Freelancing से पैसे कैसे कमाए, फ्रीलांसर बनने के 10 अनोखे तरीके

| | 8 Minutes Read

क्या आपके पास भी कुछ Online Skills हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Freelancing से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Freelancing की मदद से पैसे कमाने के 10 ख़ास तरीके बताएँगे जिससे आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप जितना ज़्यादा Experience इकट्ठा करते हैं आपको उतनी अच्छी Rating एवं ज़्यादा Clients भी मिलते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Freelancing Se Paise Kaise Kamaye और Freelance Me Kam Karne Ke Liye Documents के बारे में पढ़ने से…….

Freelance Kya Hai

अपनी Skill की मदद से काम करके पैसे कमाने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है. Freelancing एक Contract Based व्यवसाय है जहां आप अपनी Skill आधारित Services के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. Freelancing का मतलब अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना होता है.

इसे आप एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं जैसे: आपको Web Designing का काम आता हैं और कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी Website को Design कर सकते हैं. तो अगर आप उस व्यक्ति के काम को करते है तब वह व्यक्ति आपके काम के बदले आपको पैसे देता है.

इसी तरह काम करने की पूरी प्रक्रिया को Freelancing कहते हैं. कोई भी फ्रीलांसर किसी Particular Company के लिए काम नही करते हैं. वह अपने काम के अनुसार खुद Clients ढूंडते हैं और उनसे पैसे कमाते हैं.

Freelancing में आप एक Client का काम पूरा होने के बाद दूसरे Client का काम भी कर सकते हैं. Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनों ही Registered होते हैं. यहाँ पर Clients अपने काम Publish करते हैं फिर Freelancers उस काम को करने के लिए आवेदन करते हैं.

कोई भी फ्रीलांसर अपनी Proficiency और Experience के आधार पर अलग अलग क्षेत्रों में काम कर सकता है. जैसे की: Writing, Graphic Design, Web Development, Design and Production, Music, Programming, Marketing इत्यादि.

Freelance Se Paise Kaise Kamaye

Freelance से पैसे कमाने के Top 5 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Freelance से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Digital Marketing करके

यदि आपको Digital Marketing का काम आता है तो आप एक Freelancer के रूप में लोगों को अपनी Services दे सकते हैं. आप इसके माध्यम से लाखों रूपये तक कमा सकते है. इसके लिए आपके पास Digital Marketing का अनुभव और Knowledge होना जरूरी है.

Digital Marketing में आप SEO, SEM, SMM, Content मार्केटिंग, PPC(Pay-Per-Click) Advertising, Lead Generation इत्यादि जैसे काम आप लोगों के लिए कर सकते हैं. अगर आपको इन कामों के बारे में नॉलेज नही है तो आप यह काम सीखकर भी पैसे कमा सकते हैं.

जिसके बाद आप Clients से मिलने वाले काम को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Web Development करके

आप लोगों की Websites बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. यह एक ऐसा काम है जिसमें आप किसी भी Client के लिए Blogs, Websites, Apps इत्यादि बनाने का काम करते हैं. Web Development के काम लिए आपको Coding से जुड़े सभी तरह के Knowledge का ज्ञान होना जरुरी है.

बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का Blog, Website या App बनवाना चाहते है. आप ऐसे लोगों को अपनी Services देकर उनसे पैसे कमा सकते हैं. इस तरह के काम करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको आपके काम का बेहतर अनुभव है तो आप इसकी मदद से लाख रूपये तक आराम से कमा सकते हैं.

3. Blogging करके पैसे कमाए

अगर आप एक Blogger हैं और आपको ब्लॉगिंग से संबधित कामों को करना आता है. तो आप लोगों के लिए फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हैं. आप इससे महीने के लाखों रूपये तक कमा सकते हैं. यदि आपको ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी है तो आप Freelancer जैसी Sites में जाकर अपने आपको एक Blogging फ्रीलांसर Register कर सकते हैं.

इसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाता है.

