SBI Life Insurance Policy Apply Kaise Kare

| | 10 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

SBI Life Insurance Kya Hai

SBI Life Insurance जीवन बीमा कंपनी है जो भारत के State Bank of India और फ्रांस की एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी BNP Paribas Cardif के बीच एक साझेदारी है. इसकी स्थापना साल 2001 में हुई थी, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्तिथि है.

इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को उनके जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर सुरक्षा, समर्थन एवं सुख समृद्धि प्रदान करना है. SBI Life Insurance कई तरह की सुविधा देता है, जैसे कि Term Insurance Plans, Unit Linked Plans, Child Education Plans, Pension Plans इत्यादि.

SBI Life Insurance को CRISIL Limited से AAA/ Stable/ P1+ Rating दी गई है. जोकि इसकी Commitment, Safety, Timely Claim Settlement, Customer Satisfaction को प्रमाणित करता है.

SBI Life Insurance Policy Kya Hai

SBI Life Insurance Policy एक बीमा प्लान है जो आपको और आपके परिवार को आर्थिक जरूरतों की सुरक्षा के अनुसार विभिन्न प्रकार की पॉलिसीज़ सुविधा देता है. जैसे कि Security Plans, Wealth Creation Plans, Children’s Education Plans, Retirement Plans इत्यादि.

SBI Life Insurance Policy Apply Kaise Kare

SBI Life Insurance Policy Apply करने के लिए, इसकी Official Website पर जाएँ. यहाँ पर उपलब्ध Insurance Section>>>Apply Now पर Click करें. इसके बाद अपनी Personal Details, Policy Details, Contact Details आदि की जानकारी भरें.

Details Enter करने के बाद आवश्यक Documents को upload करके फॉर्म को सबमिट करें. अब आपको Online Payment Mode से Premium का भुगतान करना है. Premium Pay करते ही आपकी Policy का लाभ उठा सकते है.

SBI Life Insurance Check Karne Ka Tarika

SBI Life Insurance Check करने के लिए आप इसकी Website पर Visit करें. यहाँ पर आप SBI Life Insurance से सम्बधित जानकारी विस्तार में देख सकते हैं. यदि अपने Policy के लिए Apply किया है तो आप SMS के माध्यम से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारें में जान सकते हैं.

SBI Life Insurance Ki Receipt Kaise Nikale

SBI Life Insurance की Receipt निकालने के लिए सबसे पहले, SBI Life Insurance की Website पर जाएं.  Website के homepage पर उपलब्ध Login Tab >>>Customer को Select करें. अब अपनी User ID और Password डालकर Login पर Click करें.

Login करते ही आप Dashboard पर पहुंच जाएंगे. यहाँ पर My Policy Tab पर Click करना है. My Policy Tab में, Premium Payment History के Option पर Click करें. अब Policy Number Enter करके Submit पर Click करें. Submit करते ही आपको यहाँ पर अपनी Receipt देखने को मिल जाती है.

SBI Life Insurance Ke Fayde

1. SBI Life Insurance आपको विभिन्न प्रकार के प्लान की सुविधा देता है.

2. इसमें आपको Good Customer Service की सुविधा दी जाती है. जैसे कि Toll-Free Number, Email ID, SMS Service, Missed Call Service, Chatbot Service इत्यादि.

3. SBI Life Insurance आपको Online Services में Policy Status Check, Premium Payment History इत्यादि की फैसिलिटी देता है.

SBI Life Insurance Ka Paisa Kaise Nikale

SBI Life Insurance Policy का पैसा निकालने के लिए, आपको पहले इसके कस्टमर सर्विस से संपर्क करके policy के बारे में पूछना होगा. वे आपको Policy का पैसा निकालने के लिए Guide एवं आवश्यक फॉर्म की जानकारी देते हैं.

इसके बाद आपको बताए गए फॉर्म को संस्था से प्राप्त करना है. फॉर्म लेने के बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. अब आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ Attach करके SBI Life Insurance शाखा में जमा कर दें. इसके बाद संस्था दस्तावेजों और policy की जाँच करता है.

यदि आपकी दी गई जानकारी और दस्तावेज policy के मुताबिक सही होते है. तो आपको Insurance का पैसा निकालने की सुविधा दी जाती है. जिसके बाद आप policy के पैसे निकाल सकते है.

नोट: SBI Life Insurance Policy को maturity से पहले, ही 3 साल के प्रीमियम के completion के बाद निकाला जा सकता है.

SBI Life Insurance Band Karne Ka Tarika

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बंद करवाने के लिए इसकी ब्रांच विजिट करें. यहाँ पर ब्रांच कर्मचारी बाद से Surrender Eligibility के बारे में जानकारी लें. जैसे कि आपकी पालिसी को सरेंडर किया जा सकता है या नही, इंश्योरेंस बंद करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा और कितना नुकसान होगा आदि.

जानकारी लेने के बाद काउंटर से SBI Life Surrender Form ले. अब इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. अब जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ attached कर दें. उसके बाद SBI Life के ऑफिस में SBI Life Policy की Original Bond कॉपी के साथ डाक्यूमेंट्स को Verify करवाए और डाक्यूमेंट्स को जमा करें. आवेदन Process होने में या पैसा मिलने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है. आवेदन Process होने के बाद आपको पैसे मिल जाते हैं जिसके बाद आपका SBI लाइफ इंश्योरेंस बंद कर दिया जाता है.

Online तरीका 

SBI Life Insurance बंद करने के लिए इसकी official website पर visit करें. अब user id और password की मदद से account में Login करें. लॉगिन करने के बाद policy Section>>> पॉलिसी को कैंसिल के विकल्प को चुने. अब यहाँ पर मांगी सभी जानकारी भरें, फिर Required Documents को Upload करके फॉर्म को जमा कर दें. Documents और Details वेरिफिकेशन होने के बाद आपका SBI Life Insurance बंद कर दिया जाता है.

SBI Life Insurance Ka Malik Kaun Hai

SBI Life Insurance का मालिक State Bank of India (SBI) है जो कि भारत का सबसे बड़ा बैंक है. State Bank of India के पास SBI Life Insurance में 55.50% की हिस्सेदारी है.

इसका दूसरा मालिक BNP Paribas Cardif है, जो कि फ्रांस की प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है. BNP Paribas Cardif के पास SBI Life Insurance में 0.22% की हिस्सेदारी है.

SBI Life Insurance के अन्य हिस्सेदार Value Line Pte. Ltd. और MacRitchie Investments Pte. Ltd. हैं, जो सिंगापुर की निवेश कंपनियां हैं. इनके पास SBI Life Insurance में प्रत्येक 1.95% का हिस्सेदारी है.

SBI Life Insurance Ka Customer Care Number

SBI Life Insurance का Customer Care Number 1800 267 9090 / 022 6645 6241 (Local Charges Apply) है. यह आपको SBI Life Insurance के साथ अपनी पॉलिसी से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या में सहायता करता है.

अगर आपको SBI Life Insurance Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *