Loan Insurance Kya Hota Hai
Loan Insurance Kya Hota Hai
Loan Insurance एक बीमा प्लान है जो आपको Loan Repayment की सुविधा देता है. अगर आपको कोई Unforeseen Occurrence जैसे कि Job Loss, Partial या Permanent Disability, Sudden Death का सामना करना पड़े. तो इस Situation में Loan Insurance आपको Loan Default से बचाने में मदद करता है. इससे आपकी Family को Loan Repayment का Burden नहीं उठाना पड़ता है.
यह Insurance, अप्रत्याशित घटनाओं में, कुछ Time Period तक आपकी Monthly Em Is का Payment Insurer करता है. लोन इंश्योरेंस कई प्रकार के Loans के लिए Available होता है. जैसे कि Personal Loans, Home Loans, Car Loans, Credit Card Bills, Mortgage Loans इत्यादि.
इसका Premium Amount आपके Coverage Selection, Loan Amount, Occupation, Age, Health आदि Condition पर Depend करता है.
Loan Insurance Ke Benefits
1. Loan Insurance से आपका लोन सुरक्षित होता है. इससे आपके परिवार को लोन चुकाने का बोझ नहीं उठाना पड़ता है
2. इस Loan से आपके परिवार को लोन की Emi, पेनाल्टी, मुआवजा, मकान की नीलामी, मकान से ख़ाली करने का प्रेशर नही होता है.
3. लोन इंश्योरेंस से आपको 80 C और 80 D के अंतर्गत, Loan Insurance Premium पर Tax Benefit मिलता है.
4. इसके चलते आपको Extra Benefits मिलते हैं, जैसे Disability Cover, Critical Illness Cover, Joint Loan Cover, Single/ Regular Premium Payment Option इत्यादि.
Loan Insurance Me Kya Cover Hota Hai
1. लोन कर्ता की मृत्यु: अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी उसके परिवार को पूरा या कुछ हिस्सा लोन की राशि का भुगतान करती है.
2. लोन लेने वाले की विकलांगता: अगर लोन लेने वाला व्यक्ति किसी हादसे, बीमारी (surgery, Stroke, Paralysis, कैंसर, हार्ट अटैक इत्यादि) से प्रभावित होकर पूरी तरह से या कुछ हद तक काम करने में सक्षम नहीं होता है, तो Loan Insurance Plan में Critical Illness और Disability Cover होता है. जिससे Emi प्रीमियम में छुट दी जाती है.
3. लोन लेने वाले का Job Loss: Loan Insurance Plan में Job Loss Cover होता है, जिससे कि प्रति महीने Emi प्रीमियम 3 से 12 महीने (plan to Plan) की छुट मिलती है.
Loan Insurance Apply Kaise Kare
Loan Insurance Apply करने के लिए आपको अपनी जरूरतों, बजट और लाभ के आधार पर Loan Insurance Plan का चयन करना होगा. इसके बाद किसी इंश्योरेंस कंपनी की Website पर Visit करें. यहाँ पर Insurance Section>>>loan Insurance >>>Apply Now पर Click करें.
अप्लाई पर Click करते ही Application Form Open होगा. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें. उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit करें. फिर आपको Loan Insurance Premium का Payment करना है.
Premium Payment Option में दिए गए किसी एक Mode की मदद से भुगतान करें. जैसे कि Single Payment, Regular Payment. Premium भुगतान करने के बाद आप Loan Insurance Policy के Document प्राप्त कर सकते हैं.
Loan Insurance Ke Liye Documents
1. Identity Proof: पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
2. Age Proof: आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ जन्म प्रमाणपत्र/ 10वीं की मार्कशीट/ बैंक पासबुक/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
3. Address Proof: बैंक पासबुक/ मतदाता पहचान पत्र/ राशन कार्ड/ पासपोर्ट/ टेलीफोन या बिजली बिल/ Lic Policy Receipt (कोई एक
4. Income Proof: Salary Slip (पिछले 3 महीने की)/ Form 16 (पिछले 2 साल का)/ Bank Statement (पिछले 6 महीने का), Itr (पिछले 3 साल का) (कोई एक)
5. Loan Documents: Job Loss Cover होने के कारण, Loan Insurance के Support में लोन दस्तावेज Submit करने होंगे. इसके लिए Loan Agreement Copy, Loan Sanction Letter और Emi Payment Receipts आदि देना होगा.
Is Loan Insurance Mandatory
Loan Insurance लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह एक सुरक्षित विकल्प है. अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है और उस दुर्घटना के चलते आप लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो इस स्तिथि में बीमा कंपनी आपके बचे हुए लोन का भुगतान करने में आर्थिक सहायता प्रदान करता है.
Loan Insurance Kitne Saal Ka Hota Hai
Loan Insurance आपके लोन की अवधि के बराबर या कम होता है. आपको अपनी जरूरत और बजट के अनुसार Loan Insurance की अवधि चुनना चाहिए.
अगर आपको Loan Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)