4. Content Writing करके पैसे कमाए

अगर आप एक बेहतर Content Writer है तो आप Freelancer के रूप में Content Writing का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. फ्रीलांस काम के लिए आप किसी भी Freelancer से जुड़ी वेबसाइट्स में अपने आप को एक कंटेट Writer Register कर सकते हैं. जहाँ आप लोगों के लिए कंटेट राइटिंग का काम कर सकते हैं.

Freelancer Websites में आपको Content Writing से जुड़े कई सारे काम मिल जाते है. यहाँ आपको केवल कंटेंट लिखना है और क्लाइंट को देना होता है. आप यहाँ per Words कंटेंट लिखने का चार्ज ले सकते है. अधिकांश Blogger वर्तमान समय में अपने कंटेंट फ्रीलांसर से लिखवाते हैं.

5. Graphic Designing करके पैसे कमाए

अगर आपके पास Graphic Designing का Knowledge और Experience है. तो आप फ्रीलान्स के जरिए अपनी Service दूसरों को Offer कर पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको Image और Logo बनाने का काम आता है तो आप इसके जरिए लोगों के लिए Logo और Image बनाने का काम कर सकते हैं.

आपको Graphic Designing करने के ₹3,000 से लेकर ₹5,000 तक मिलते हैं.

Freelance Me Kaam Karne Ki Age Limit

फ्रीलांस में काम करने के लिए किसी भी तरह की Age Limit निर्धारित नही है. इसके अलावा व्यक्ति किसी भी उम्र में फ्रीलांस काम कर सकता है. एक तय मानक के अनुसार आपके काम करने की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए.

इसके साथ ही आप अपनी Skills, Experience और Knowledge के आधार पर फ्रीलांस की तरह काम कर सकते हैं.

Freelancer Me Kam Karne Ke Liye Documents

Freelancer में काम करने के लिए आपके पास Work Samples, Resume, Course Certification, Experience इत्यादि होना चाहिए. इसके अलावा आपके पाद कुछ Government Approved Documents जैसे की: PAN कार्ड, Aadhaar Card, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.

इसके साथ ही आपके पास Computer/ Laptop/ Smart Phone, Internet Connection, Active Contact Number, Email Account आदि होना आवश्यक है.

Freelance Se Kitne Paise Kama Sakte Hai

फ्रीलान्स के जरिए आप अपने शुरूआती दिनों में महीने के कम से कम ₹10,000 से ₹15,000 तक कमा सकते है. Freelance से पैसे कमाने की कोई Limit निर्धारित नही है. फ्रीलांस से कमाई आपके काम के प्रकार, आपकी Skill, Experience और दिए गए समय के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं.

कुछ लोग अपनी Skill और काम की मदद से ₹1000 प्रतिमाह कमाते हैं, जबकि कुछ लोग एक समय में लाखों रुपये तक भी कमा सकते हैं.

Freelance Me Kya Kaam Kar Sakte Hain
  1. Writing और Editing
  2. डिजाइनिंग और Development
  3. Digital Marketing और Sales
  4. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  5. Finance और Accounting
  6. Internet Research
  7. Social Media मार्केटिंग
  8. Transcription और Translation
  9. Content Marketing
  10. Outbound Calling और कस्टमर सर्विस

Freelancing Websites Ke Naam

1. Upwork (www.upwork.com)
2. Freelancer (www.freelancer.com)
3. Fiverr (www.fiverr.com)
4. Guru (www.guru.com)
5. Toptal (www.toptal.com)
6. 99designs (www.99designs.com)
7. People per Hour (www.peopleperhour.com)
8. Simply Hired (www.simplyhired.com)
9. Task Rabbit (www.taskrabbit.com)
10. Design Crowd (www.designcrowd.com)

ये कुछ Freelancing Websites के नाम हैं. इसके अलावा भी फ्रीलांसिंग काम खोजने के लिए कई और वेबसाइट्स भी उपलब्ध हैं. आप इन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी Skill के मुताबिक़ लोंगों को अपनी Services प्रदान करके काम कर सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Freelancing Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *