Health Insurance Kya Hai

| | 8 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Health Insurance Kya Hai

Health Insurance एक ऐसा बीमा है जो आपको और आपके परिवार को Medical Emergency के दौरान आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है.  जैसे कि अस्पताल में भर्ती होना, डॉक्टर परामर्श शुल्क, जांच, दवाइयों का खर्च, नर्सिंग देखभाल का खर्च इत्यादि. इसका लाभ आप दो तरीके से उठा सकते है.

पहला आप इलाज के खर्च को, स्वयं चुका सकते हैं जिसके बाद बीमा कंपनी आपके बिल देने पर उसका Reimbursement देती है.

दूसरा Insurance Company सीधा हॉस्पिटल को, आपके इलाज का भुगतान करती है. जिसके बाद आपको बीमा कंपनी के प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यह गंभीर बीमारी के इलाज में होने वाले खर्चो को चुकाने में आपकी मदद करता है.

Health Insurance Kya Hota Hai

हेल्थ इन्शुरन्स, बीमा योजना है जो Medical Emergency में आर्थिक सुरक्षा को Cover करता है. यह सुविधा आपके चुने गए Health Insurance Plan के तहत दी जाती है. इसमें आपको सर्जिकल खर्च, देखभाल ख़र्च, गंभीर बीमारी का इलाज आदि खर्चों के लिए मुआवजा मिलता है.

Health Insurance Ke Fayde

1. यह हॉस्पिटल के महंगे इलाज में आर्थिक सहायता प्रदान करता है.

2. अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डॉक्टर परामर्श शुल्क, जांच एवं दवाइयों के खर्च में सहायता देता है.

3. अचानक बीमार पड़ने एवं बढती उम्र के सा​थ बीमारियों के इलाज में यह Medical Emergency या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जरूरतों को पूरा करता है.

4. इसमें Medical Emergency के दौरान आप अस्पताल में तत्काल भर्ती होकर अपना इलाज करा सकते हैं.

5. Health Insurance में आपको Income Tax Act के सेक्शन 80D के तहत Tax में छूट दी जाती है.

Health Insurance Kaise Kiya Jata Hai

आप किसी भी बीमा कंपनी की Official Website पर जाकर Health Insurance के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस की Policy एवं प्रीमियम भुगतान को चुनें. इसके बाद आवेदन Form को भरकर Policy का भुगतान करें. इस तरह आप Health Insurance ख़रीद सकते हैं.

Health Insurance Kyu Jaruri Hai

Health Insurance के चलते आपको Medical Emergency में उपचार के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना नही करना पड़ता है. यह  चिकित्सा खर्चो का भुगतान करने में आपकी मदद करता है. जैसे कि अस्पताल में भर्ती होने, उपचार, सर्जरी इत्यादि. इसकी मदद से आप Medical Emergency के दौरान बिना किसी तनाव और आर्थिक परेशानी के Cashless तरीके से अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. इसलिए Health Insurance लेना जरूरी है.

Health Insurance Kaun Sa Achcha Hai

प्रत्येक बीमा कंपनी के Health Insurance और उनकी Policies अलग अलग होती है. कुछ बीमा कंपनियाँ केवल Individual Health को ध्यान में रखती हैं, तो कुछ Family के साथ आपकी सुरक्षा को कवर करती हैं. क्योंकि उम्र के अनुसार Health Condition और बीमारियाँ अलग अलग होती है.

उस हिसाब से बीमा कंपनियां बीमारी, उम्र, Individual Health, Senior Citizens, Family आदि को ध्यान में रखते हुए Policy निश्चित करती है. आप बीमा कंपनी की Health Policy और प्रीमियम भुगतान आदि को ध्यान में रखकर Health Insurance खरीद सकते हैं.

Main Types of Health Insurance in Hindi

1. Individual Health Insurance

यह एक व्यक्तिगत हेल्थ Insurance प्लॉन है जिसके तहत Insurance Coverage का पैसा केवल एक व्यक्ति को दिया जाता है. ये अस्पताल में भर्ती, सर्जरी और Medical Treatment आदि खर्चो को कवर करता है. इसकी स्वास्थ्य योजनाएं आपके भविष्य और आर्थिक जरूरतों को सुरक्षित करती हैं.

2. Family Floater Health Insurance

फैमिली प्लॉन्स में, कवरेज का पैसा आपके परिवार के सभी सदस्यों को दिया जाता है. इसमें आपको सिर्फ प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके Inclusive Plans को आप अपने जीवनसाथी, बच्चों या ​​माता-पिता के लिए खरीद सकते हैं.

