Bike से पैसे कैसे कमाए, मोटरसाइकिल से पैसे कमाने के Top 5 तरीके,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आपके पास भी कोई पुरानी Bike, Scooty इत्यादि है जो आपके घर में पड़ी रहती है? क्या आप भी उस Bike से पैसे कमाना चाहते है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Bike से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Bike से पैसे कमाने के कुछ अनोखे तरीके बताएंगे जिससे जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. जैसे की: बाइक किराये पर देकर पैसे कैसे कमाए, Rapido से पैसे कैसे कमाए, Courior का काम करके पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से Bike Se Paise Kaise Kamaye और Bike Se Paise Kamane Ke Liye Documents पढ़ने से…

Bike Se Paise Kaise Kamaye

Bike से पैसे कमाने के Top 8 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Bike से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. Rapido Bike से पैसे कमाए

यदि आपके पास अपनी खुद की बाइक है तो आप अपनी बाइक को Rapido पर Register कर पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी बाइक के जरिए लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर छोड़कर बदले में उनसे पैसे कमा सकते हैं. रैपिडो पर बाइक को Register करने के लिए आपके पास जरुरी Documents जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, RC, आधार Card, Pan  Card होना चाहिए.

ध्यान रहें यह Documents जिसके नाम से गाड़ी है उसी के नाम से होने चाहिए. इसके बाद आपको Rapido Captain एप्प को डाउनलोड करके आपको उस App में Register करना होता है. Registration के समय आपसे पूछी गई सभी Information और बैंक Details को भरना जरूरी है.

रजिस्ट्रेशन के बाद आपके पास  लोगों की Ride Bookings आना शुरू हो जाती है. इस तरह आप काम करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप हर दिन 8 से 9 घंटा भी काम करते हैं, तो आप इसके जरिए महीने के ₹15,000 से ₹20,000 कमा सकते हैं.

2. बाइक किराए पर देकर पैसा कमाए

बहुत सारे लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए लोगों से बाइक किराए पर लेते हैं. अगर आपके पास भी किसी Tourist Place, State, City में खुद की Bike है. तो आप अपनी बाइक को किराये पे देकर पैसे कमा सकते हैं.

आप कई सारी डिलीवरी Service करने वाली कंपनियाँ है जहाँ पर लोगों को बाइक की आवश्यकता होती है, वहां अपनी बाइक किराए पर देकर पैसे कमा सकते हैं. ध्यान रहें आप जिसको भी बाइक किराए पर देते हैं, आपके पास उस व्यक्ति की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

यहाँ आपके Bike की जिम्मेदारी आपके हाथ में होती है. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

3. Delivery Boy बनाकर पैसा कमाए

यदि आपके पास अपनी बाइक है तो आप डिलीवरी बॉय का काम कर पैसे कमा सकते हैं. आप ऐसी किसी भी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं जो आर्डर पंहुचाने का काम करती है. जैसे की: Amazon, Flipkart, Zomato इत्यादि.

आप इनमें से किसी भी कंपनी में Delivery बॉय का काम कर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप कंपनी की Official Website या इनके एप्लीकेशन का उपयोग करके संपर्क कर सकते हैं.

4. Courier Deliver करके पैसे कमाए

आप अपनी बाइक की मदद से कूरियर डिलीवर करने का काम कर सकते है. इसके लिए आप किसी भी Courier Delivery कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद आप उनके दिए गए पार्सल को Deliver कर पैसे कमा सकते हैं. जैसे की: Blue Dart Express, DTDC, DHL, Fedex Express इत्यदि.

आप अपने नजदीक की किसी भी कूरियर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक बाइक एवं इसके सभी डाक्यूमेंट्स और लाइसेंस होना अनिवार्य है.

5. अख़बार/ दूध बेचकर पैसे कमाए

आप अपनी बाइक के जरिए अख़बार/ दूध बेचने का काम कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी Newspaper Agency/ Dairy Shop से कांटेक्ट करके न्यूज़ पेपर एवं दूध बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आप यह काम सुबह के समय आप 2 से 3 घंटे भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके जरिए आप अपने Free Time में महीने के कम से कम ₹4 से ₹5 हजार तक कमा सकते हैं.

6. लिफ्ट देकर पैसे कमाए

अगर आप कॉलेज में पढ़ाई करते हैं या किसी ऑफिस में काम करते है तो ऐसे में हर दिन आपका कॉलेज या ऑफिस जाना तय होता है. आप हर दिन रास्ते में पैदल जाने वाले लोगों को लिफ्ट देकर पैसे कमा सकते हैं. आप उन लोगों से रोज के 40 से 60 रूपये ले सकते हैं.

इस तरह आप महीने के कम से कम ₹1,200 से ₹2,000 तक आसानी से कमा सकते हैं.

7. Marketing करके पैसे कमाए

यदि आपके पास अपनी खुद की बाइक है, तो आप Marketing Company में सेल्स की जॉब कर पैसे कमा सकते हैं. सेल्स की जॉब में आपको फील्ड पर जाना होता है. जहाँ आपको कंपनी की Services या Products को ग्राहकों के पास जाकर समझना और सेल करना होता है.

यदि आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को Target ज्यादा बेच लेते हैं, तो आपको कमीशन और Extra पैसे भी मिलते हैं.

8. Ola बाइक से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास एक बाइक है तो आप अपनी बाइक को ओला कंपनी में Register कर सकते है. इसके जरिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास जरूरी Documents जैसे: RC, बाइक Insurance, Driving License, आधार कार्ड, Pan कार्ड होना अनिवार्य है.

ओला में बाइक Add करने के लिए आपको इसकी Partner Olacabs की Offical वेबसाइट में जाकर खुद को रजिस्टर करना होता है. जहाँ पर वेरिफिकेशन Process पूरी होने के बाद आपकी बाइक Add हो जाती है.

इसके बाद आप ओला बाइक की मदद से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान छोड़ने का काम करके पैसे कमा सकते हैं. इसके माध्यम से आप महीने के ₹15,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं.

Bike Se Paise Kamane Ke Liye Documents

  1. आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
  2. बाइक/मोटरसाइकिल/स्कूटी होना चाहिए.
  3. आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  4. Registration Certificate (RC)
  5. बाइक Insurance होना चाहिए.
  6. पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए.
  7. आपके पास दो हेलमेट होना चाहिए. (एक आपके लिए और जो यात्री आपके पीछे बैठेंगे उनके लिए)
  8. 10th/12th पास सर्टिफिकेट
  9. बैंक अकाउंट Details

Bike Se Kitna Kama Sakte Hain

बाइक की मदद से आप महीने के ₹5,000 से लेकर ₹20,000 रूपये तक कमा सकते हैं. यदि आप Rapido या OLA से जुड़कर दिन में 9 घंटे बाइक चलाते हैं तो आप महीने के 15,000 से 25,000 रुपये कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Bike Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *