Term Insurance Kya Hai
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Term Insurance Kya Hai
यह एक जीवन बीमा है जो निश्चित समय या अवधि के लिए आर्थिक सुरक्षा की सहायता प्रदान करता है. यह Insurance आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार की आर्थिक मदद करता है. इसमें आपके द्वारा चुने गए Insurance Plan के आधार पर Policy की अवधि निश्चित की जाती है.
साथ ही आपकी असामयिक मृत्यु के बाद आपके परिवार को Insured Amount दिया जाता है. टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी आर्थिक रूप से आश्रित लोगों को लेना चाहिए. इसमें विवाहित जोड़े, माता-पिता, व्यवसायी, Self Employed, Sip Investor, आश्रित माता-पिता के साथ युवा पेशेवर इत्यादि शामिल हैं.
Term Insurance Kya Hota Hai
एक निश्चित समय के लिए कवरेज की सुविधा देना टर्म इंश्योरेंस कहलाता है. यह इंश्योरेंस Policy Term के आधार पर आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें पॉलिसी आपको कम Premium पर लम्बे समय तक कवर की सुविधा देता है.
उदाहरण: ₹ 1 करोड़ के Term Insurance कवर का प्रति माह प्रीमियम ₹485 से कम होता है. इसमें आप प्रीमियम का भुगतान एक बार में या निश्चित अवधि के अंतराल में कर सकते है.
Term Insurance Ke Liye Eligibility
1. Term Insurance के लिए आपका भारतीयनागरिक होना जरूरी है.
2. भारत के अलावा अन्य देश के निवासी भारत में Insurance Providers से बीमा खरीद सकते है.
3. Insurance के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए.
4. Monthly Income बीमाकर्ता के नियम एवं शर्तों के अनुसार होना चाहिए.
Term Insurance Kaise Kare
1. टर्म इन्सुरांस के लिए सबसे पहले किसी भी बीमाकर्ता की Official Website पर जाएं. यहाँ पर
2. यहाँ पर उपलब्ध Policy Section>>>term Insurance के Option को Select करें.
3. इसके बाद Term Insurance के आवेदन के लिए फॉर्म Open होगा. इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि नाम, Name, Contact Number, Address, Income Proof इत्यादि.
4 अब आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. फिर बीमा भुगतान करने के लिए दिए गए ऑप्शन को Select करें. जैसे कि Credit/ Debit Card/ Net Banking इत्यादि.
5. Payment Gateway का चयन करके ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करें. Term Insurance होते ही सॉफ्ट कॉपी E-Mail द्वारा आपको Share की जाती है. इसके बाद आप Insurance का लाभ ले सकते हैं.
Term Insurance Kyu Lena Chahiye
Term Insurance आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा का कवरेज प्रदान करता है. इसमें आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार को Financial सुरक्षा दी जाती है जिससे आपके परिवार को गंभीर बीमारियों या आर्थिक तंगी में सहायता मिलती है. इसलिए यह Insurance लेना जरुरी है.
Term Insurance Kon Le Sakta Hai
18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति Term Insurance ले सकता है जैसे कि ग्रामीण या शहरी इलाके का व्यक्ति हो, स्टूडेंट हो या नौकरी पेशा व्यक्ति, हाउसवाइफ प्रोफेशनल इत्यादि.
Term Insurance Ka Matlab
टर्म इंश्योरेंस एक लाइफ इंश्योरेंस है जो एक निश्चित अवधि के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. यह आपके और बीमा कंपनी के बीच Agreement है जो आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार को निश्चित राशि का भुगतान करना का वादा करता है. इसका मुख्य उद्देश्य Policy Holders की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देना है.
Term Insurance Ke Fayde
1. Policies पर भुगतान किए गए Premium बहुत कम और सस्ते होते है.
2. कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी से बीमा पॉलिसी खरीद सकता है.
3. इसमें आप अपने प्रीमियम के भुगतान का समय अपने हिसाब से चुन सकते है.
4. टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान के लिए कई विकल्प की सुविधा देता है.जैसे किMonthly, Quarterly, Yearly
5.इसके तहत आप यह निश्चित कर सकते है, कि आपकी मृत्यु के बाद बीमा राशि का भुगतान किसे दिया जाना चाहिए.
6.Term Insuranceमेंआप Additional Rider जैसे Critical Illness Riders, Accidental Death Benefit Rider इत्यादि के विकल्प चुन सकते है.
7.Income Tax Act, 1961 के 80 सी के तहत भुगतान किए गए Premium पर 1.5 लाख तक की छूट दी जाती है.
Term Insurance Ke Liye Documents Required
1. Identity Proof: Passport/ Aadhaar Card/ Voter Id Card/ PAN Card/ Form 60 (कोई एक)
2. Address Proof: Utility Bills Electricity/ Water Bills (last 2 Months)/ Pension Payment Orders for Retirees/ Municipal Tax Receipt (कोई एक)
3. Medical Proof: Medical Records(पुराना और नया)/ Medical Examination, Term Insurance Company
4. Income Proof: Salaried Employees: Bank Statements और Salary Slips (पिछले 3 महीने की)/ Form 16/ Income Tax Return (पिछले 2 साल का) (कोई एक)
Self-Employed Individuals: Income Tax Return( पिछले 2 साल का)/ Computation of Income Earned/ Audited Balance Sheet और Profit & Loss Account (पिछले 2 साल का)
5. Original Forms और Term Plan Documents.
6. Beneficiary Identity Proof
7. Policyholder Age Proof
8. Medical Certificate : Proof Cause of Death
अगर आपको Term Insurance Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)