Indian Bank Se Loan Kaise Le
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Indian Bank Se Loan Kaise Le
1. Indian Bank से लोन लेने के लिए सबसे पहले इंडियन बैंक की Official Website पर जांए.
2. वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध Product Option >>> Loan Products >>> Personal Loan/ Agriculture Loan/ Mortgage Loan/ Car & Two Wheeler Loan ऑप्शन पर Click करें.
3. अब यहाँ पर उपलब्ध लोन का चयन करके आगे बढ़ें. फिर Existing Customer के सामने Yes और No का बॉक्स देखने को मिलेगा. अगर आप Indian Bank के पहले से ग्राहक है तो Yes/ यदि नही है तो No पर Click करें.
4. यदि आप इंडियन बैंक के ग्राहक है, तो अपना Account Number डालकर आगे बढ़ें. अगर आप इंडियन बैंक के कस्टमर नहीं है तो ऐसे में अपना Mobile Number डालकर Generate OTP पर Click करें.
5. प्राप्त OTP को भरकर Verify करें. फिर लोन आवेदन फॉर्म Open होगा. इसमें पूछी गई जानकारी Personal Information भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें. जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, E-Mail Id, तहसील का नाम, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि.
6. अब Loan Type, Loan Amount को Select कर Next पर क्लिक करें. यहाँ स्टेट का नाम, जिला, इंडियन बैंक शाखा आदि को चुनकर Continue पर Click करें. (जहां आप लोन राशि लेना चाहते है)
7. उसके बाद Kyc Document को Scan करके Upload करें. अब Captcha Code दर्ज करके Application Form को सबमिट कर दें. फिर आपको Reference Number मिलेगा, उसे Save कर लें.
8. इसके बाद अपने बैंक visit करें. यहाँ पर Reference नंबर के साथ जानकारी एवं डॉक्यूमेंट को Verify कराएँ. डॉक्यूमेंट Verify होते ही आपके खाते में लोन का पैसा भेज दिया जाता है.
Indian Bank Se Loan Ke Liye Documents
1. Identification Proof: Aadhar Card/ PAN Card/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
2. Address Proof: किराया नामा/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड/ Residence Certificate (कोई एक)
3. Income Proof: Salary Proof/ 6 माह की Salary Slip/ ITR, 2 वर्ष का
4. Bank Account: बैंक स्टेटमेंट (3 माह पुराना)
Indian Bank Se Loan Ke Liye Elegibility
इंडियन बैंक से लोन के लिए आपकी उम्र 21 साल से 70 साल होनी चाहिए.
Indian Bank Kon Se Loan Deta Hai
1. Home Loan
2. Property Loan
3. Gold Loans
4. Personal Loan
5. Short-Term Business Loans
6. Education Loans
7. Vehicle Loans
Indian Bank Me Loan Kab Chukaye
इंडियन बैंक से पर्सनल लोन का भुगतान 7 साल के अंदर किया जाता है. जिस समय आपको लोन दिया जाता है, उसके बाद निर्धारित समय में लोन का भुगतान मासिक EMI के रूप में Automatically Deduct हो जाता है.
Indian Bank Se Loan Milta Hai
इंडियन बैंक में 2 प्रकार से Loan मिलता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन. Offline तरीके में लोन के लिए आपको ब्रांच Visit करना होगा. Online में आप बैंक की Official Website या Bank App में जाकर लोन के लिए Apply कर सकते है. क्योंकि Indian Bank ग्राहकों को Internet Banking की सुविधा देता है.
1. ऑफलाइन तरीके में इंडियन बैंक की शाखा में जांए, जहाँ आपका Bank Account हैं.
2. अब बैंक कर्मचारी से संपर्क कर उन्हें बताएं आपको लोन लेना है.
3. यदि आप बैंक की सभी शर्तो एवं नियमों से Satisfied है. तो आप लोन के लिए आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरें.
4. फिर मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके बैंक में जमा कर दे.
5. इसके बाद आपके Application और दस्तावेजों की जाँच की जाती है. Documents Verify होने के बाद Loan की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.
अगर आपको Indian Bank Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)