3. Senior Citizens के लिए हेल्थ इन्शुरन्स

जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होती है, उनके लिए Senior Citizens हेल्थ इन्शुरन्स बनाया गया है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों की उम्र से संबंधित Health Condition एवं बीमारियों को कवर किया जाता है. इसमें बीमा कंपनी आपको अलग अलग Medical Treatments और Annual Health Checkup के लिए भुगतान करती है.

4. Cancer Health Care Plan

यह गंभीर बीमारी एवं कैंसर रोगियों के पर्याप्त उपचार को कवर करने के लिए बनाया गया है. इसमें कैंसर रोगियों से संबधित उपचार शामिल होते है. जैसे कि Chemotherapy, Radiation, Surgery इत्यादि.

5. विशिष्ट रोग के लिए Health Insurance

ज्यादातर Health Care Plan पहले से मौजूद स्थितियों के लिए कवरेज की सुविधा नही देते है. जैसे कि Diabetes, Hypertension, High Blood Pressure इत्यादि. लेकिन आप इस तरह के रोग के लिए Health Insurance का विकल्प चुन सकते है. इसे आवश्यकताओं के आधार पर Customized किया जा सकता है.

6. Maternity Health Insurance

इस तरह के Health Insurance को आप अपनी मौजूदा स्थितियों के आधार पर जोड़ सकते हैं. जैसे कि गर्भावस्था , प्रसव के खर्च आदि. मौजूदा स्थितियों के दौरान अचानक होने वाले खर्चो से बचाने के लिए आप Maternity Health Insurance ले सकते हैं. यह आपके और बच्चे की देखभाल के लिए आवश्यक है.

Health Insurance Se Kya Fayda Hai

1. अस्पताल में भर्ती एवं चिकित्सा खर्चों की लागत में आर्थिक सहायता प्रदान करता है.

2. Covid-19 Epidemic और गंभीर बीमारियों के इलाज में आने वाले खर्चो का कवरेज देता है.

3. गंभीर बीमारियों के उपचार में आप तत्काल, Cashless तरीके से अस्पताल में भर्ती हो सकते है.

4. Health Insurance में आपको Income Tax Act की धारा 80D के अंतर्गत आपको Tax में लाभ मिलता है.

5. आप Annual Check-Up के जरिए अपनी Health का ध्यान रख सकते है.

6. आप अपने परिवार के लिए कवरेज की सुविधा ले सकते है.

Star Health Insurance Kaisa Hai

यह एक Family Health Insurance प्लान है जो अलग अलग स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. यह अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, Ambulance Charges, Daycare प्रक्रियाओं आदि की सुरक्षा प्रदान करता है. Star Health Insurance आपको Electronic Format में Personal Health रिकॉर्ड को बनाए रखने की Facility भी देता है.

Health Insurance Kaise Kaam Karta Hai

Health Insurance के लिए आपको Hospitalisation से पहले ही अपनी Insurance Company को Inform करना होगा. अगर आपका Hospitalisation Emergency है, तो आपको Hospitalisation के 24 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को Inform करना होगा.

इसके बाद Hospital में Admit होने से पहले Cashless Claim Form भरें. जैसे कि Personal Details, Policy Details, Medical Details इत्यादि.

फिर Health Card या ID Proof की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ attached करके Hospital के TPA (Third Party Administrator) Desk पर जमा कर देना है.

उसके बाद Hospital आपके Claim Form को Insurance Company को Fax या Email करता है. अब आपके Cashless Claim Form को Verify करके Authorisation Letter Issue किया जाता है. Authorisation Letter में Approved Amount, Deductibles, Co-payments की जानकारी होती है.

इसके बाद Hospital Authorisation Letter Receive करके Treatment Start कर देता है. Treatment होने के बाद Hospital Discharge Summary, Bills, Reports इत्यादि को Insurance Company को Send करता है. फिर Insurance Company,  Final Settlement में Hospital को Payment Transfer कर देती है.

Health Insurance Kyu Lena Chahiye

हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से आप अपने Medical खर्चो का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. इसके तहत बीमा कंपनी आपको अस्पताल में भर्ती होने, Treatment, Surgery, Organ Transplant इत्यादि से संबंधित भुगतान के लिए आर्थिक सुरक्षा देती है. इसलिए Health Insurance लेना जरूरी है.

अगर आपको Health Insurance Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *