Commercial Loan क्या है, कामर्शियल लोन Apply करें, दस्तावेज,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Commercial Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Commercial Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Commercial Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Commercial Loan Ke Liye Apply Kaise Kare, Commercial Loan Ke Liye Documents, Commercial Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Commercial Loan Kya Hai

Commercial Loan, बिज़नेस की Working Capital को Manage और संचालन लागत को पूरा करने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा दिया जाता है. इसमें, बैंक Interest और समय सीमा के साथ एक Loan Limit की सुविधा देता है. जिसमें कोई भी बिज़नेस Owner अपनी ज़रूरत के हिसाब से पैसे उधार ले सकता है.

यह Long-Term या Short-Term लोन होता है जो Secured या Unsecured हो सकता है.

Commercial Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

Commercial Loan के लिए Apply करने के लिए सबसे पहले, बैंक या फाइनेंस कंपनी का चयन करें. इसके बाद लोन संस्था की Website पर जाए. अब लोन Section में Commercial Loan के Option को Select करें. यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल, बिजनेस, Loan Issues, Contact Details आदि की जानकारी देना है.

इसके बाद Required Documents को Upload करके Form को Submit कर दे. लोन संस्था आपके Loan Application का Verification और Approval Process करता है. Verification और Approval Process पूरी होने पर, संस्थान Loan Sanction Letter Issue करेगा.

Sanction Letter Accept होने पर, आपको Commercial Loan Agreement को accept करना है. इसके बाद संस्थान Loan Disbursement Process शुरू कर देता है.

इसके बाद में संस्थान द्वारा Commercial Loan का Amount आपके bank में Transfer कर दिया जाता है.

Commercial Loan Kya Hota Hai

Commercial Loan वह लोन होता है जो बैंक द्वारा किसी कंपनी को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है. यह दो प्रकार का होता है. Secured और Unsecured. सुरक्षित Commercial लोन में, आपको संपत्ति का कोई हिस्सा बैंक में गिरवी रखना होता है.

जबकि असुरक्षित Commercial Loan में आपको किसी तरह की security गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है. इसमें आप बिना संपत्ति को गिरवी रखे, लोन ले सकते हैं. Commercial Loan के अंतर्गत Letter of Credit, Bill Discounting, Equipment Finance इत्यादि लोन शामिल है.

Commercial Loan Ke Liye Documents

1. KYC Documents: पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)

2. Business Registration Certificate: यह Business के प्रकार (Sole Proprietor, Partnership, Private Limited आदि) की जानकारी देता है.

3. Business Plan: Business का Objective, SWOT Analysis, Market Review, Profit & Loss का अनुमान आदि शामिल है.

4. Financial Statements: Balance Sheet/ Profit and Loss Statement/ Cash Flow Statement (कोई एक)

5. Bank Statements: आपके बैंक Statement में महीने/ साल की Income, Expenses, Savings, Transactions (कोई एक)

6. Income Tax Returns: Taxable Income/ Tax Liability/ Tax Deductions (कोई एक).

7. Collateral/ Security Documents (जरूरी हो तो): अगर आप सुरक्षित Commercial Loan के लिए Apply करते हैं, तो security दस्तावेज में Property Papers/ Equipment Papers.

Commercial Loan Kon Le Sakta Hai

1. Commercial Loan लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

2. लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.

3. आपका Credit Score 750 या उससे ज़्यादा होना चाहिए.

4. आपका Business कम से कम 1 साल या उससे ज्यादा पुराना होना चाहिए.

5. आपकी महीने या साल की Income बैंक/ NBFC के मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए.

6. Commercial Loan के लिए आपका Occupation Type: Salaried Employee, Self-Employed Individual, Partnership Firm, Private या Public Company में से कोई के होना चाहिए.

Commercial Loan Me Byajdar

Commercial Loan में ब्याजदर 8.39% से 19% प्रतिवर्ष तक होता है. यह अलग-अलग बैंकों और लोन संस्थानों के अनुसार भिन्न-भिन्न होता है.

Commercial Loan Me Kitna Milta Hai

Commercial Loan में ₹50 हजार से ₹10 करोड़ तक का Loan मिल सकता है.

अगर आपको Commercial Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *