Cardiologist कैसे बने, क्या होता है,Salary,Course,Qualification,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Cardiologist कैसे बने और Cardio कैसे करते हैं की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Cardiologist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Cardiologist क्या होता है, Cardio बनने के लिए क्या करे, Cardiologist का मतलब क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Cardiologist कैसे बने पढ़ने से.

Cardiologist Kya Hota Hai

Cardiology चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा शब्द है. Cardiologist डॉक्टर ह्रदय सम्बंधित बीमारियों का इलाज करता है. Cardiologist के अंतर्गत Heart Surgery से लेकर Medicine इत्यादि शामिल होता है.

एक Cardiologist हृदय की छोटी से छोटी बीमारी का विशेषज्ञ होता है. दिल से जुड़ी सभी बीमारयों का Specialist डॉक्टर है जो  हार्टअटैक जैसी बीमारी का इलाज करता है.  Cardiologist को डॉक्टर को Cardiologist Surgeon भी कहते हैं.

Cardiologist Kaise Bane

Cardiologist बनने के लिए आपको MBBS डिग्री से ग्रेजुएशन Qualify करना होता है. MBBS के बाद आपको MD से Post Graduation करना होता है MD पास करने के बाद Cardiologist से DM करना अनिवार्य होता है.

इस कोर्स में आपको Cardiologist के बारे में Advance और Deep Information दी जाती है इसके बाद ही आप एक Cardiologist बन सकते हैं. Cardiologist बनने के Steps इस प्रकार हैं:

1. बायोलॉजी से 12th पास करें: Cardiologist बनने के लिए Candidate को 12th बायोलॉजी Stream से पास करना जरुरी है. 12th में आपके कम से कम 65% से 70% अंक होने चाहिए.

2. MBBS डिग्री से ग्रेजुएशन पूर्ण करें: इसके बाद आपको Medical Line में जाने के लिए MBBS से Bachelor डिग्री पास करना जरुरी है. MBBS में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको NEET Entrance Exam को Qualify करना होता है. 12th के साथ ही आप NEET एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET Qualify करने से आपको किसी भी Medical कॉलेज में प्रवेश जल्दी मिल जाता है. यदि आप NEET एग्जाम पास कर लेते है तो आप MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं. MBBS एक Bachelor डिग्री कोर्स है यह 5 साल तक का होता है.

डिग्री कोर्से Complete करने के बाद 1 साल की Internship करना जरुरी है, इसके बाद ही आप डॉक्टर बन सकते हैं.

3. MD से पोस्ट ग्रेजुएशन पूर्ण करें: MBBS डिग्री के साथ 1 साल की Internship पूरी होने के बाद आप MD से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. MD में एडमिशन के लिए एक Entrance Test Qualify करना होता है. यह 3 साल का Master डिग्री कोर्स है.

Cardiologist या फिर किसी विषय में Specialist डॉक्टर बनने के लिए MD से Master’s करना आवश्यक होता है. Doctor of Medicine को MD के नाम से जाना जाता है.

MD में आपको किसी एक Special Subject को चुनना होता और उसकी पूर्ण पढाई करनी होती है. MD में आपको चुने गए Cardiologist विषय के बारे में Details से अध्ययन कराया जाता है.

4. Cardiology विषय से DM पूर्ण करें: MD से Master Complete करने के बाद आपको Cardiology विषय में Doctorate of Medicine कोर्स करना होता है. इस कोर्स के लिए Diploma कोर्स भी उपलब्ध होते हैं. यह कोर्स 3 साल तक का होता है.

इस कोर्स में आपको Cardiologist के बारे में Advance एवं Deep Information का Knowledge का प्रशिक्षण दिया जाता है. कोर्स Complete होने के बाद आप एक Cardiologist Specialist बन जाते हैं.

Cardio Kaise Karte Hain

Cardio का मतलब व्यायाम के रूप में ह्रदय की गति को बढ़ाना. आप किसी व्यायाम करके भी Cardio कर सकते हैं. उदाहरण के लिए एक मिनिट में जितना संभव हो सके तेज रस्सी कूद सकते हैं. इसके बाद 20 से 30 मिनिट आराम करें ऐसा करने से Calorie Burn करने में मदद मिलती है.

Cardiologist Banne Ke Liye Kya Kare

1. बायोलॉजी विषय से 12th पास करें.

2. 12th कम से कम 55 से 60% अंकों से पास होना जरुरी है.

3. MBBS में एडमिशन के लिए Entrance एग्जाम NEET Qualify करना जरुरी है.

4. इसके बाद ही आप MBBS की पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं.

5. MBBS से Bachelor डिग्री Complete करें.

6. MBBS करने के बाद आपको MD से Master डिग्री Complete करना होता है.

7. MD कोर्स में आपको किसी एक विषय का चयन करना जरुरी होता है.

8. MD के बाद आपको Cardiology विषय में Doctorate of Medicine कोर्स करना होता है.

9. Cardiology विषय में DM कोर्स करने के बाद आप Cardiologist बन जाते हैं.

Cardiologist Matlab Kya Hota Hai

ह्रदय सम्बंधी बीमारियाँ के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर को Cardiologist कहते हैं. जो Heart से सम्बंधी बीमारी के संकेतों जैसे- दिल की धड़कन की दर वृद्धि, अत्यधिक थकान, Cholesterol में वृद्धि, पसीना और बैचेनी, High Blood Pressure इत्यादि को पहचानने का कार्य करना Cardiologist डॉक्टर का काम होता है.

Cardiologist Surgeon Kaise Bane

1. बायोलॉजी विषय से 12th पास करें.

2. 12th बायोलॉजी से कम से कम 65% से 70% अंकों से पास होना जरुरी है.

3. बायोलॉजी विषय से 12th करने के बाद MBBS से Bachelor डिग्री Complete करें.

4. MBBS Complete करने के बाद आपको 1 साल की Internship करना जरुरी होता हैं.

5. Bachelor डिग्री कोर्स के बाद MD कोर्स से Master Complete करें.

6. MD कोर्स में आपको किसी एक विषय का चयन करना जरुरी होता है.

7. MD के बाद आपको Cardiology विषय में Doctorate of Medicine कोर्स करना होता है.

8. Cardiology विषय में DM कोर्स करने के बाद आप Cardiologist Surgeon बन सकते हैं.

9. DM कोर्स के लिए आप Diploma कोर्स भी कर सकते हैं.

Heart Doctor Kaise Bane

Heart Doctor कैसे बने के लिए दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

Cardiologist Kon Hote H

Cardiologist ह्रदय रोग विशेषज्ञ होता है.

Cardiologist Ka Matlab

Cardiologist एक हृदय रोग विशेषज्ञ होता है.

Cardiologist Ki Salary

Cardiologist की सैलरी 1 लाख से 2 लाख रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Cardiologist per Month Salary

Cardiologist per Month Salary: 85,335 से 87,568 रूपये तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Cardiologist Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *