Film Producer कैसे बने, फिल्म प्रोडूसर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Producer Kaise Bane और Producer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Producer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Producer का Exam, Producer के लिए Course, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Producer कैसे बने पढ़ने से…..

Producer Kya Hota Hai

फिल्म बनाने का कार्य करने वाला प्रोडूसर होता है. यह फिल्म बनाने के लिए Shooting Studio को Book करने, किसी Reel को खरीदने, Reel तैयार होने के बाद उसे Distribute करने इत्यदि का काम करता है. ये फिल्म प्रोडक्शन हाउस का मालिक होता है. इसका मुख्य कार्य फिल्म में निवेश करने का होता है.

एक प्रोडूसर फिल्मों की मार्केटिंग करके पैसे कमाता है. किसी फिल्म के रिलीज़ होने से लेकर Promotion और Marketing तक का काम प्रोडूसर करता है. फिल्म प्रोडक्शन में कई प्रोडूसर होते हैं, जिनमें हर एक का काम अलग-अलग होता है.

जैसे: Executive प्रोडूसर, यह फिल्म में होने वाले Investment को Manage करने का काम करता है. Line प्रोडूसर, यह फिल्म के Budget को Mange करने का काम करता है.

Supervising प्रोडूसर, फिल्म के Script Development के Creative Process की देख-रेख करता है. Associate प्रोडूसर, इसे Assistant Producer कहा जाता है. इसका काम फिल्म Production Process और फिल्म Production के लिए नए लोगो को Hire करना है.

Producer Kaise Bane

प्रोडूसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करना होता है. इसके बाद आपको फिल्म एजुकेशन से जुड़े स्कूल से प्रशिक्षण लेना होगा. फिल्म स्कूल में आपको Production, Screenwriting/ Cinematography, Script Writing जैसे कई कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद आपको अपनी Skill बढ़ाने के लिए Film Production या फिल्म से संबधी डिग्री में Master Program के लिए आवेदन करना होगा. 

Master Program करने के बाद आप Business मैनेजमेंट की क्लास में भाग लें, इससे आपको अपने फाइनेंस को बेहतर तरीके से Handle करने की प्रशिक्षण मिलती है. इसके बाद आप अपने प्रोडूसर Career की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके लिए आप Production Assistant के Role के लिए आवेदन कर सकते है. आप Production Agency या Film Studio में आवेदन कर सकते है. आप अपने Career में आगे बढ़कर अनुभव के साथ एक प्रोडूसर बन सकते है. इसके अलावा आप Youtube जैसे Platform पर Production का काम कर अपना खुद का एक Channel बना सकते हैं.

Film Producer Kaise Bane

सबसे पहले आपको 10th या 12th की पढ़ाई पूरी करनी होती है. इसके बाद आप Film Television से जुड़े कोर्सेज से Education पूरी करना करें. Film Education से जुड़ें कोर्स में आप Diploma/ Graduation डिग्री कर सकते हैं. इसके बाद Production Agency या Film Studio में Assistant/ Intern के तौर पर काम करके अनुभव प्राप्त करें.

अनुभव के साथ आप फिल्म प्रोडूसर बन सकते हैं. इसके अलावा यदि आप बड़े  उद्योगपतिओं के Connection में हैं, तो आप उनकी मदद से फिल्म बनाने का काम शुरू करके जल्दी फिल्म प्रोडूसर बन सकते हैं.

Producer Ke Liye Qualifications

प्रोडूसर बनने के लिए एजुकेशन में कम से कम 12th किसी भी स्ट्रीम से या ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए. आपका Film और Television Institute से डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स पूरा होना चाहिए. आप मास कम्युनिकेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. 

इसके साथ ही आपके पास कम्युनिकेशन की बेहतर स्किल और Bargaining Skill का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. Public Relations अथवा Investors से बात करके Fund इकठ्ठा करना आना चाहिए.

Producer Kya Kaam Karta Hai

फिल्म को बनाने के लिए जिन भी चीजों का प्रबंध करना होता है, उसके लिए योजना बनाने के काम प्रोडूसर का होता है. इसके अलावा Film के कलाकारों और Technicians को Signing Amount देना, Film Studio बुक करना, Reel खरीदना, Reel बनकर तैयार हो जाने पर Distributors को Invite करना इत्यदि काम भी प्रोडूसर ही करता है. 

Producer Ki Salary

फिल्म प्रोडूसर की सैलरी प्रतिमाह 40,000 से 50,000 रूपये तक होती है. इसके साथ प्रोडूसर की सालाना कमाई 9,21,833 रूपये तक होती है.

Producer Ka Matlab Kya Hai

प्रोडूसर का मतलब निर्माता या फिल्म बनाने वाला होता है. किसी फिल्म को बनाने का काम करने वाले व्यक्ति को प्रोडूसर कहते हैं. यह Film से जुड़े सभी महत्वपूर्ण फैसले लेने और कार्य करने के लिए जिम्मेदार होता है. 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Producer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *