Bike Insurance Kya Hai
क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Bike Insurance Kya Hai
बाइक इंश्योरेंस एक टू व्हीलर Insurance Policy है जो आपकी Bike और आपको किसी दुर्घटना, चोरी, आग, प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की सुविधा देता है. इसमें कंपनी एक्सीडेंट में हुए किसी भी नुकसान की भरपाई के लिए आपको हर्जाना Financial Coverage प्रदान करती है.
यदि आपकी बाइक या आपके साथ कोई दुर्घटना होती है. तो इस इंश्योरेंस के तहत आपको आर्थिक सहायता दी जाती है. Bike Insurance में तीसरे पक्ष की ज़िम्मेदारियों का भी कवरेज होता है, जैसे कि आपके बाइक से किसी दूसरे की संपत्ति/ वाहन को हुए नुकसान या किसी व्यक्ति को हुए चोट/ मौत का मुआवजा.
आप बाइक के लिए अलग-अलग प्रकार की बीमा पॉलिसियों ख़रीद सकते हैं. जैसे कि Third Party Liability-Only Cover, Standalone Own Damage Cover, Comprehensive Two Wheeler Insurance.
Bike Insurance Me Kya Kya Cover Hota Hai
1. किसी भी दुर्घटना या टक्कर से बाइक को होने वाला नुकसान.
2. टू-व्हीलर की चोरी होने का नुकसान.
3. दुर्घटनावश आग से बाइक को होने वाला नुकसान.
4. किसी भी प्राकृतिक आपदा से बाइक को होने वाला नुकसान.
5. दुर्घटना में यदि आपको गंभीर चोट लगती है, तो उसको कवर करता है.
6. आपकी Bike से किसी दूसरे के वाहन या संपत्ति को नुकसान.
Bike Insurance Kaise Kare
बाइक इंश्योरेंस के लिए सबसे पहले Google पर जाकर Online Insurance सर्च करें. यहाँ आपको कई कंपनियों के Insurance देखने को मिल जाएंगे. इसके बाद जिस भी कंपनी का इंश्योरेंस आप लेना चाहते हैं उस कंपनी की Website पर जाएँ. यहाँ पर Insurance Section >>> Bike Insurance Policy के Option को Select करें.
अब Insurance के लिए फॉर्म Open होगा, आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, बाइक संबधित जानकारी आदि. अब आवश्यक Documents को Upload करके फॉर्म Submit कर दें. फिर प्रीमियम का भुगतान करने के लिए Payment Mod ऑप्शन को चुनें. पेमेंट करने के बाद Policy Mode चालू हो जाता है.
Types of Bike Insurance in Hindi
1. Third Party Liability-Only Cover
दुर्घटना में यदि आपकी बाइक के साथ किसी अन्य की गाड़ी को या शख्स को नुकसान होता है तो उस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है. इसमें आपकी गाड़ी के साथ दुर्घटना में Third Party के नुकसान को कवर किया जाता है. इसमें केवल Third Party के नुकसान की भरपाई की जाती है. आपको अपनी बाइक के नुकसान की भरपाई खुद करना होता है.
2. Standalone Own Damage Cover
इस Insurance में आपकी बाइक से संबंधित सभी नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. इसमें प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ एवं चोरी की सुरक्षा शामिल है. लेकिन Standalone Own Damage Cover में Third Party कवर नहीं किया जाता है. आपको Third Party इंश्योरेंस आप अलग से लेना होता है.
3. Comprehensive Two Wheeler Insurance
पॉलिसी में आपको Standalone Own Damage Cover और Third Party Liability-Only Cover दोनो पॉलिसी की सुविधा मिलती है. इसमें बाइक की टूट फूट के साथ ही थर्ड पार्टी नुकसान कवर दिया जाता है. दुर्घटना के साथ प्राकृतिक आपदा एवं चोरी में भी सुरक्षा दी जाती है. इसके अलावा Add on Cover भी दिया जाता है जैसे कि engine Protection, Road Side Assistance इत्यादि.
Bike Insurance Paper Kaisa Hota Hai
बाइक इन्शुरन्स पेपर बाइक मालिक और बीमा कंपनी के बीच एक Contract का लिखित proof होता है जिसमें इन्शुरन्स कंपनी Accident के कारण किसी भी नुकसान के तहत आपकी बाइक को फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करती है.
Bike Insurance Kyu Jaruri Hai
यह आपकी Bike से संबधित कोई भी दुर्घटना या चोरी होने की स्थिति में आपको होने वाले खर्चों के लिए हर्जाना देता है. जिससे आप पैसों के बोझ से बच सकते हैं. इसलिए Bike Insurance लेना जरूरी है.
Bike Insurance Me Ncb Kya Hota Hai
Bike Insurance में NCB का मतलब No Claim Bonus होता है जो एक प्रकार का इनाम है. यह कार इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है. यदि आप सुरक्षित ड्राइविंग के साथ एक साल के लिए कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं करते है तो इसमें, आपको अगले साल Policy Renew करने पर Premium छूट दी जाती है. इस छूट को नो क्लेम बोनस कहते है.
Bike Insurance Se Kya Hota Hai
1. Bike Insurance होने से आप Penalty भरने या जेल जाने से बच सकते हैं.
2. किसी तीसरे पक्ष को चोट या उसकी गाड़ी को नुकसान होने पर बीमा कंपनी मुआवजा देती है.
3. बाइक नुकसान, चोरी या नष्ट होने पर भरपाई का खर्चा बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है.
4. चोट या शारारिक नुक्सान होने पर आपको या आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा दी जाती है.
5. इसमें आपको कैशलेस रिपेयरिंग और कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती हैं
6. इन्शुरन्स कंपनी एक्सीडेंट में हुए किसी भी नुकसान पर बाइक को फाइनेंशियल कवरेज देता है.
Bike Insurance Ka Matlab Kya Hota Hai
Bike Insurance आपकी बाइक की कोई दुर्घटना, चोरी और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई का कवरेज़ देता है. इसमें आपकी बाइक और आपके साथ हुई दुर्घटना के बदले हर्जाना प्रदान किया जाता है.
अगर आपको Bike Insurance Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)