नगर पालिका CMO कैसे बने, कौन कौन से पद होते हैं, Job, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की नगर पालिका CMO कैसे बने और नगर पालिका क्या काम करती है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको नगर पालिका से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: नगर पालिका क्या है, नगर पालिका में Job कैसे पाए, नगर पालिका में complaint कैसे करे, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article नगर पालिका CMO कैसे बने पढ़ने से.

Nagar Palika Kya Hai

नगर पालिका को एक शहर अथवा कस्बे के रूप में जाना जाता है. नगरपालिका एक प्रशासनिक इकाई होती है जिसमें क्षेत्र और क्षेत्र की जनसंख्या शामिल होती है. एक नगर का निर्माण 20 हजार या इससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को मिलाकर किया जाता है.

नगर पालिका मुख्य रूप से एक गावं एवं छोटे समूह या शहर में होती है. प्रत्येक नगर पालिका में एक प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया जाता है. प्रशासनिक अधिकारी के कार्यों के अंतर्गत नगर परिषद एवं नगर पालिका परिषद को नियंत्रित करना इत्यदि शामिल होता है.

Nagar Palika CMO Kaise Bane

नगर पालिका CMO बनने के लिए ग्रेजुएशन Complete करने के बाद लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा PSC पास करना होता है. PSC एग्जाम पास करने के बाद Merit List जारी की जाती है जारी की गई Merti List में मिलने वाले रैंक के अनुसार आपको CMO पद के लिए नियुक्त कर दिया जाता है. नगर पालिका CMO बनने के Steps कुछ इस प्रकार है:

1. ग्रेजुएशन Complete करें

नगर पालिका में CMO बनने के लिए Candidate को PSC एग्जाम Qualify करना होता है. PSC में देने के लिए ग्रेजुएशन पूर्ण करना जरुरी होता है. आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री Complete कर सकते हैं. यदि आपने 12th के बाद Medical या फिर Enginnering की डिग्री पूर्ण की तो भी आप लोकसेवा आयोग की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

आप चाहे तो Bsc, BBa, Bcom, Ba जैसे कोर्स से भी ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं.

2. PSC एग्जाम के लिए आवेदन करें

यदि आपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण कर ली है तो आप PSC एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSC एग्जाम के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं. PSC का पूरा नाम Public Service Commission होता है. इस परीक्षा के माध्यम से आपको राज्य के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती हैं.

देश के किसी भी राज्य के छात्र किसी भी राज्य के प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा दे सकते हैं.

3. PSC एग्जाम Qualify करें

PSC एग्जाम की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. यदि आप परीक्षा के तीन चरणों को Qualify कर लेते है तो आप नगर पालिका में CMO अधिकारी बन सकते हैं. इस परीक्षा में 2 एग्जाम Pre और Mains लिखित माध्यम से आयोजित किए जाते हैं. इसके तीसरे चरण बाद इंटरव्यू होता है.

4. Preliminary एग्जाम

इस एग्जाम की लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होते है. इस एग्जाम में समान्य ज्ञान जुड़े से 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए Pre एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है.

5. Mains एग्जाम

यह दूसरे चरण की परीक्षा होती है जिसे Mains एग्जाम कहते हैं. Mains एग्जाम में सामान्य ज्ञान के साथ विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, समाचार, रीजनिंग, निबंध हिदी और अंग्रेजी इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. PSC का Pre एग्जाम Qualify करने के बाद Mains एग्जाम पास करना होता है.

इसके बाद ही आप इंटरव्यू के लिए Select किए जाते हैं.

6. इंटरव्यू Round

यदि आपने Preliminary और Mains एग्जाम Qualify कर लिया है तो आपको  इंटरव्यू के लिए Select का लिया जाता है. PSC एग्जाम की लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू को सबसे कठिन चरण माना जाता है. इंटरव्यू के माध्यम से Candidate के आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता इत्यदि को परखा जाता है.

यदि आप सफलतापूर्वक इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो इसके बाद Merti List जारी की जाती है. Merit List के आधार पर आपको CMO पद के लिए नियुक्त किया जाता है.

Nagar Palika Kya Kam Karti Hai

1. नगर पालिका का मुख्य कार्य समय समय पर सार्वजनिक सेवाओं जैसे: जल व्यवस्था, बिजली, अग्रीं सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ इत्यादि की आपूर्ति करने का काम करती है.

2. शिक्षा से संबंधित सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित करना एवं नगर में प्राथमिक शिक्षा का उचित प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार होती है, जिसके माध्यम से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहती है.

3. नगर पालिका का दूसरा मुख्य कार्य सार्वजनिक स्थानों, सड़कों एवं गलियारों की साफ़-सफाई करना है. नगर पलिका नगर की स्वच्छता के लिए नियम लागू कर सकती है.

4. नगर पलिका का उतरदायित्व है की वह प्रदेश में स्वास्थ्य हेतु हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का ध्यान रखे एवं चिकित्सालय के माध्यम से नगर में मुफ्त दवाईयों का वितरण भी कर सकती है.

5. शहर, नगर या कस्बे की जनसंख्या की पूरी निगरानी का लेखा-जोखा रखने का काम करती है इसके साथ ही नगर पालिका शहर में भवन निर्माण के लिए अनुमित प्रदान करने का काम भी करती है.

6. नगर पालिका का दायित्व है की वह मंडी एवं बाजार हेतु बेहतर व्यवस्थाओं का निर्माण करती है. किसानों के अर्थिक लाभ के लिए योजनाएँ बन सकती है.

Nagar Palika Me Job Kaise Paye

नगर पालिका में समय समय पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं. नगर निगम के द्वारा जारी आवेदन के मध्याम से आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

कई उच्च पोस्ट के लिए एग्जाम प्रकिया भी शामिल होती है जिसे पास करने के बाद आप नगर निगम में जॉब कर सकते हैं. जॉब आवेदन देखने के लिए आप अपने राज्य की नगर पलिका की Official Website में जाकर पता कर सकते हैं.

Nagar Nigam Me Complaint Kaise Kare

अपने नगर की नगर पालिका में Complaint के लिए Toll Free Number का उपयोग करें. Online Complaint के माध्यम से भी नगर निगम में Complaint कर सकते हैं.

नगर पालिका में कौन कौन से पद होते हैं

  1. प्रशासनिक अधिकारी: हर नगर पालिका में एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति होती है जो नगर परिषद एवं नगर पालिका परिषद को नियंत्रित करने का कार्य करते हैं.
  2. नगर पालिका अध्यक्ष: नगर पालिका का चेयरमैन प्रशासनिक अधिकारी होता है जिस के कंधों पर नगर परिषद यह नगर पालिका परिषद का कंट्रोल होता है.

ये पद नगर पालिका के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Nagar Palika Salary
Pay BandPay Scale
Category D PB-14,900 से 16,200 रूपये.
Category C PB-25,400 से  25,300 रूपये.
Category B PB-37,500 से 37,600 रूपये.
Category A PB-49,600 से 40,500 रूपये.
Category A PB-537,500 से 69,000 रूपये.
Nagar Palika Salary

Nagar Palika Kaise Banti Hai

20 हज़ार या इससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को मिलाकर एक नगर पालिका बनती है नगर पालिका मुख्य रूप से एक शहर, गावं एवं छोटे समूह के रूप में होती है.

CMO Full Form Nagar Palika

CMO Full Form नगर पालिका- Chief Municipal Officer होता है.

Nagar Palika EO Salary

नगर पालिका EO सैलरी 15,600 से 40,100 रूपये प्रतिमाह होती हैं. इस पद में ग्रेड के साथ 5,400 रूपये मिलते हैं.

Nagar Palika CMO Salary

नगर पालिका CMO Salary 40,500 से 69,000 प्रतिमाह रूपये तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Nagar Palika CMO Kaise Bane पसंद आई.

तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *