम एंड्रॉयड ऐप डेवलपर ही कहेंगे. अगर आप Mobile App Developer बनना चाहते है तो इसके लिए आपको सभी अलग-अलग प्लेटफार्म पर एप्प बनाना सीखना होगा.
App Banane Ke Liye Kya Karna Padta Hai
ऐप बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऐप डेवलपमेंट टूल्स को चलाना सीखना होगा. इसके बाद आपको कुछ बेसिक Create, Read, Delete, Update की CRUD App बनाना सीखना होगा. अगर आप एक CRUD App बनाना सिख जाते है तो आप बढ़ी ही आसानी से किसी भी प्रकार की mobile app बना सकते है.
चाहे वह Android App हो या IOS app आपको किसी भी app को बनाने के लिए एक Logic लगाना आ जायेगा.
लगभग सभी ऐप जो की आज के समय में लोगों द्वारा उपयोग की जाती है. उनमे CRUD App का function हमेशा उपयोग किया जाता है. क्योंकी यह फंक्शन सभी ऐप का आधार माना जाता है.
App Banana Kaise Sikhe
आप ऐप डेवलपमेंट इंटरनेट की मदद से सीख सकते हैं, आपको Youtube पर कई सारे Tutorials मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप ऐप बनाना सीख सकते हैं. इसके अलावा आप किसी Mobile App Coaching Center को ज्वाइन कर सकते हैं. जहां पर आप को Android App, IOS App, Java Apps का डेवलपमेंट सिखाया जाए. इसके अलावा आप किसी ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं.
ऐप डेवलपमेंट कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें स्थान मायने नहीं रखता यह कोर्स आपको Apps बनाना सिखाता है. इसलिए आप इसे ऑनलाइन भी सीख सकते है. अगर आप एक बार ऐप डेवलपर बन जाते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं.
App Development Kaise Kare
ऐप डेवलपमेंट करने के लिए आप किसी भी आईटी कंपनी में ऐप डेवलपर की जॉब ढूढ़ सकते है. ऐप डेवलपमेंट की जॉब आपको आपके नजदीकी शहर में मिल सकती है. ऐप डेवलपर जॉब ढूंढने के लिए गूगल पर जाकर गूगल पर लिखें App Developer Jobs तब आपके सामने आपके नजदीकी सारी ऐप डेवलपर की जॉब वैकेंसी दिखाई देंगी.
जिनसे संपर्क करके आप अपनी जॉब को हासिल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए Button की मदद से भी App Developer की जॉब ढूढ़ सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट App Developer Kaise Bane और App Banana Kaise Sikhe अच्छी लगी.
तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि वह भी ऐप डेवलपर बन सके और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)