इलेक्ट्रॉनिक का बिज़नेस एक प्रॉफिट वाला बिज़नेस होता हैं जिसमे नयी-नयी चीजे आती रहती है और इस बिज़नेस में विकास के साथ-साथ प्रॉफिट भी बढ़ता रहता है. इलेक्ट्रॉनिक के हर प्रोडक्ट पर आपको प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा मिल जाता है.
यदि आप भी अपना इलेक्ट्रिक का बिज़नेस खोलने की सोच रहे है तो यह बहुत ही फायदेमंद सौदा हो सकता है. इसके लिए आपको इस बिज़नेस से जुडी सारी चीजे पता होना चाहिए. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. यदि आप मार्किट एरिया या जहा पर ज्यादा लोग आते जाते है उस जगह शुरू करते है तो आपको बहुत ही जल्दी प्रॉफिट मिलना शुरू हो जाता है.

तो चलिए इलेक्ट्रॉनिक के बिज़नेस से जुडी सारी चीजे विस्तार में जानते है.
प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
- Electric Business Kaise Kare
- Electric Business Ke Liye Location Kaise Select Kare
- Electric Business Ke Liye Jaruri Documents
- Electric Business Ke Liye Licence
- Electric Business Me Kitna Kharcha Aata Hai
- Electric Business Me Kitna Profit Hota Hai
- Electric Business Ke Liye Loan Kaise Milega
- Electric Business Ki Marketing Kaise Kare
- Electric Business Ke Liye Website Kaise Banaye
- Electric Business Ke Liye Products Kaha Se Kharide
- Electrical Items Name List
- Electric Business – FAQs
Electric Business Kaise Kare
इलेक्ट्रिक का बिज़नेस करने के लिए आपके पास जगह और इन्वेस्टमेंट होना जरुरी होता है. यदि आपके पास जगह और इन्वेस्टमेंट है तो आप छोटे लेवल से भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है.
यदि आप बड़े लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके पास जगह और पैसे के साथ-साथ लाइसेंस, डाक्यूमेंट्स, Gst नंबर और कुछ वर्कर और एम्प्लोयी की जरुरत भी होती है. आप अपने बिज़नेस के लिए लोन भी ले सकते है.
कई तरह के सरकारी और प्राइवेट बैंक भी आजकल बिज़नेस के लिए लोन दे देते है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना द्वारा भी हर प्रकार के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है.
- Medicine Ka Business Kaise Kare – मेडिसिन का बिज़नस कैसे शुरू करे
- होलसेल का बिज़नस कैसे करे | Top 30 Whole sale Business in Hind
Electric Business Ke Liye Location Kaise Select Kare
इलेक्ट्रिक के बिज़नेस से यदि आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने बिज़नेस को किसी बड़े शहर के बाजार जहा लोगो की संख्या अधिक रहती है वहीँ शुरू करें. मार्किट एरिया में बिज़नेस करने का फायदा यह है की आपको ज्यादा कस्टमर मिलने के चांस होते है और आप ज्यादा कमाई कर पाते है.
Electric Business Ke Liye Jaruri Documents
इलेक्ट्रिक का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है :
- ID Proof : Aadhar, Pan, Voter
- Address Proof : Ration Card, Electricity Bill
- Bank Account Details
- Photo
- Phone Number, Email
- TIN No. and Gst Number
- Lease Agreement or Property Document
- NOC
- Koyle Ka Business Kaise Kare – कोयला कैसे ख़रीदे और बैचे
- Jewellery Ka Business Kaise Kare – ज्वेलरी का बिज़नस कैसे शुरू करे
Electric Business Ke Liye Licence
किसी भी तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना बहुत जरुरी होता है बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का बिज़नेस इलीगल माना जाता है. आपके पास अपने बिज़नेस के लिए कुछ जरुरी लाइसेंस होना जरुरी है :
- GST Registraion Number
- ISO License
- Trade License
- MSME Registarion
- BIS Certification
- Land Registarion
Electric Business Me Kitna Kharcha Aata Hai
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगने वाला खर्चा बताना थोड़ा मुश्किल है क्योकि आप अपने इस बिज़नेस में किस तरह के प्रोडक्ट्स को रखना चाहते है, किस लेवल से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है यह बाते जरुरी है. क्योकि इस बिज़नेस में आने वाला खर्च प्रोडक्ट्स के टाइप पर भी निर्भर करता है.
इसके अलावा सभी तरह के प्रोडक्ट्स की कम्पनिया और उनकी कीमते भी अलग-अलग है. यदि आप छोटे लेवल से शुरू करना चाहते है तो इसमें 20 से 25 लाख रुपये तक का भी खर्च आ सकता है. लोकेशन और प्रोडक्ट्स के आधार पर यह कीमते कम ज्यादा भी हो सकती है.
Electric Business Me Kitna Profit Hota Hai
इलेक्ट्रिक के बिज़नेस में प्रॉफिट प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है. आपने किस तरह का प्रोडक्ट बेचा और उस पर कितना प्रॉफिट मिला है. सभी तरह के प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन भी अलग-अलग होता है. प्रोडक्ट की मार्किट में डिमांड और आप कितने अधिक प्रोडक्ट बेच रहे है उसे भी आपको अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है.
इसमें आप उस प्रोडक्ट से जिसकी डिमांड अधिक है उससे 15 से 20 फीसदी प्रॉफिट कमा सकते है. इस बिज़नेस में आप 15000 से लेकर 50,000 रुपये महीना तक भी कमा सकते है.
Electric Business Ke Liye Loan Kaise Milega
हमारे देश में भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी तरह के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए बैंको से लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कहा है. आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक से अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है.
इसके अलावा हमारी सरकार द्वारा भी नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चलाई जा रही है जिसमे आपको अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन दिया जाता है.
Electric Business Ki Marketing Kaise Kare
किसी भी तरह के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर तरीका उसकी मार्केटिंग करना होता है जितनी ज्यादा आपके बिज़नेस की मार्केटिंग होगी, उतने ही अधिक आपको आर्डर मिलने के चांस रहते है जिससे आप कमाई भी ज्यादा कर पाते है.
आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते है एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल भी कर सकते है. इसमें आप अपने प्रोडक्ट की फोटो और उसकी डिटेल्स को सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, पिंटरेस्ट, ट्विटर, जस्टडायल आदि पर शेयर कर सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट्स अधिक लोगो तक पहुंच पाएंगे और आपका बिज़नेस और भी बढ़ सकता है.
आप वेबसाइट बनवाकर भी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन के द्वारा बेचकर कमाई कर सकते है.
- अपने बिज़नस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाये | Instagram Profile
- अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये | Create Business Facebook Page
- अपने बिज़नस की ट्विटर प्रोफाइल कैसे बनाये | Create Twitter Profile
Electric Business Ke Liye Website Kaise Banaye
अपने किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए आप वेबसाइट भी बनवा सकते है. आपकी वेबसाइट के द्वारा भी आपको काफी अधिक आर्डर मिल सकते है और आपके बिज़नेस के साथ-साथ कमाई भी बढ़ सकती है.
Website बनवाने के लिए आप किसी भी वेब डेवलपर की मदद ले सकते है वह आपकी जरुरत के मुताबिक आपको वेबसाइट बना कर दे देता है और आपसे उसके बदले कुछ चार्ज भी लेता है.
Electric Business Ke Liye Products Kaha Se Kharide
अपने बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप अपने शहर के होलसेल मार्किट से खरीद सकते है यहाँ से आपको कम कीमत पर प्रोडक्ट मिल जाते है जिसे बेचकर आप प्रॉफिट कमा सकते है.
यदि आप किसी गाँव में अपना बिज़नेस करना चाहते है तो आप अपने बिज़नेस के लिए अपने आस पास के बड़े शहरों के होलसेल मार्किट से सामान खरीद सकते है.
Electrical Items Name List
इलेक्ट्रिक आइटम में कई तरह की चीजे आती है जिनकी कीमते और प्रॉफिट मार्जिन भी अलग-अलग हो सकता है. इलेक्ट्रिक बिज़नेस में कई प्रकार के लाखो प्रोडक्ट्स होते है जिनमे से हम कुछ मुख्य और जरुरी चीजों के नाम बता रहे है :
- TV
- Mobile & Accessories
- Computer & Computer Parts
- Laptop
- Camera
- Music Devices
- Lighting Item
- Cooler
- Fridge
- AC
- Fan (Cieling fan, Table Fan)
- Mixture & Grainder
- Washing Machine
- Hair Dryer, Hair Straitner
- Watches
- Data Stroage Devices
- Wire
- Electric Bord, Switch and Plug
- Tubelight, Bulb
- Game Accessories etc.
- गाड़ी का बिजनेस क्या है – Gadi का बिजनेस कैसे करे पूरी जानकारी
- Plywood का Business कैसे करे – Plywood कैसे बनता है
Electric Business – FAQs
इलेक्ट्रॉनिक बिज़नेस में प्रयोग होने वाले सामान की लिस्ट और इस बिज़नेस की जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी है.
यदि आप किसी बड़े शहर और मार्किट में बड़े लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते थे तो आपको लाइसेंस लेना बहुत जरुरी होता है. वहीँ अगर आप किसी छोटे शहर में या छोटी दुकान खोलकर अपना बिज़नेस करना चाहते है तो आप बिना लाइसेंस के भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है.
आज इस पोस्ट में आपने जाना की Electric Business Kaise Kare, इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स, लाइसेंस और मार्केटिंग कैसे करे.
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी, अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply