Group Insurance Kya Hota Hai

| | 6 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Group Insurance Kya Hota Hai

Group Insurance एक बीमा सुविधा है जिसमें समूह के सभी सदस्यों को आर्थिक सुरक्षा का कवरेज दिया जाता है. जैसे कंपनी के कर्मचारी, कंपनी के सदस्य, समाज के लोग, परिवार के सदस्य इत्यादि. इसमें प्रीमियम बहुत कम होता है, क्योंकि बीमा कंपनी को Risk बांटना पड़ता है.

साथ ही इसमें Waiting Period नहीं होता है, मतलब बीमा प्राप्ति से ही क्लेम करने का अधिकार मिलता है.

Group Insurance Ke Types

1. Group Health Insurance/ Mediclaim Cover: इसमें समूह के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी खर्चों का कवरेज मिलता है. जैसे कि Hospitalization, दवाएं, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन, टेस्ट इत्यादि.

2. Group Term Life Cover: समूह के सदस्यों को जीवन संबंधी जोखिमों के लिए सुरक्षा प्रदान करता है जैसे मृत्यु, अकाल मृत्यु, अपांगता इत्यादि.

3. Group Personal Accident Insurance: इसके तहत समूह के सभी सदस्यों को दुर्घटना संबंधी जोखिमों से होने वाले नुकसान, के लिए सुरक्षा कवरेज दिया जाता है. जैसे कि चोट, अपांगता, मृत्यु इत्यादि.

4. Group Pension/ Superannuation Insurance: इसमें समूह के सदस्यों को Retirement संबंधी लाभ दिए जाते है. जैसे Pension, Gratuity, Provident आदि.

5. Group Employee Deposit Linked Insurance (edli): समूह के किसी भी सदस्य को Provident Fund से लिंक लाभ मिलते है. जैसे मृत्यु पर प्रोविडेंट फंड का 20% Extra लाभ.

6. Workmen/ Employee Compensation Insurance: सदस्यों को काम संबंधी नुकसान के बदले Compensation दिया जाता है, जैसे चोट, अपांगता, मृत्यु इत्यादि.

7. Group Travel Insurance: इसमें समूह के सदस्यों को यात्रा सम्बंधित नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाता है. जैसे कि बैगेज, पासपोर्ट, मनी, कार्ड,  कागजात का खोना, फ्लाइट/ ट्रेन/ बस का लेट/ कैंसिल होना इत्यादि.

8. Public Liability Insurance: सदस्यों को सार्वजनिक सम्बंधित हानि होने पर हर्जाना मिलता है, जैसे किसी तीसरे व्यक्ति /संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, प्राकृतिक/ कानूनी/ पेशेवरी/ व्यापारिक हादसे का होना इत्यादि.

Group Insurance Ke Liye Apply Kaise Kare

1. Group Insurance के लिए सबसे पहले Group Insurance, Plan का चयन करें. यह Plan आपके समूह की आवश्यकताओं और बजट के अनुसार होना चाहिए.

2. फिर Group Insurance Provider का चयन करना है, जो आपको सही सेवाएं, ब्याज दरें, लाभ, सुविधाएं और Support प्रदान करता हो.

3 इसके बाद Group Insurance Provider की Website पर Visit करें. यहाँ पर उपलब्ध Insurance Section>>> Group Insurance>>>apply Now पर Click करें.

4. Insurance फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी देना है. जैसे कि Profile, Number, Age, Gender, Health, Profession इत्यादि.

5. अब आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. अब चुने गई Group Insurance Plan के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करें. भुगतान करने के बाद Group Insurance Plan की पॉलिसी प्राप्त करें.

Note:  Group Insurance Provider के Plan, Premium, Coverage, Limitations, Terms & Conditions, Restrictions की जानकारी लेना जरूरी है.

Group Insurance Ke Liye Dastavej

1. Completed Claim Form

2. Original Signed Contract

3. सभी Members के Documents: Birth Certificates, Id Proof, Address Proof

4. सभी के Financial Documents: Bank Statements (पिछले 6 महीने का)

Group Insurance Ke Fayde

1. Insurance Plan में समूह के सभी सदस्यों को एक ही प्लान में कवर किया जाता है. जिससे सभी सदस्य का प्रीमियम कम हो जाता है.

2. इसमें, समूह के सभी सदस्यों को किसी मेडिकल जाँच की आवश्यकता नहीं होती है. वे पहले दिन से ही प्लान के कवरेज में शामिल हो सकते हैं.

3. समूह के सभी सदस्यों को किसी भी Loss, Damage, Accident, Death, Disease, प्रवास इत्यादि से हुए मेडिकल या Non-Medical खर्च के लिए मुआवजे की सुविधा दी जाती है.

4. Group Insurance Plan में सदस्यों को Insurance Plan के प्रीमियम पर Tax से लाभ मिलता है.

Group Insurance Kon Le Sakta Hai

1. कर्मचारी-नियोक्ता, संघ, संस्था, सहकारी, बैंक, क्लब, हाउसिंग सोसाइटी आदि Group Insurance Plan के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. Group Insurance Plan के लिए, समूह का नाम और पता Registered होना चाहिए. साथ ही Group Manager/representative / Fund / Nominee का Id Proof होना चाहिए.

3. इस Insurance के लिए समूह के सभी सदस्यों की संख्या और प्रोफाइल Group Insurance Provider के नियम और शर्तों के अनुसार होनी चाहिए. जैसे कि

  • समूह में कम से कम 10 सदस्य होने चाहिए.
  • समूह में 18 से 65 साल की उम्र के सदस्य होने चाहिए.
  • समूह में 75% से अधिक सदस्यों को प्लान में शामिल होना जरुरी है.

4. Group Insurance Provider को समूह के सभी सदस्यों का Group Insurance Proposal फॉर्म प्रदान करना होता है. समूह के सदस्यों की प्रत्येक जानकारी, प्रकार, लिंग, काम, स्वास्थ्य, Pre-Existing Condition आदि शामिल होती है.

अगर आपको Group Insurance Kya Hota Hai  पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *