Gold Loan Kaise Le

| | 8 Minutes Read

Gold Loan Kya Hai

सोना या सोने के जेवर गिरवी रखकर लिया गया लोन Gold Loan कहलाता हैं. यह Loan के लिए आपको 18 K से 24 K के सोने की ज़रूरत होती है. आप किसी भी Bank या Finance Company से कम कम Documentation की मदद से लोन ले सकते है. इसका लोन Amount सोने की Value के प्रतिशत एवं Bank Policy पर निर्भर करता है.

जब आपके Loan की Repayment Complete हो जाती है, तो Bank आपका सोना वापस कर देता है. Gold Loan में Bank को Risk कम होता है, क्योंकि सोना की Market Value में उतार-चढ़ाव कम होता है, जिससे इसे आसानी से बेचा जा सकता है.

Gold Loan Kaise Le

Gold Loan लेने के लिए आपको Bank या Finance कंपनी से Contact करना होगा. इसके बाद अपने चुने गए Bank की Website पर Visit करें. अब गोल्ड लोन के Section>>> Apply now के Option पर Click करें. यहाँ पर उपलब्ध लोन Application का फॉर्म भरें. इसके बाद आवश्यक document को upload करके फॉर्म को submit कर दें. फिर Bank की सभी Terms and Conditions को Accept करके आगे बढ़ें.

Bank आपके Documents को Verify करता है. Document Verify होने के बाद आपको बैंक visit करना होता है, फिर Bank आपके सोने की Quality और Quantity को Assess करता है जिसके मुताबिक Loan Amount Finalize किया जाता है. जिसके बाद लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाता है.

Gold Loan Me Kya Hota Hai

Gold Loan में आप अपना सोना Bank को Security के तौर पर देते हैं, जिसके बदले में Bank आपको Loan देता है. इसके लिए आपको Loan के Interest Rate और Repayment Period पर सहमत होना होता है. क्योंकि बैंक आपके सोने की Quality और Quantity को Check करता है. जिसके मुताबिक Loan Amount तय किया जाता है. जिसके बाद बैंक आपका सोना Safe Custody में रखता है, जब तक आप Loan को Repay नहीं कर देते हैं.

Gold Loan Ka Interest Rate Kya Hai

Gold Loan का Interest Rate 7%  से 16% प्रति वर्ष होता है.

Gold Loan Ka Process Kya Hai

Gold Loan, के लिए आपको Bank की Gold Loan Policy और Eligibility को Check करना होगा. इसके बाद आप Bank या लोन संस्था की शाखा Visit करें. फिर संस्था से लोन के लिए Application फॉर्म लें, अब उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें.

उसके बाद Required Documents की फोटोकॉपी को Attached करके फॉर्म को संस्था में जमा कर दें. उसके बाद संस्था द्वारा आपके Documents जाँच की जाती है. साथ ही Bank आपके सोने की Purity और Weight को Assess करता है. फिर वह Loan Amount को Finalize करके आपको Cash, Cheque, Demand Draft, NEFT, RTGS के माध्यम से दे देता है.

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन सी बैंक देती है

Federal Bank 6.99%  प्रति वर्ष की ब्याज दर पर सबसे सस्ता गोल्ड लोन देता है. इसके बाद, State Bank of India 7% से 7.50% की ब्याज दर पर लोन की सुविधा देता है. कुछ और बैंक है जो सस्ता गोल्ड लोन देते हैं जैसे कि:

1. Punjab & Sind Bank: 7% से 7.50%  प्रति वर्ष की ब्याज दर पर

2. पंजाब नेशनल बैंक:  7.25% से 7.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर

3. केनरा बैंक:  7.35% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर

4. Indian Bank : 7.50% से 8% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर

5. यूनियन बैंक : 7.25% से 8.25%  प्रति वर्ष की ब्याज दर पर

Gold Loan Kaun Sa Bank Deta Hai

Gold Loan देने वाले कई बैंक हैं. जैसे कि SBI, HDFC, PNB, Canara Bank, Federal Bank, Indian Bank, UCO Bank इत्यादि.

Gold Loan Me Kitna Interest Lagta Hai

Gold लोन में 7.20% से 16% प्रति वर्ष का Interest लगता है.

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है

सबसे सस्ता गोल्ड लोन आपको Federal Bank में मिलता है. इसके अलावा SBI, Punjab & Sind Bank, PNB, Canara Bank, Indian Bank इत्यादि बैंक भी कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करते हैं.

Gold Par Kitna Loan Milta Hai

Bank या Financial कंपनी आपके सोने की Market Value का 60% से 80% तक का Loan देती है.

Gold per Loan Kaise Milta Hai

Gold पर Loan लेने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों और सोना लेकर Bank या NBFC (non-Banking Financial Company) जाना होता है. इसके बाद Bank या NBFC आपके सोने की Purity और Market Value के हिसाब से आपको Loan देता है.

Bank Me Gold Loan Kaise Le

Bank में गोल्ड लोन के लिए आपको नज़दीकी Bank से Contact करना होगा. फिर Bank की Gold Loan Policy को समझें. जैसे कि Interest Rate, Repayment Period, Loan Amount, Processing Fee इत्यादि. अब लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर इसे भरें. फिर Required Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ attached करके बैंक में जमा कर दें. जैसे कि Identity Proof, Address Proof, Income Proof, Photographs इत्यादि.

इसके बाद संस्था आपके Documents को Verify करती है. फिर आपके सोने की Quality और Quantity का मूल्यांकन करके Loan Amount Finalize किया जाता है. उसके बाद Bank आपका सोना Seal करके Safe Custody में Store करता है. सोना Seal करने के बाद Bank, Loan Amount खाते में, Cash, Cheque, Demand Draft, NEFT, RTGS आदि माध्यम से देता है.

नोट: अगर Bank Online Facility की सुविधा देता हो, तो लोन के लिए आप Online भी Apply कर सकते हैं,

अगर आपको Gold Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *