Banking Insurance Kya Hai

| | 3 Minutes Read

Banking Insurance Kya Hai

Banking Insurance एक बीमा है जो बैंकों में जमा पैसों को सुरक्षित रखने की सुविधा देता है. इसमें बैंक खाते की रकम को बीमा कंपनी द्वारा सुरक्षित किया जाता है. यदि बैंक का कभी दिवालिया हो जाता है. तो इससे पैसों का कुछ हिस्सा बैंक ग्राहकों को दिया जाता है जो कि 5 लाख रुपये तक होता है.

यह Insurance किसी प्रकार के Financial Loss से बचाने में मदद करता है. जैसे कि चोरी, आग, Natural Disaster से बैंक को हुए नुकसान इत्यादि.

यह कवरेज बैंक को चुने गए Premium भुगतान के आधार पर दिया जाता है. बीमा कंपनी हर साल बैंक से प्रीमियम का हिस्सा काटती है. Banking Insurance को Deposit Insurance भी कहते हैं. इसे Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) द्वारा प्रदान किया जाता है जोकि Reserve Bank of India का हिस्सा है.

Banking Insurance Kon Le Sakta Hai

बैंकिंग इंश्योरेंस केवल बैंकों द्वारा लिया जाता है. इसमें सभी प्रकार के बैंकों में, सभी प्रकार के खातों को समान सुरक्षा दी जाती है.

Banking Insurance Ke Liye Dastavej

बैंक DICGC के अंतर्गत Insured करने के लिए आपको अपना पूरा नाम, पता, पैन कार्ड, बैंक का नाम, Branch का नाम, Account Details आदि के साथ DICGC को Application Form में भरकर कर सकते हैं.

Banking Insurance Ke Labh

1.जब बैंक का Liquidation हो जाता है. तो DICGC (deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के माध्यम से बैंक ग्राहकों को 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सुरक्षा दी जाती है.

2.. यह इंश्योरेंस विभिन्न प्रकार के बीमा की सुविधा प्रदान करता है, जैसे Life Insurance, Health Insurance, Home Insurance, Vehicle Insurance, Accident Insurance इत्यादि.

3. बैंकिंग इंश्योरेंस अलग से अन्य सुरक्षा कवर प्रदान करता है, जैसे Purchase Protection Cover, Transportation of Mortal Remains & Family Transportation Cover इत्यादि.

4. Banking Insurance टैक्स सहायता प्रदान करता है, कुछ बीमा प्रीमियम Section 80 C, 80 D, 10(10 D) के अंतर्गत आते हैं, जिनके तहत टैक्स में छूट मिलती है.

Banking Insurance Apply Kaise Kare

बैंकिंग इन्सुरांस apply करने के लिए आप अपना पूरा नाम, पता, पैन कार्ड, बैंक का नाम, Branch का नाम, Account Details इत्यादि के साथ DICGC को Application Form में भरकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आपको Banking Insurance Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *