Bike Third Party Insurance Ke Liye Apply Kaise Kare
Bike Third Party Insurance Kya Hota Hai
गाड़ी से तीसरे पक्ष को होने वाले नुकसान के लिए जिस बीमा सुविधा का उपयोग किया जाता है, उसे बाइक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कहते है. इसमें Third Party की संपत्ति, व्यक्ति, वाहन इत्यादि शामिल होता है. Third Party के नुकसान का खर्चा बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है.
इस इंश्योरेंस में कुल 4 तरह के नुकसानों का खर्चा बीमा कंपनी उठाती है. जैसे कि Third Party वाहन, व्यक्ति की संपत्ति को नुकसान, शरीर में गंभीर चोट या मृत्यु, मुआवजा के कानूनी/ अदालती कार्रवाई का खर्च.
Bike Third Party Insurance Ke Liye Apply Kaise Kare
बाइक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने के लिए सबसे पहले किसी भी General Insurance कंपनी की Official Website पर जांए. इसके बाद उपलब्ध Insurance Section>>> Insurance Type>>>apply Now पर Click करें. फिर सभी Policy की जाँच करके Apply ऑप्शन को Select करें. अब अपनी और Bike संबधित जानकारी भरकर आगे बढ़ें.
फिर मांगे गए दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. उसके बाद Insurance खरीदने के लिए Payment करें. पेमेंट करने के बाद आप बीमा का लाभ उठा सकते हैं.
Bike Third Party Insurance के ऑफलाइन आवेदन:
1. Insurance Company चुने : सबसे पहले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कंपनी का चयन करें. कंपनी की Policy के आधार पर उसका चयन कर सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करती हो.
2. सही Policy का चुनाव करें : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कंपनियां आमतौर पर अलग अलग योजनाओं की सुविधा प्रदान करती है. इसलिए, उनकी योजनाओं की जांच करें. जैसे कि Policy Coverage Limit, Premium भुगतान, Late Payment Details इत्यादि.
3. जरूरी दस्तावेज तैयार करें: इंश्योरेंस कंपनी आपसे आवश्यक दस्तावेज की मांग करती है, जैसे कि आपकी बाइक का Registration Certificate, Id Proof अन्य संबंधित दस्तावेज.
4. Apply करें और प्रीमियम का भुगतान करें: आप चुनी गई इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय जाकर इंश्योरेंस के लिए आवेदन करें. यहाँ इंश्योरेंस के लिए आवेदन Form लेकर उसे भरें. फिर आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ Attach करके संस्था में जमा कर दें. अब प्रीमियम भुगतान करें, आप Net Banking/ Upi के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते हैं.
Bike Third Party Insurance Ke Liye Documents
1. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. Two-Wheeler Insurance की Policy की फोटो कॉपी
4. Registration Certificate (RC) Bike.
Bike Third Party Insurance Ke Fayde
1. Third Party के वाहन को हुए नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है.
2. अन्य व्यक्ति की संपत्ति को होने वाले नुकसान, के लिए मुआवजे की सुविधा दी जाती है.
3. Third Party के शरीर में गंभीर चोट या मृत्यु होने पर बीमा कंपनी द्वारा हर्जाना दिया जाता है.
4. मुआवजा निर्धारण में कानूनी या अदालती कार्रवाई के खर्चे का मुआवजा मिलता है.
Bike Third Party Insurance Kitne Saal Ka Hota Hai
Bike Third Party Insurance 5 साल का होता है.
अगर आपको Bike Third Party Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)