Auditor कैसे बनें, ऑडिटर के लिए Qualification, Course, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Auditor Kaise Bane और Auditor Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Auditor से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Auditor क्या होता है, Auditor के लिए Courses, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Auditor कैसे बने पढ़ने से…..
Auditing Kya Hai
किसी कंपनी के द्वारा साल भर में कहा-कहा कितना खर्च हुआ, किन जगहों से Income Growth हुई, किन जगहों पर नुक्सान हुआ इत्यादि का लेखा-जोखा तैयार करना ऑडिटिंग कहलाता है. किसी भी Organization के Accounts Department में होने वाले सभी तरह के लेन-देन का परीक्षण जैसे काम ऑडिटिंग के अंतर्गत आते हैं.
वर्तमान समय में ऑडिटिंग का काम ज्यादातर Tally Software की मदद से किया जाता है. इस सॉफ्टवेर के माध्यम से कम्पनी अपने खातों के आकड़ों का पता लगा सकती है. कोई भी कंपनी/संस्था अपने वित्तीय लेखा-जोखा की ऑडिटिंग किसी Accountant या फिर किसी Ca Professional के द्वारा करवाती है. इसके साथ ही प्रत्येक कंपनी साल में एक बार ऑडिट के माध्यम से अपने वित्तीय लेख को सत्यापित जरुरी करती है.
Auditor Kya Hota Hai
ऑडिटर वह व्यक्ति होता है, जो किसी भी कंपनी या संस्थान के कर्मचरियों एवं कंपनी के वित्तीय के लेख को Verify करने का काम करता है. एक ऑडिटर का काम किसी भी कंपनी की वित्तीय स्तिथि और कंपनी के Financial Statement की जाँच करने के बाद अपनी राय को एक Report के रूप में Owner तक पहुँचाने का काम होता है.
ऑडिटर के द्वारा दी गई Financial Report को कंपनी अपने सालाना Report के साथ जोड़ती है. इस रिपोर्ट को Analyse कर Investor यह देखा सकते हैं की कंपनी की Growth सही हा या नही. Investor दिए गए Financial Statement के आकड़ों के अनुसार Company की स्तिथि का मूल्यांकन करके कंपनी में दोबारा निवेश करने का विचार करते हैं.
Auditor Kaise Bane
Auditor बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th कॉमर्स Stream से पास करना होगा. इसके बाद Bachelor of Accounts से ग्रेजुएशन डिग्री पास करना होगा. उसके बाद आपको Internship Training पूरी करनी होगी. ट्रेनिंग आप Taxation, Auditing, Accounting and Management Consultancy इत्यदि जैसे Sector में कर सकते हैं. इंटर्नशिप अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद आप एक ऑडिटर के रूप में कार्य कर सकते हैं.
Auditor Ke Liye Qualification
- आपको 12th क्लास कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना जरुरी है.
- आपकी ग्रेजुएशन डिग्री कॉमर्स Background से कम्पलीट होना चाहिए.
- ऑडिटर के लिए आपके पास इस फील्ड में कार्यानुभव होना आवश्यक है.
Auditor Ke Liye Selection Process
ऑडिटर पद के लिए Selection उसके Industry Experience के आधार पर किया जाता है. आप अगर fresher हैं तो आपको पहले छोटे दूकान दरों के लिए Auditing का काम करना होगा इसके बाद आप जैसे जैसे इस काम में माहिर होते जाते हैं आपको और नई Opportunities मिलनी लग जाती है.
Auditor Banne Ke Liye Kya Karna Chahiye
सबसे पहले आपको 12th कॉमर्स विषय से Complete करना जरूरी है. आप BA, BCOM, BMS, BBS इत्यादि कोर्सेज में से किसी एक ग्रेजुएशन Course पास कर सकते हैं.
इसके बाद आपको Internship ट्रेनिंग कोर्स करना होगा. ग्रेजुएशन और Internship Training पूरी होने के बाद आप Auditor की जॉब करने के लिए सक्षम हो जाते हैं.
ऑडिटर के रूप में अपने कार्य क्षेत्र में जितना हो सके अनुभव प्राप्त करें, अनुभव के साथ आप बेहतर बन जाते हैं.
इसके अलावा आप 12th के बाद Ca कोर्स करके भी ऑडिटर बन सकते हैं
Auditor Ke Liye Course in India
- Auditor Diploma कोर्स:
- Accounting and Auditing
- Diploma in Tax and Company Law
- Diploma in Taxation
- Advance Diploma in Financial Accounting and Taxation
- Advanced Diploma in Taxation
- Post Graduate Diploma in Accounting
- Under Graduate(ug) Professional कोर्स:
- B.Com in Fundamental of Auditing
- B.Com in Taxation
- B.Com in Accounting and Finance
- B.Com(Hons.) in Direct and Indirect Taxation
- B.E.Com in Tax Procedure and Practice
- BBA in Accounting and Finance
- Post Graduate(pg) Professional कोर्स:
- M.Com in Accounting and Auditing
- M.Com in Taxation
- MBA in Banking and Taxation
- M.Com in Accounting and Taxation
Auditor Ka Kya Kaam Hota Hai
Auditor कंपनी की वित्तीय स्तिथि और कंपनी के Financial Statement की जाँच करने के बाद Financial Report तैयार करने का काम करता है.
Auditor Ka Matlab
हिसाब-किताब की अधिकारिक रूप से जाँच करने वाला व्यक्ति Auditor कहलाता है, ऑडिटर को हिंदी में लेखा परीक्षक कहते हैं.
Auditor Salary in India
Auditor Salary in India 5,07,626 रूपये सलाना तक होती है.
Auditor Officer Ki Salary
Auditor ऑफिसर सैलरी 20,390 रूपये से 21,952 रूपये तक होती है.
आशा करते हैं आपको Auditor Kaise Bane और Auditor Ke Liye Qualification Article पसंद आई होगी.
अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ Share करें और अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)