Central Bank से Loan कैसे लें, पाएं #3 Steps में लोन, दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Central Bank Loan जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Central Bank Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Central Bank Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Central Bank Me Loan Apply Kaise Kare, Central Bank Loan Me Interest Rates इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Central Bank Se Loan Kaise Le

Central Bank से Loan आवेदन करने के लिए, आपको Branch जाना होगा. यहाँ पर Loan Application का Form लें. अब फॉर्म में पूछी गई आवश्यक Details भरें. इसके बाद Form के साथ Required Documents को Attach करके Branch में जमा कर दें. Bank आपके Application Form को Verify करता है.

इसके बाद Loan Approve होते ही Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है.

Central Bank Me Loan Apply Kaise Kare

Loan Apply करने के लिए सबसे पहले Central Bank की वेबसाइट पर जाएं. यहाँ पर Apply Online for Loan सेक्शन में जाएं. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, पैन, आधार, वीडियो KYC, लोन राशि, बैंक अकाउंट डिटेल्स, EMI Auto-Debit Setup करना है.

इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को सबमिट कर दें. अब प्राप्त OTP को Box में भरकर Verify करें. लोन Approve होने के बाद लोन राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाती है.

Central Bank Loan Me Interest Rates

Central Bank Loan में Interest Rate 9.85% से 10.05% per Annum होता है. Central Bank में Loan का Interest Rates आपके Loan के प्रकार, राशि, Time Period, क्रेडिट स्कोर इत्यादि पर निर्भर करता है.

Central Bank Se Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voter ID/ Driving License/ Passport (कोई एक)

2. Address Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voter ID/ Driving License/ Passport/Ration Card/ Utility Bill (कोई एक)

3. Income Proof: Salary Slip/ Form 16/ ITR/ Bank Statement (कोई एक) साथ ही Photographs.

Central Bank Se Kon Loan Le Sakta Hai

1. Central Bank से Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.

2. आपका Credit Score 700+ से ज्यादा होना चाहिए.

3. Loan लेने के लिए आपका Salaried या Self-Employed में से कोई एक होना जरूरी है.

Central Bank Se Loan Kaise Milega

Central Bank से Loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

Central Bank Se Kitna Loan Le Sakte Hai

Central Bank से 10 लाख से 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. यह आपके Loan के प्रकार, Eligibility, Income, Credit Score इत्यादि पर निर्भर करता है.

अगर आपको Central Bank Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *