Agriculture Loan क्या है, एग्रीकल्चर लोन कैसे लें, दस्तावेज,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Agriculture Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Agriculture Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Agriculture Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Agriculture Loan Ke Types, Agriculture Loan Kaise Le, Agriculture Loan Ki Eligibility इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Agriculture Loan Kya Hai

किसानों एवं कृषि से जुड़े लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा दिया गया उधार Agriculture Loan कहलाता है. इस Loan का उपयोग किसानों द्वारा फसलों की खेती, कृषि मशीनरी, सिंचाई, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन इत्यादि के लिए किया जाता है.

एग्रीकल्चर लोन कृषि क्षेत्र को विकसित करने में मदद करता है. यह लोन सभी बैंक, फाइनेंस कंपनियों और सरकारी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.

Agriculture Loan Kaise Le

एग्रीकल्चर लोन के लिए सबसे पहले किसी भी बैंक, NBFC संस्था का चयन करें, जिससे आप लोन लेना चाहते हैं. इसके बाद ब्रांच जाकर लोन के लिए आवेदन फॉर्म लें.

अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें. फिर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके लोन संस्था में जमा कर दें.

इसके बाद बैंक द्वारा आपके Document का Verification किया जाता है. Documents Verify होते ही लोन राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है.

नोट: Agriculture Loan के लिए आप बैंक या NBFC संस्था के Online Portal की मदद से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Agriculture Loan Ke Liye Documents

1 Agriculture Loan का Application Form.

2. Identity Proof: Voter ID Card/ PAN Card/ Passport/ Aadhaar Card/ Driving License (कोई एक).

3. Address Proof: Passport/ Aadhaar Card/ Driving License/ Land Ownership Records (कोई एक).

4. उगाई गई फसलों का रिकार्ड.

5. Colored Photograph Passport Size (3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं).

6. Signature या अंगूठा: Applicants और Guarantor.

7. Bank Statement: Loans और Repayment Track Records की जानकारी के साथ.

Agriculture Loan Ki Eligibility

1. एग्रीकल्चर लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल होनीचाहिए.

2. आपका छोटे और सीमांत किसान, किरायेदार किसान, सह-बटाईदार, मुंह-बोले पट्टेदार में से कोई एक होना जरूरी है.

3. लोन के लिए आपका क्रेडिट Score 700+ से अधिक होना चाहिए.

5. आपको अपनी आय का प्रमाण देना करना होगा. जैसे Bank Statement, Income Tax Return (ITR).

6. कृषि योजना का सबूत देना होता है. जिसमें योजना के मुख्य पहलु, महत्व, मुल्यांकन, लाभ, समीकरण आदि शामिल होना जरुरी है.

7. आपको लोन के लिए Security एवं Guarantor की आवश्यकता पड़ती है.

Agriculture Loan Ke Types

1. Crop Loan: यह एक Short Term Loan है जो खेती के लिए फसलों की आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करता है.  इसका उपयोग बीज, उर्वरक, कीट नाशक, सिंचाई शुल्क आदि खरीदने के लिए किया जाता है. इसका Repayment period 1 साल या कटाई के मौसम तक होता है.

2. Agricultural Mechanization Loan: यह Long Term Loan है जिसका उपयोग कृषि मशीनरी और अन्य उपकरण जैसे ट्रैक्टर, Harvester, Thresher इत्यादि खरीदने में किया जाता है. इसमें लोन भुगतान का समय 3 से 15 साल का होता है.

3. Agriculture Term Loan: यह गैर-मौसमी कृषि गतिविधियों जैसे भूमि विकास, मृदा संरक्षण, जल प्रबंधन, बागवानी, फूलों की खेती, वृक्षारोपण फसलों आदि की जरूरतों के लिए Long Term Loan है. इसका Repayment period 3 से 15 साल का होता है.

4. Solar Pump Set Loan: सिंचाई उद्देश्यों के लिए Solar Pump Set स्थापित करने हेतु यह लोन लिया जाता है. यह डीजल या बिजली पर निर्भरता और चालन लागत को कम करने में मदद करता है. लोन भुगतान की अवधि 2 साल से 9 साल होती है.

5. Horticulture Loan: फलों, सब्जियों, फूलों, मसालों, औषधीय पौधों इत्यादि की खेती हेतु लिया जाने वाला लोन है जो Polyhouse, Greenhouse, Drip Irrigation आदि स्थापित करने की लागत को कवर करता है. इसके  भुगतान का समय 2 साल से 15 साल होता है.

6. Loan for Allied Agriculture Activities: पशुपालन, डेयरी, मुर्गीपालन, Fish पालन, रेशम उत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि से संबंधित गतिविधियों के लिए इस लोन को लिया जाता है. यह शेड बनाने, चारा, टीके, उपकरण खरीदने की लागत को कवर करता है. इसके लोन भुगतान की अवधि 2 साल से 15 साल होती है.

7. कृषि गोल्ड लोन: यह किसानों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने का काम करता है. जिसमें किसान कीमती जेवर जैसे सोने के आभूषण को गिरवी रखकर पैसे उधार ले सकते है. इसका उपयोग कृषि संबंधित कामों में किया जाता है. इसमें लोन भुगतान का समय 12 महीने तक होता है.

8. Forestry Loan: Forestry Loan ईंधन की लकड़ी, चारे, वृक्षारोपण और पेड़ों के रखरखाव जैसी जरूरतों को पूरा करने का काम करता है. इसमें भूमि की तैयारी, बाड़ लगाने, सिंचाई आदि की लागत को कवर किया जाता है. जिसके भुगतान की समय अवधि 5 से 15 साल होती है.

Agriculture Loan Na Chukane Par Kya Hoga

1. अगर आप EMI जमा नहीं करते हैं, तो इससे आपका ब्याज दर बढ़ाता है.

2. लोन न चुकाने की स्तिथि में आपका CIBIL Score खराब होता है.

3. अगर आप लगातार 3 महीने तक EMI जमा नहीं करते हैं, तो बैंक का रिकवरी एजेंट आपसे संपर्क करता है.

4. EMI जमा करने पर देरी होने से बैंक आपको रिकॉल नोटिस भेजता है.

5. अगर आप नोटिस मिलने के बाबजूद EMI जमा नही करते है. तो ऐसे में बैंक, आप पर पुलिस केस या कोर्ट केस करता है.

Agriculture Loan Me Byajdar

एग्रीकल्चर लोन का ब्याज दर 10.49% से 12.96% प्रतिवर्ष होता है.

Agriculture Loan Kitne Sal Ka Milta Hai

एग्रीकल्चर लोन 1 से 15 साल का मिलता है.

अगर आपको Agriculture Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *