Canara Bank Se Loan Kaise Le
क्या आप Canara Bank Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप आपकी मानसिक आय की किस्तों पर Loan लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Canara Bank से Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Canara Bank से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Canara Bank Se Loan Kaise Le, केनरा बैंक से लोन लेने का तरीका, Canara Bank Se Loan Ke Liye Dastavez, Canara Bank Se Loan Ke Liye Yogyata,Canara Bank Mei Bzyaj Dar, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Canara Bank Se Loan Kaise Le और Canara Bank Se Loan Ke Liye Dastavez के बारे में पढ़ने से…
Canara Bank Se Loan Kaise Le
Canara Bank से loan के लिए आप online और offline के माध्यम से apply कर सकते हैं.
Online
No.1 Canara Bank की website पर जाये और “Personal Banking” tab पर click करें.
No.2 “Loans” tab पर click करें.
No.3 आप जिस तरह का लोन apply करना चाहते है, उसे select करें.
No.4 “Apply Online” button पर click करें.
No.5 Application form भरें और उसे submit करें.
इसके बाद बैंक आपके Application Form को verify करेगा.
अगर सब सही पाया गया तो पैसे आपके Bank Account में Transfer कर दिए जाएंगे
Offline
No.1 अपने नजदीकी Canara Bank ब्रांच पर जाए.
No.2 Bank के representativ(प्रतिनिधि) से मिलकर अपने loan की ज़रुरत discuss करें.
No.3 Application form भरें और उसे bank को submit करें.
No.4 यहाँ पार आपको loan application के साथ submit करने के लिए कुछ documents चाहिये होंगे:
Identity proof (Aadhaar card, PAN card, driving license, etc.)
Address proof (electricity bill, gas bill, phone bill, etc.)
Income proof (salary slips, Form 16, etc.)
No.5 Canara Bank से loan application का processing time, loan के प्रकार और आपकी मांग की गयी loan राशी पर भी निर्भर करता है. हालांकि आपको कुछ दिनों के भीतर आपको इसका फैसला मिल जाएगा.
केनरा बैंक से लोन लेने का तरीका
Canara Bank से Loan लेने के लिए, यह steps follow करें:
loan चुनें.
योग्यता मांगें पूरी करें:
- Cibil Score: Canara Bank पर्सनल लोन के लिए आपका Cibil Score 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
- उम्र: Loan आवेदन के लिए आपकी उम्कीर कम से कम 21 वर्ष से 60 वर्ष में होनी चाहिए।
- आय: आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹ 15,000 तक होनी चाहिए।
- Occupation: Salaried या Self Employed. हो सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें.
Identity proof (Aadhaar card, PAN card, driving license, etc.)
Address proof (electricity bill, gas bill, phone bill, etc.)
Income proof (salary slips, Form 16, etc.)
Loan के लिए आवेदन करें.
Loan के लिए मंज़ूरी प्राप्त करें.
यह कदम आपको Canara बैंक से loan केने में मदद करेंगे.
केनरा बैंक से लेने लेन के लिए आप केनरा बैंक की official ब्रांच या फिर Canara Bank की official website पर जाकर application form भरके लोन ले सकते हैं
Canara Bank Se Loan Ke Liye Dastavez
केनरा बैंक Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
पहचान प्रमाण: यह आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है।
पते का प्रमाण: यह हाल ही का यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट या रेंटल एग्रीमेंट हो सकता है।
आय का प्रमाण: यह आपकी सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या टैक्स रिटर्न हो सकता है।
संपार्श्विक: यदि आप एक सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको मकान या कार जैसे संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है।
Canara Bank Se Loan Ke Liye Yogyata
Canara Bank से Loan लेन के लिए आपकी उम्र 21 years से 65 years में होनी चाहिए.
आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए.
personal loan के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय Rs. 15,000 होनी चाहिए.
आपका Credit Score अच्चा (700) होना चाहिये Credit Score भी लोन के लिए एक महतपुर्न भूमिका निभाता है.
पहचान प्रमाणपत्र: आपको वैध पहचान प्रमाणपत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरुरत होगी.
Canara Bank Mei Bzyaj Dar
Personal loan: interest rates 10.50% से 18.00% per annum
Home loan: interest rates 6.75% से 8.75% per annum
Car loan: interest rates 10.50% से 14.00% per annum
Fixed deposit: interest rates 4.00% से 7.75% per annum
Recurring deposit: interest rates 5.00% से 7.00% per annum
Savings account: interest rates 2.75% से 3.50% per annum
Canara Bank Kon Se Loan Deta Hai
Canara Bank आपको कई प्रकार के लोन देता है जैसे. Personal loan, Home loan, Car loan, Education loan, Business loan, आदि.
Canara Bank Se Loan Ke Liye Age Limit
Canara Bank से Loan के लिए आपकी Age Limit 18 वर्ष से 65 वर्ष में होनी चाहिए.
Canara Bank Me Kitna Loan Milta Hai
Personal loan के लिए अधिकतम loan राशि 10 लाख रुपये है. और ब्याज दर 10.65% से 16.25% प्रति वर्ष है. तथा loanकी अवधि 7 वर्ष तक है.
Home loan के लिए अधिकतम loan राशि 30 लाख रुपये है और ब्याज दर 6.75% to 8.75% प्रति वर्ष है. तथा loanकी अवधि 30 वर्ष तक है.
Car loan के लिए अधिकतम loan राशि 7.5 लाख रुपये है और ब्याज दर 10.50% to 14.00% प्रति वर्ष है. तथा loan की अवधि 7 वर्ष तक है.
Education loan के लिए अधिकतम loan राशि 10 लाख रुपये है और ब्याज दर 10.50% to 18.00% प्रति वर्ष है. तथा loan की अवधि 15 वर्ष तक है.
Business loan के लिए अधिकतम loan राशि 25 लाख रुपये है और ब्याज दर 10.50% to 18.00% प्रति वर्ष है. तथा loan की अवधि 15 वर्ष तक है.
Canara Bank Me Loan Bhugtan Ki Avadhi
Canara Bank में पर्सनल लोन की अवधि 7 वर्ष तक हो सकती है.
Home लोन की अवधि 30 वर्ष तक की होती है.
Car लोन की अवधि 7 वर्ष तक की होती है.
Education loan की अवधि 7 वर्ष तक की होती है.
Gold लोन की अवधि 2 वर्ष तक हो सकती है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Canara Bank Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)