First Party Insurance Kya Hota Hai

| | 6 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

First Party Insurance Kya Hota Hai

First Party Insurance एक वाहन बीमा हैं जो स्वयं की गाड़ी को हुए नुकसानों, के लिए क्लेम की सुविधा देता है. इस Insurance को Comprehensive Insurance कहा जाता है. यहाँ आपको Third Party Liability Cover, Own Damage Cover और Personal Accident Cover प्रदान करता है.

इसके तहत, किसी हादसे में अगर आपकी गाड़ी को नुकसान होता है तो बीमा कंपनी आपको मुआवजा देती है. जैसे कि Road Accident, आगजनी, तोड़फोड़, चोरी, तूफान, भूकंप इत्यादि. इसमें बीमा कंपनी Third-Party क्लेम को कवर करती है.

उदाहरण: यदि आपकी गाड़ी से किसी दूसरे व्यक्ति या उसकी गाड़ी को नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी उसके लिए मुआवजा देती है.

First Party Insurance Apply Kaise Kare

1. First Party Insurance अप्लाई करने के लिए सबसे पहले किसी Insurance कंपनी की Official Website पर जाएँ. यहाँ पर बीमा Policy के Section>>>First Party Insurance/ Comprehensive Insurance का चयन करें. फिर एक फॉर्म open होगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन संख्या, पहचान, पता इत्यादि.

अब आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit करें. इसके बाद प्रीमियम का भुगतान करें. प्रीमियम भुगतान के लिए आप नेट Banking, Debit/ Credit Card/ UPI का उपयोग कर सकते हैं. भुगतान होते ही Confirmation के साथ Insurance के दस्तावेज़ आपके Email पर भेज दिए जाते है.

First Party Insurance Ke Fayde

1. आपको Own Damage Cover की सुविधा मिलती है. जैसे कि Road Accident, आगजनी, तोड़फोड़, चोरी, तूफान, भूकंप आदि.

2. किसी घटना के दौरान आपकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त या चोरी होती है तो आपको भरपाई के लिए भी मुआवजा दिया जाता है.

3. आपकी गाड़ी से अन्य व्यक्ति या उसके वाहन, शरीर, संपत्ति आदि को नुकसान होता है तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई करती है.

4. इसमें आपको Personal Accident Insurance की सुविधा दी जाती है. जिसमें बीमा पॉलिसी शारीरिक नुकसान होने पर मुआवजा देती है.

4. बीमा में कई तरह की सहायक बीमा सुरक्षा दी जाती है, जिन्हें आप बीमा पॉलिसी में Add-On कर सकते है. जैसे कि Zero Depreciation Cover, No Claim Bonus Protector, Engine Protection Cover इत्यादि.

First Party Insurance Me Kya Kya Hota Hai

First Party Insurance में Own Damage, गाड़ी के चोरी हो जाने या पूरी तरह नष्ट होने, add-on cover, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, थर्ड पार्टी बीमा इत्यादि शामिल होता है.

First Party Insurance Ke Liye Dastavej

1. identity proof: Passport/ Driving/ license/ Aadhar card / PAN Card (कोई एक)

2. Address Proof: Bank या Post Office Passbook/ Government द्वारा जारी Address Proof/ राशन कार्ड

3. Passport Size Photograph (2 महीने से ज्यादा पुरानी नही)

4. Driving License

5. Vehicle का Registration Certificate

First Party Insurance Renew Kaise Kare

1. फर्स्ट पार्टी इन्सुरांस Renew करने के लिए सबसे पहले बीमा कंपनी की Official Website में जाएँ.

2. अब अपनी User Id और Password की मदद से पोर्टल में Login करें.

3. यहाँ पर उपलब्ध Policy Section >>> Renew ऑप्शन पर Click करें.

4. फिर Policy Number और Email ID डालकर फॉर्म को भरें. आपको नई पॉलिसी के प्रीमियम का कोटेशन देखने को मिलेगा.

5. फॉर्म भरकर Renewal के लिए आगे बढ़ें. फिर पेमेंट ऑप्शन जैसे क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का चयन करके पेंमेंट Payment करें. पेमेंट होने के बाद आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखने को मिल जाते हैं.

First Party or Third Party Insurance Me Antar

1. First Party Insurance :  First Party Insurance, एक बीमा है, जिसमें बीमा कंपनी आपकी गाड़ी को हुए नुकसान के बदले मुआवजा देती है. इसे वाहन बीमा में Own Damage Cover के नाम से जानते है. यह सुविधा आपको Comprehensive Insurance Plan लेने पर दी जाती है.

बीमा कंपनियां इसे Comprehensive Insurance के नाम से जारी करती है. इसलिए, कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस को फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस कहते है. First Party Insurance लेना वाहन मालिक पर निर्भर करता है. फर्स्ट पार्टी बीमा में Insurance का लाभ केवल आपको और आपकी गाड़ी को मिलता है.

2. Third Party Insurance : वाहन बीमा के तहत बीमा कंपनी आपकी गाड़ी से किसी दूसरे व्यक्ति या उसके वाहन को होने वाले नुकसान का मुआवजा देती है. इसमें दूसरे व्यक्ति की गाड़ी और शारीरिक नुकसान या मृत्यु इत्यादि को Cover किया जाता है. किसी दूसरे की संपत्ति का नुकसान होने पर भी मुआवजा दिया जाता है. Third Party Insurance लेना प्रत्येक वाहनों के लिए अनिवार्य होता है.

थर्ड पार्टी बीमा में Insurance का फायदा Third Party को होता है, इसमें गाड़ी के मालिक और बीमा कंपनी को कोई लाभ नही होता है.

अगर आपको First Party Insurance Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *