Google Pay से पैसे कैसे कमाए, जी-पे इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले

| | 6 Minutes Read

आज कल Online Payment करने के लिए हमारे बिच ढेरों Apps उपलब्ध हैं. अगर आप इस Online Platforms का इस्तेमाल करके पैसे कमाने की जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Google Pay से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Google Pay से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Google Pay क्या है, Google Pay इस्तेमाल करने की Age Limit, Google Pay से पैसे कट जाए तो क्या करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Pay Se Paise Kaise Kamaye और Google Pay Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..

Google Pay Kya Hai

Google Pay को हम G Pay भी कहते है. यह एक तरह का Digital Payment App है जिसे 11 September 2015 मे Android Pay के नाम से शुरू किया गया था. इसके बाद 2018 में इसका नाम बदलकर Google Pay रख दिया गया. इस App को 7 भाषाओं में उपयोग किया जाता है.

Google Pay को यूज़ करने के लिए इसे अपने Bank Account से लिंक करना होता है. इसके बाद हम UPI Gateway की मदद से किसी को भी QR Payment, Bill Payment, Recharge आदि कर सकते है.

Google Pay पर UPI Payment या Recharge कोई भी Transaction चार्ज या फीस नहीं लगती. जिस कारण से लोग इसका सबसे ज्यादा उपयोग करते है.

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay से पैसे कमाने के Top 3 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Google Pay से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Cashback से पैसे कमाए

Google Pay का उपयोग कर के अगर आप किसी भी QR Code पर पेमेंट करते है. तो आपको Cashback कार्ड मिलता है. जिसे स्क्रेश करके आप देख सकते है की आपको कितना Cashback मिलता है.

अगर आपको Cashback मिलता है तो वह आपके UPI Account से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है. यहScratch कार्ड आपको हर Transaction पर मिलता है.

2. Promo Code से कमाए

Google Pay पर जब आपको Cashback नहीं मिलता तो आपको इसके बदले में Promo Code मिलते है. जिनका उपयोग करके आप Shopping में Extra Discount ले सकते है.

साथ ही आप अपने इस Discount कोड को किसी व्यक्ति को बेचकर भी पैसे बना सकते है. इस तरह आप Promo Code से भी कमाई कर पाएंगे.

3. App Referral से कमाए

अगर आप Google Pay का Referral Link अपने दोस्तों या अन्य लोगों के साथ शेयर करते है. तब आपके द्वारा शेयर की गई Referral Link से जो भी व्यक्ति Google Pay App को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट बनाता है.

आपको 1 Referral Link = 81 रुपये , 10 Referral Link = 810 रुपये, 100 Referral Link = 8100 रुपये तक मिल सकते हैं. ध्यान रखें यह ऑफर वक़्त एवं Festivals के साथ बढ़ते एवं घटते रहते हैं. 

Google Pay Istemaal Kaise Kare

1. पहले Phone मे Google Pay App को खोलना है और New के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

2. अब  जिसको Payment करना चाहते हैं उसके Phone Number, QR Code, Via, UPI ID डाल कर या स्कैन कर के Account Select कर सकते है.

3. Select account पर Pay Button की मदद से Amount Enter करके पे कर सकते है.

4. जहाँ आपको UPI Pin Enter करना है ताकि Transaction कम्पलीट हो सके.

5. जैसे ही पैसे ट्रान्सफर होंगे आपके पास Notification या SMS आ जाता है.

Google Pay Se Kitna Kama Sakte Hai

Google Pay से आप Cashback, Promo Code और App Referral आदि से मिला कर हर महीने 500 से 1000 रूपए कमा सकते है. इसमें ज़्यादा कमाई नहीं होती लेकिन इसके लिए ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता तो आप बिना मेहनत के ₹1,000 से ₹1,500 रूपए Google Pay से कमाए जा सकते है.

Google Pay Se Paise Kat Jaye to Kya Kare

पहले Google Pay की Payment History में जाये और Transaction सेलेक्ट कर के Raise Dispute पर क्लिक करे. अपनी शिकायत दर्ज करे. इससे आपको एक सप्ताह के अन्दर आपके पैसे वापिस मिल जायेंगे.

Google Pay Istemaal Karne Ki Age Limit

Google Pay का उसे करने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट Google Pay Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *